दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसे शुरू करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं तो दोस्तों वह बिजनेस है Bouffant Cap बनाकर बेचने का बिजनेस, अगर आप नहीं जानते बफ़ैंट कैप क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की बफ़ैंट कैप एक प्रकार का डिस्पोजेबल हेड कवर है इसको मेडिकल कैप भी बोलते हैं, आपने जरूर डॉक्टरों को इस तरह की कैप को पहनते देखा होगा, इस कैप को इसलिए पहना जाता है ताकि सिर के बाल ना झड़े और साफ सुथरा वातावरण बने रहे और डॉक्टर इस कैप को किसी मरीज की ऑपरेशन करते दौरान जरूर पहनते हैं ताकि उस दौरान उनके बाल ना झड़े, इसके अलावा और भी कई इंडस्ट्री में इसका उपयोग किया जाता है, जैसे की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में, मेडिकल इंडस्ट्री में, हेल्थकेयर इंडस्ट्री में, फूड इंडस्ट्री में तथा होटल और रेस्टोरेंट के जो सेफ या कुक होते हैं वो भी इस कैप को पहनते हैं ताकि खाना बनाते समय उनके बाल खाना में ना गिरे, और दोस्तों यह कैप रियूजेबल नहीं होता है यानी की एक बार इसका इस्तेमाल होने के बाद इसे फेंक दिया जाता है जिसके वजह से इसे बार बार खरीदना पड़ता है और यही वजह है की इसका डिमांड हमेशा बना रहता है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो Bouffant Cap बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी दूंगा की कैसे आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं, किन किन चीजों की जरूरत होगी, कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
बफ़ैंट कैप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल : बफ़ैंट कैप बनाने के लिए आपको सिर्फ दो ही प्रकार का रॉ मेटेरियल खरीदना होगा पहला है Non Woven Fabrics यह एक किलो 100 रुपए का पड़ता है और दूसरा है Elastic Tape यह एक मीटर 0.25 रुपए का पड़ता है यानी की 1 रुपए में आपको 4 मीटर इलास्टिक टेप मिल जाएगा।
मशीन : आपको एक Bouffant Cap Making Machine खरीदना होगा, जो की आपको 4 लाख रुपए से 8 लाख रुपए के बीच में मिल जाएगा, आप इसे अपने बजट और एक दिन में कितना प्रोडक्शन करना चाहते हैं उसके हिसाब से खरीद सकते हैं।
जगह : आपके पास कम से कम 400 से 500 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए, अगर आपके पास इतना जगह नही है तो आप रेंट में भी जगह ले सकते हैं।
एम्प्लॉय : आपको कम से कम 2 एम्प्लॉय तो रखने ही होंगे, हालांकि जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो आप और लोगों को भी हायर कर सकते हैं।
इस तरह बनाएं बफ़ैंट कैप
बफ़ैंट कैप बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले Non Woven Fabrics और Elastic Tape के बंडल को बफ़ैंट कैप मेकिन मशीन में रखना है और दोनों को फिट कर देना है जिससे ऑटोमैटिक ही यह मशीन Non Woven Fabrics और Elastic Tape को जोड़कर एक फ्लेक्सिबल बफ़ैंट कैप बना देगा और उसे कट करके बाहर देगा जिन्हे आप पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं। दोस्तों बफ़ैंट कैप मेकिन मशीन की मदद से बफ़ैंट कैप बनाना बहुत आसान है, आप जहां से भी यह मशीन खरीदेंगे वहां से आप इसे चलाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। यह मशीन आपको Indiamart वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
बफ़ैंट कैप मेकिन मशीन खरीदने के लिए आपको 4.5 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा 10 हजार रुपए जगह को सेटअप करने तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों में लग जाएगा और दोस्तों अगर आपके पास खुद का जगह होगा तो इसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और अगर आपके पास जगह नहीं होगा तो आपको रेंट पर लेना होगा अगर 15 हजार रुपए महीने के हिसाब से जगह रेंट पर लेते हैं तो आपको तीन महीने का डिपोजिट जमा करना होगा यानी की 45 हजार रुपए, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5 से 5.5 लाख रुपए तक लग जाएगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक बफ़ैंट कैप बनाने के लिए 0.25 रुपए का कॉस्ट पड़ता है और इसका मार्केट प्राइस 0.50 रुपए से 1 रुपए तक रहता है, पर मान लीजिए अगर आप इसे 0.35 रुपए में भी बेचते हैं तो एक बफ़ैंट कैप पर आपको 0.10 रुपए का प्रॉफिट होगा यानी की 10 बफ़ैंट कैप पर 1 रुपए का प्रॉफिट होगा और दोस्तों जो मैने आपको मशीन बताया है उसकी मदद से आप एक घंटे में 15 हजार बफ़ैंट कैप बना सकते हैं और एक दिन में अगर आप 6 घंटे भी काम करते हैं तो दिनभर में 90 हजार बफ़ैंट कैप बना सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 90,000×0.10=9,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 2,70,000 रुपए, जिसमें से अगर आप 70 हजार रुपए रॉ मेटेरियल, एम्प्लॉय सैलरी और बिजली बिल का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 2 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।