छोटी सी जगह पर शुरू कर लो इस पौधे का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई – Plant Based Business Idea in India

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जो की पौधों से रिलेटेड है यानी की दोस्तों आपको पौधा उगाना होगा और उसे बेचकर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं तो दोस्तों वह पौधा है Bonsai Tree.

बोनसाई ट्री एक ऐसा पौधा है जो की 2 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक में बिकता है और ये इसलिए इतना महंगा बिकता है क्योंकि इसे उगाने में बहुत ज्यादा समय लगता है यानी की कम से कम 1 साल का समय तो लगता ही हालांकि इससे ज्यादा भी समय लग सकता है जैसे की 2 साल, 3 साल लेकिन कम से कम 1 साल का समय तो लगता ही है और दोस्तों इसका डिजाइन जितना अच्छा होता है, जितना ही यह अट्रैक्टिव दिखता है उतना ही महंगे दाम में बिकता है इसलिए दोस्तों अगर आप बोनसाई ट्री का बिजनेस करते हैं तो इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों अगर आप सोच रहें हैं की बोनसाई ट्री को उगाने में तो 1 साल लग जाएगा यानी की आपको कमाई भी 1 साल बाद ही होगा तो दोस्तों ऐसा नहीं है इस बिजनेस से आप पहले ही महीने से पैसे कमा सकते हैं और ये कैसे हो पाएगा इसके बारे में आपको आगे जानने को मिलेगा तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

दोस्तों बोनसाई शब्द ओरिजिनेटेड है जापान से जिसका मतलब होता है बौने पौधे यानि ये होते तो पौधे हैं लेकिन दिखते पेड़ जैसे ही है और दोस्तों आप खुद जानते होंगे की आजकल लोग अपने घरों को, ऑफिसों को बहुत अच्छे से डेकोरेट करना पसंद करते हैं और उसके लिए बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करते हैं तो दोस्तों बोनसाई ट्री का इस्तेमाल घरों को और ऑफिसों को डेकोरेट करने के लिए ही किया जाता है क्योंकि ये पौधे पेड़ जैसे ही काम करते हैं हालांकि फल नहीं देते हैं लेकिन पेड़ की तरह ही काम करते हैं जैसे की ऑक्सीजन देना, नए पत्ते  लगना, हरियाली दिखना और साइज में भी छोटे रहते हैं  जिसके वजह से इन पौधों को घर में तथा ऑफिसों में रखा जाता है ताकि हरियाली बने रहे और यही कारण है की लोग इन पौधों को महंगे से महंगे दामों में भी खरीदते हैं और अपने घरों तथा ऑफिसों को डेकोरेट करते हैं। 

इस तरह उगाएं बोनसाई ट्री

बोन्साई पौधा उगाने के लिए, एक उपयुक्त पेड़ की प्रजाति और एक उथला, अच्छी जल निकासी वाला गमला चुनें। इसके आकार को नियंत्रित करने के लिए जड़ों और शाखाओं को काटें। विशेष बोन्साई मिट्टी का उपयोग करें और बढ़ते मौसम के दौरान खाद डालें। सुनिश्चित करें कि इसे अपनी प्रजाति के लिए सही मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिले। जब ऊपरी मिट्टी थोड़ी सूखी लगे तो अच्छी तरह से पानी दें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें। वांछित आकृति और आकार बनाए रखने के लिए नियमित रूप से छँटाई करें, और आकार देने के लिए तार की शाखाओं की धीरे से छँटाई करें। कीटों और बीमारियों पर नज़र रखें। बोन्साई उगाने के लिए धैर्य और समर्पण की आवश्यकता होती है क्योंकि यह एक कला है जो समय के साथ विकसित होती है।

इस तरह शुरू करें बोनसाई ट्री का बिजनेस 

दोस्तों बोनसाई ट्री का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं, सबसे पहला तरीका है आप खुद बोनसाई ट्री को उगा सकते हैं हालांकि इस प्रोसेस में बहुत ज्यादा टाइम लगता है लेकिन इसमें आपको प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा मिलेगा। दूसरा तरीका है आपको ऐसे लोगों को खोजना होगा जो बोनसाई ट्री को उगाते हैं उनसे आप बोनसाई ट्री को खरीद सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसमें आपको प्रॉफिट मार्जिन कम मिलेगा लेकिन इसका एक फायदा ये भी है की इसमें आप पहले ही महीने से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब इन तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा कर लेते हैं ताकी जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उस तरीके पर आप काम कर सकते हैं।

पहला तरीका : दोस्तों अगर आप खुद से बोनसाई ट्री उगाजर बेचना चाहते हैं तो आपके पास जमीन होना चाहिए जहां पर आप बोनसाई ट्री के पौधों को उगाएंगे जो की 3-3 महीने के अंतराल में बोनसाई ट्री का रोपण करना होगा, क्योंकि मान लीजिए अगर आप सिर्फ एक बार बोनसाई ट्री का रोपड़ कर देते हैं तो उसे आप 1 साल बाद बेच देंगे और आपको सिर्फ एक बार ही कमाई होगी लेकिन अगर आप चाहते हैं की एक साल बाद आपको हर महीने कमाई होती रहे तो शुरू से ही आपको 3-3 महीने के अंतराल में बोनसाई ट्री का रोपड़ करना होगा ताकि एक महीने का पौधा बिक जाने के बाद आपका तीसरे महीने का पौधा तैयार हो जाए और इस तरह से आप हर महीने पैसे कमा पाएंगे और मान लीजिए आप 200 रुपए का पौधा लगाते हैं तो एक साल बाद आप उसे 2 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक में बेच सकते हैं।

दूसरा तरीका : दोस्तों बोनसाई ट्री को उगाने में कम से कम एक साल का समय लग जाता है और अगर आप पहले ही महीने से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको नर्सरी से बोनसाई ट्री खरीदना होगा और उसे अपने आस पास के एरिया में बेचना होगा हालांकि दोस्तों इसमें आपको प्रॉफिट मार्जिन बहुत कम मिलेगा लेकिन इस तरह से आप पहले ही दिन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, मान लीजिए अगर आप नर्शरी से 1 हजार रुपए में पौधा लाते तो उसे आप 2 हजार रुपए में बेच सकते हैं। 

तो दोस्तों ये था 2 तरीका जिससे आप बोनसाई ट्री का बिजनेस कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।