दोस्तों कैसा हो अगर मैं आपको ऐसे Small Business Idea के बारे में बताऊं जिसके अंदर आप कचरे से कोई यूजफुल प्रोडक्ट बना पाएं और उसे मार्केट में बेंचकर पैसा कमा पाएं, जी हां दोस्तों वह है टेट्रापैक, टेट्रापैक कचरे को आप दुबारा इस्तेमाल करके इससे कई सारे प्रोडक्ट बना सकते हैं और उन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
टेट्रापैक तीन चीजों से मिलकर बना होता है पहला है प्लास्टिक, दूसरा है कागज और तीसरा है एल्युमिनियम, टेट्रापैक में आमतौर पर दूध या जूस बेंचे जाते हैं और इसका इस्तेमाल होने के बाद इसे फेंक दिया जाता है और आपको पता ही होगा की प्लास्टिक का कचरा हमारे वातावरण को कितना नुकसान पहुंचाता है क्योंकि इसे डिकॉम्पोस होने में 200 से 400 साल लग जाते हैं, इसलिए इसका ऑल्टरनेटिव के रूप में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो गया है और यही कारण है की अब कुछ लोग टेट्रापैक कचरे से प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचने लगे हैं जिससे न केवल प्लास्टिक के कचरे से वातावरण की सुरक्षा हो रही है बल्कि इससे पैसे भी कमा रहें हैं और कई देशों में तो यह एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल भी बन चुका है।
टेट्रापैक से कई सारे प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं जैसे की ईंटे, रूफ टॉप की सीटें इत्यादि ऐसे कई प्रोडक्ट बना सकते हो लेकिन आज इस आर्टिकल में मैं आपको टेट्रा पैक से ईंटे बनाने के बारे में बताऊंगा की कैसे आप टेट्रा पैक कचरे से ईंटे बना सकते हो और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों जो नॉर्मल ईंटे होती है उनकी लाइफ ज्यादा से ज्यादा 100 साल तक की होती है उसके बाद वे कमजोर पड़ने लगते हैं और खराब हो जाते हैं लेकिन जो प्लास्टिक की ईंटे होती है उनकी लाइफ 200 साल से भी अधिक होती है क्योंकि आपको होता होगा की प्लास्टिक को डिकॉम्पोज होने में बहुत समय लगता है और यही कारण ही की लोग अब अपने घर को मजबूत रखने के लिए प्लास्टिक से बनें ईंटों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो की यह दर्शाता है की आने वाले दिनों में प्लास्टिक की ईंटों की बहुत मांग होगी इसलिए यदि आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं की Tetra Pack Business को शुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना निवेश करना पड़ेगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे।
टेट्रा पैक से ईंटे बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
Raw Material : रॉ मटेरियल आप अपने आसपास के होल सेल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर डायरेक्ट किसी कंपनी के फैक्टरी से मंगा सकते हैं जो टेट्रा पैक बनाती है,
जैसे की अमूल कंपनी।
Machine : टेट्रापैक से ईंटे बनाने के लिए आपको 5 मशीनों की जरूरत पड़ेगी 1. Hydro Populer Machine (Price – 1.5 Lakh), 2. Shredder Machine (Price – 1-1.5 Lakh), 3. Plastic Grinder Machine (Price – 2.5 Lakh), 4. Duex Stainless Steel Machine (Price – 5-6 Lakh), 5. Hydrolic Brick Making Machine (Price – 1.5-16 Lakh)
Place : इन पांचों मशीन को फिट करने के लिए आपको कम से कम 1000 से लेकर 1500 SQ.FT जमीन की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप इन मशीन को ऑपरेट करेंगे और इनसे ईंटे बनाने का काम करेंगे।
Employee : इस काम को करने के लिए आपको अपने साथ कम से कम 6 से 7 लोगों को रखना होगा जो की आपके साथ इन मशीन को चलाने में मदद करेंगे और ईंटे बनाने का काम करेंगे।
टेट्रा पैक से इस तरह बनाएं ईंटें
सबसे पहले टेट्रापैक रॉ मटेरियल को Hydro Populer Machine की मदद से एल्युमिनियम और प्लास्टिक को अलग करें, यह मशीन टेट्रापैक से एल्युमिनियम और प्लास्टिक को अलग कर देगी और प्लास्टिक को तीन बार फिल्टर करेगी जिससे प्लास्टिक मीडियम साइज के टुकड़ों में कट जाएगा।
अब प्लास्टिक के इन मीडियम साइज के टुकड़ों को Shredder Machine में डालें जिससे ये प्लास्टिक छोटे छोटे टुकड़ों में कट जाएगा।
अब प्लास्टिक के इन छोटे छोटे टुकड़ों को Grinder Machine में डालें जिससे ये प्लास्टिक के टुकड़े बिल्कुल बारीक छोटे पार्टिकल में पिस जाएंगे।
अब इस पिसे हुए प्लास्टिक को Duex Stainless Steel Machine में डालना है जिससे ये ईंटे बनाने लायक बन जाएगा।
फिर अब इसको Hydrolic Brick Making Machine में डालना है जिससे ये मशीन साइज के अनुसार ईंटे बना देगा, हालांकि यह मशीन पर निर्भर करता है की आपने कितना वाला मशीन लिया है, अगर आप 1.5 लाख वाला Hydrolic Brick Making Machine लेते हैं और 8 घंटे काम करते हैं तो इससे आप 1 हजार ईंटे बना पाएंगे वहीं अगर आप 15 लाख वाला मशीन लेते हैं तो इससे आप दिनभर में 10 से 15 हजार तक ईंटे बना सकते हैं, तो दोस्तों आप अपने बजट के अनुसार इस मशीन को खरीद सकते हैं।
इतना करना होगा निवेश
दोस्तों पांचों मशीन खरीदने में आपको कम से कम 10-12 Lakh रुपए लग तथा फैक्ट्री सेटअप करने में 1 से 2 लाख लग जाएगा यानी की इस बिजनेस में आपको कम से कम 15 लाख रुपए निवेश करना होगा।
इसके अलावा आपको वर्किंग कैपिटल भी लगेगी यानी की यदि आप एक एम्प्लॉय को 10 हजार महीने के हिसाब से रखते हैं तो 6 से 7 एम्प्लॉय के लिए हर महीने 60 से 70 हजार रुपए देने होंगे, साथ ही हर महीने बिजली बिल भी 20 हजार के आसपास आएगा और रॉ मटेरियल भी आपको हर महीने खरीदने होंगे जो की मार्केट में 15 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है यानी की यदि आप महीने में 20 क्विंटल भी 20 रुपए के हिसाब से खरीदते हैं तो इसमें आपको हर महीने लगभग 40,000 रुपए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस में आपको हर महीने लगभग 1 से 1.5 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
इतनी होगी कमाई
दोस्तों एक ईंट की कीमत लगभग 10 रुपए होती है ऐसे में यदि आप दिन का 1000 ईंटे भी बनाते हैं तो ये हो जाएगा 10,000 हजार रुपए और महीने का हो जाएगा 3 लाख रुपए, जिसमे से अगर आप 1 से 1.5 लाख रुपए (बिजली बिल, एम्प्लॉय सैलरी, मेकिंग कॉस्ट) निकाल दो 1 से 1.5 रुपए आपके पास नेट प्रॉफिट बचेगा, तो दोस्तों इस प्रकार से आप इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा सकते हैं हालांकि यह आपके मशीन पर भी निर्भर करता है की आपने कितने वाले मशीन लिया है और उसमे कितना ईंटे बना पाते हैं।
कंपनी को रजिस्टर जरूर कराएं
दोस्तों आप अपने कंपनी को रजिस्टर जरूर करा लें और साथ ही ट्रेड लाइसेंस भी ले लें क्योंकि आप ईंटे बेचने का काम कर रहें हैं इसके अलावा जब आपका टर्नओवर 20 लाख के उपर जाने लगे तो आपको GST रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा और साथ ही आप उद्यम रजिस्ट्रेशन भी जरूर करा लें ताकी सरकार की जो भी सब्सिडी मिलती है उसका फायदा भी आपको मिल सके।
तो दोस्तों ये थी Brick Making Small Business Idea जो की आप 15 लाख की इन्वेस्ट से शुरू कर सकते हैं और इससे हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।