दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको Capsule Hotel Business Idea के बारे में बताने वाला हूं और दोस्तों अगर आपको नही पता की कैप्सूल होटल क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की ये भी एक तरह का होटल ही है लेकिन ये नॉर्मल होटल की तुलना में बहुत छोटा होता है और इसमें बहुत छोटे छोटे रूम बने होते हैं जिनके अंदर आप सिर्फ लेटकर आराम कर सकते हैं या बैठ सकते हैं लेकिन इधर उधर चल नही सकते क्योंकि उतना जगह नही होता और अगर हम नॉर्मल होटल की बात करें तो उनमें लगभग 150 से 200 स्क्वायर फीट का रूम होता है जिसमे आराम करने के लिए बेड लगा होता है, अलग से बाथरूम-टॉयलेट होता है, टीवी लगा होता है, एसी पंखा लगा होता है, चलने-फिरने के लिए काफी जगह होता है और एक-दो लोग उस रूम में आराम से रुक सकते हैं लेकिन दोस्तों कैप्सूल होटल में ऐसा नहीं होता क्योंकि यह सिर्फ एक बेड के आकार का रूम होता जिसमे आप सिर्फ लेट कर या बैठ कर आराम कर सकते हैं।
Capsule Hotel Business Idea
आज के समय में ज्यादातर लोग कैप्सूल होटल में रुकना पसंद करते हैं क्योंकि मान लीजिए अगर आप रेलवे स्टेशन में है और आपका ट्रेन 4 घंटे लेट है तो आपके पास दो ही ऑप्शन होंगे या तो आप रेलवे स्टेशन में ही रहकर ट्रेन का इंतजार करें या फिर बाहर कोई होटल बुक कर लें लेकिन अगर आप होटल बुक करेंगे तो भले आप 4 घंटे रुकें लेकिन आपको पूरे एक दिन का पैसा देना पड़ जाएगा इसलिए दोस्तों ऐसे केस में कैप्सूल होटल बुक करना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है क्योंकि कैप्सूल होटल में सिर्फ घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज किया जाता है जितने घंटे भी आप रुकते हैं, मान लीजिए अगर आप होटल बुक कर लेते तो भले आप वहां चार घंटा रुके लेकिन आपको एक दिन का पैसा यानी की लगभग 1000-1500 रुपए देना पड़ जाता लेकिन वहीं आप कैप्सूल होटल में 200-300 रुपए देकर रुक सकते हैं।
दोस्तों मैं आपको बता दूं की कैप्सूल होटल का कॉन्सेप्ट जापान से आया है, दरअसल जापान के लोग जब किसी फैक्ट्री में काम करते थे तो उनका एक शिफ्ट खतम होने के बाद उनको दूसरा शिफ्ट ज्वाइन करना पड़ता था और अगर इस बीच वे आराम करने के लिए अपने घर जाते थे उनको आने जाने में समय लग जाता था और अच्छे से आराम करने को भी नही मिलता था तो इसी को देखते हुए जापान में कैप्सूल होटल का कॉन्सेप्ट निकाला गया ताकि वर्करों को एक शिफ्ट खतम होने के बाद आराम करने के लिए घर ना जाना पड़े और वे कैप्सूल होटल में ही कुछ घंटे आराम कर लें और फिर अपना दूसरा शिफ्ट ज्वाइन कर लें तो इस प्रकार से कैप्सूल होटल का कॉन्सेप्ट पूरे जापान में फैल गया और अब पूरी दुनिया में लोग इस कॉन्सेप्ट को फॉलो कर रहें हैं इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी इंडिया में किसी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या किसी टूरिस्ट प्लेस वाले जगहों पर कैप्सूल होटल ओपेन करके लोगों को वहां पर ठहरने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं और उनसे घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Capsule Hotel Business से इतना होगा कमाई
दोस्तों मान लीजिए अगर आपके पास 500 स्क्वायर फीट का जगह है और वहां पर आप कैप्सूल होटल बनाते हैं तो उसमें लगभग 8 से 10 छोटे छोटे कैप्सूल रूम बन जाएंगे जहां पर आप एक साथ 8 से 10 लोगों को रुका सकते हैं और घंटे के हिसाब से उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं, मान लीजिए आप एक घंटे का 100 रुपए चार्ज करते हैं और दिन का आपको 10 कस्टमर भी मिल जाता है जो दो-दो घंटे रुकते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 60,000 रुपए। हालांकि आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं, यहां पर मैने आपको उदाहरण के तौर पर बताया है।
तो दोस्तों ये थी Capsule Hotel Business Idea जिसे आप इंडिया में शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।