दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप महीने का 1 से 1.5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं जी हां दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है सीमेंट की ईंटे बनाकर बेचने का बिजनेस, आजकल सीमेंट की ईंटों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि सीमेंट से बनी ईंटे, मिट्टी से बने ईंटों की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होता है और इसको बनाने में ज्यादा प्रदूषण भी नही फैलता, आप खुद जानते होंगे की मिट्टी की ईंट बनाने के लिए उन्हें भट्टी में पकाना पड़ता है जिसके वजह से वायु प्रदूषण भी बहुत ज्यादा होता है जो की हमारे वातावरण को नुकसान करता है लेकिन सीमेंट की ईंटे बनाने के लिए इन्हें पकाना नहीं पड़ता है और ये जल्दी बनकर भी तैयार हो जाते हैं, तो दोस्तों आप भी सीमेंट की ईंटे बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको सारी जानकारी दूंगा की सीमेंट की ईंटे कैसे बनाया जाता है, इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे।
सीमेंट की ईंटे बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों सीमेंट की ईंटे बनाने के लिए आपको तीन प्रकार की रॉ मेटेरियल की जरूरत होगी पहला है Concrete Dust, दूसरा है Flyash Powder और तीसरा है Cement इसके अलावा आपको सीमेंट की ईंट बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी और अपने साथ कुछ वर्कर को भी रखना होगा जिनसे आप ईंटे बनयांगे, उन्हे आप सैलरी देकर रख सकते हैं।
इस तरह बनाएं सीमेंट की ईंटे
दोस्तों सीमेंट की ईंटे बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Concrete Dust, Flyash Powder और Cement को एक साथ मिक्स करके रॉ मटेरियल बना लेना है फिर इसके बाद ईंटे बनाने वाली मशीन के अंदर एक प्लाईवुड को रखना है और ऊपर से रॉ मटेरियल को डालकर मशीन की हैंड को प्रेस करना है जिससे ईंटे बनकर तैयार हो जाएगा जिन्हे निकाल कर आप बाहर रख सकते हैं और बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए इतना करना होगा निवेश
दोस्तों सीमेंट की ईंटे बनाने वाली मशीन आपको 50-60 हजार रुपए में मिल जाएगा, इसके अलावा आप 3 वर्कर को सैलरी देकर रख सकते हैं अगर एक व्यक्ति को आप 10 हजार महीने के हिसाब से रखेंगे 3 व्यक्ति के लिए 30 हजार रुपए लग जाएगा और आपको रॉ मेटेरियल भी खरीदना होगा मान लीजिए एक महीने के लिए आपको लगभग 1 लाख रुपए का मेटेरियल खरीदना होगा और कुछ अन्य चीजों में भी खर्चा लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको टोटल 2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक ईंटे को बनाने के लिए आपको लगभग 4 से 5 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप 5 से 8 रुपए में बेच सकते हैं और एक ईंट पर अगर आपको 2 रुपए का भी प्रॉफिट होता है तो जो मैने मशीन आपको मशीन बताया है उससे आप दिनभर में 4 हजार ईंटे आराम से बना सकते हैं यानी की आपकी एक दिन की कमाई हो जाएगी 8 हजार रुपए और महीने की हो जाएगी 2,40,000 रुपए, जिसमे अगर आप 1,40,000 रुपए वर्कर सैलरी और रॉ मटेरियल का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 1 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी सीमेंट की ईंटे बनाकर बेचने का बिजनेस जिसे आप 2 लाख रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं।