दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसके अंतर्गत आप वेस्ट प्रोडक्ट से यूजफुल प्रोडक्ट बना सकते हैं और उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों यह वेस्ट प्रोडक्ट है नारियल का छिलका।
दोस्तों आपको पता ही होगा की नारियल से पानी और उसका मलाई निकालने के बाद नारियल के छिलके को फेंक दिया जाता है जो पड़े पड़े सड़ता रहता है और हमारे वातावरण को भी इफेक्ट करता है इसलिए दोस्तों इसका ऑल्टरनेटिव निकालना बहुत जरूरी हो गया है और यही कारण है अब नारियल के वेस्ट का इस्तेमाल रस्सी बनाने में किया जाता है जो की टिकाऊ और मजबूत भी होता है, तो दोस्तों आप भी नारियल के वेस्ट से रस्सी बनाने का काम कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
नारियल से बना रस्सी दो तरह से फायदेमंद हो सकता है, पहला तो ये की इससे आप प्लास्टिक से बने रस्सी को रिप्लेस कर सकते हैं क्योंकि आपको पता ही होगा की प्लास्टिक से बना कोई भी प्रोडक्ट हो वह हमारे वातावरण को बहुत नुकसान पहुंचाता है इसलिए उसके जगह पर नारियल से बने रस्सी का इस्तेमाल करना एक उचित विकल्प है, दूसरा फायदा ये है की इस बिजनेस से आप अपना कैरियर बना सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की नारियल के वेस्ट से रस्से बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना निवेश लगेगा और इससे आपको कितना फायदा होगा, ये जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Coconut Rope Making Small Business Idea
दोस्तों क्या आपको पता है की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नारियल का उत्पादन इंडिया में होता है जहां पर दक्षिण राज्यों में सबसे ज्यादा होता है जैसे की केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु फिर इसके बाद पश्चिम राज्यों की तरफ होता है जैसे उड़ीसा और पश्चिम बंगाल और दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी इंडिया में हर साल लगभग 1,15,21,459 टन नारियल का उत्पादन होता है, जिसमे से 92% योगदान दक्षिणी राज्यों का होता है।
इंडिया में जितना भी नारियल का उत्पादन होता है उनमें से आधा तो इंडिया में ही इस्तेमाल हो जाता है और बाकी विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है, और दोस्तों जैसे मैंने आपको पहले बताया की नारियल से पानी और मलाई निकालने के बाद इसे फेंक दिया जाता है जिसके वजह से इसका वेस्ट पड़े पड़े सड़ने लगता है जो की हमारे वातावरण को इफेक्ट करता है और यदि इसको जला भी दिया जाए तो भी इससे बहुत धुंआ निकलता है जो की हमारे वातावरण को बहुत नुकसान करता है इसलिए इसका ऑल्टरनेटिव निकालना बहुत जरूरी है।
दोस्तों नारियल के वेस्ट से आप चार से पांच प्रकार के प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे की मैट, शीट, फर्नीचर, रस्सी इत्यादि, जो की आज हम रस्सी बनाने के बारे में जानेंगे, क्योंकि दोस्तों इसे आप काम लागत में बना सकते हैं और इसको बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता और वहीं मैट, शीट और फर्नीचर बनाने में आपको रस्सी के मुकाबले ज्यादा कॉस्ट पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की रस्सी बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी और इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते हैं।
नारियल का रस्सी बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल
दोस्तों नारियल का रस्सी बनाने के लिए आपको नारियल के कचरे की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी भी नारियल पानी बेचने वाले से ले सकते हैं या फिर आप होल सेल से भी खरीद सकते हैं।
मशीन
नारियल के वेस्ट से रस्सी बनाने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Coconut Fiber Extractor Machine जिससे आप नारियल के वेस्ट से फाइबर को अलग करेंगे, यह मशीन आपको लगभग 6 लाख रुपए के आसपास में मिल जाएगा इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी एक घंटे में 100 से 150 नारियल वेस्ट से फाइबर को अलग कर सकती है। दूसरा मशीन है Coconut Fiber Rope Making Machine इससे आप नारियल के फाइबर से रस्सी बनाने का काम करेंगे। इस मशीन की प्रोडक्शन कैपिसिटी की बात करें तो यह एक घंटे में लगभग 80 किलो का रस्सी बना सकता है और इस मशीन की प्राइस की बात करें तो यह आपको लगभग 3 से 4 लाख रुपए में मिल जाएगा।
जगह
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कम से कम 800 से 1000 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जिसमे से 400 से 500 SQ. FT की जगह तो मशीन को फिट करने में ही लग जाएगा और बाकी की जगह पर आप रॉ मटेरियल को रखने और रस्सी बनाने का काम करेंगे।
मैनपावर
इस बिजनेस को चलाने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 4 से 5 लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसमे दो लोग मशीन चलाने का काम करेंगे और बाकी 3 लोग हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे और बाकी सेल्स और मार्केटिंग का काम आपको खुद करना होगा ताकि ज्यादा प्रॉफिट आपको हो सके हालांकि जब आपका बिजनेस बड़ा होने लग जाए तब आप और लोगो को हायर कर सकते हैं।
डॉक्यूमेंटेशन
दोस्तों यह बिजनेस एक एग्रीकल्चर वेस्ट से संबंधित बिजनेस है इसलिए आपको कृषि मंत्रालय से परमिशन लेनी होगी और अपनी कंपनी को भी रजिस्टर कराना होगा तथा जब आपका साल का टर्नओवर 20 लाख से अधिक होने लगे तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। इसके अलावा आप उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं ताकि आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिल सके।
इस बिजनेस के लिए इतना आएगा निवेश
मशीन खरीदने में आपको 9 लाख रुपए लग जाएगा इसके अलावा रॉ मटेरियल, पैकिंग मटेरियल, फैक्ट्री सेटअप और अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस के लिए आपको वन टाइम लगभग 11 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा और बाकी वर्किंग कैपिटल भी रखना होगा ताकि बाद में आपको अपने बिजनेस को चलाने में दिक्कत न हो इसके लिए आप लगभग 2 से 3 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल रख सकते हैं यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास लगभग 13 से 14 लाख रुपए होने चाहिए।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों मार्केट में 1 किलो नारियल की रस्सी की कीमत 40 रुपए होता है ऐसे में अगर आप दिन का 500 किलो नारियल की रस्सी भी बनाते हैं तो इससे आप रोज का 500×40=20,000 रुपए कमा लेंगे और महीने का 20,000×30=6,00,000 रुपए, जिसमे से अगर आप 60% मेकिंग कॉस्ट निकाल दें तो भी आपको 2 से 3 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।