एकदम नया बिजनेस आइडिया, हर महीने कमाओ 3 लाख रुपए : Business Idea

दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Business Idea की तलास कर रहें हैं जो की एकदम नया हो और उसे इंडिया में कोई ना कर रहा हो तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे नए बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसको हाल फिलहाल में इंडिया में कोई नही कर रहा है, तो दोस्तों वह बिजनेस है Cotton Candy Burrito बनाकर बेचने का बिजनेस, अगर आप नहीं जानते कॉटन कैंडी बुरिटो क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की कॉटन कैंडी बुरिटो एक खाने वाली चीज है जिसमें एक रोटी के अंदर कई सारी खाने वाली चीजों को भरा जाता है जैसे की कोई फल हो गया, मिठाई हो गया, आईस क्रीम हो गया तथा और भी कई सारी चीजों को मिक्स करके भरा जाता है और उसके ऊपर कॉटन कैंडी को लपेट दिया जाता है जिससे यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। 

दोस्तों मैं आपको बता दूं की कॉटन कैंडी बुरिटो अमेरिका जैसे देशों में बहुत पॉपुलर है और वहां के लोग इसे बहुत ही चाव से खाना पसंद करते हैं लेकिन इंडिया में बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं सिर्फ बैंगलोर में एक कैफे है जहां पर कॉटन कैंडी बुरिटो मिलता है उसके अलावा ऑल ओवर इंडिया में कहीं पर भी आपको यह नहीं मिलेगा इसलिए दोस्तों अगर चाहें तो आप भी इंडिया में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे कमाई कर सकते हैं, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपके पास 3 से 4 लाख रुपए है तो आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत 

मशीन/इंफ्रास्ट्रक्चर : कॉटन कैंडी मेकिंग मशीन, स्टेनलेस स्टील काउंटर, ट्रांसपेरेंट आईस क्रीम फाइजर, डीप फ्रीजर।

रॉ मटेरियल : कॉटन कैंडी, अलग अलग फ्लेवर के आईस क्रीम, विभिन्न प्रकार के मिठाईयां तथा फल इत्यादि।

जगह : कॉटन कैंडी बुरिटो बनाकर बेचने के लिए आपको किसी अच्छी लोकेशन पर रेंट में जगह लेना होगा जहां पर आप कैफे ओपन करेंगे और अपने कैफे में आप कॉटन कैंडी बुरिटो के साथ अन्य खाने वाली चीजें भी बेच सकते हैं जैसे की फास्ट फूड इत्यादि।

एम्प्लॉय : आपको कम से कम 4 एम्प्लॉय रखना होगा जिसमें से 2 लोग बनाने का काम करेंगे, 1 हेल्पर का काम करेगा और 1 वेटर का काम करेगा। 

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत 

आपको कम से कम 2 कॉटन कैंडी मेकिंग मशीन लेना होगा जिसके लिए आपको 20 हजार रुपए लग जाएगा, स्टेनलेस स्टील काउंटर के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, आईस क्रीम फ्रीजर के लिए 45 हजार रुपए लग जाएगा, डीप फ्रीजर के लिए 35 हजार रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल के लिए 30 हजार रुपए लग जाएगा, कैफे का इंटीरियर डिजाइन बनवाने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा, 20 हजार रुपए अन्य चीजों में लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको एक बार 3 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा, इसके अलावा कम से 1 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल रखना होगा, जिसमें आपके एम्प्लॉय सैलरी, बिजली बिल, रॉ मटेरियल, और रेंट का खर्चा शामिल होगा।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों कॉटन कैंडी बुरिटो कई प्रकार के होते हैं और सबको आप अलग अलग दाम में बेच सकते हैं, जैसे की नॉर्मल कॉटन कैंडी बुरिटो को आप 29 रुपए में सेल कर सकते हैं, बेसिक कॉटन कैंडी बुरिटो को आप 99 रुपए में सेल कर सकते हैं, मीडियम कॉटन कैंडी बुरिटो को आप 129 रुपए में सेल कर सकते हैं और एडवांस कॉटन कैंडी बुरिटो को आप 149 रुपए में सेल कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप दिनभर में सभी प्रकार के 50 कॉटन कैंडी बुरिटो भी सेल कर देते हैं तो एक दिन में आपकी 6 से 7 हजार रुपए की कमाई हो जाएगी, इसके अलावा 3 से 4 हजार रुपए आप अन्य खाने पीने वाली चीजों से कमा सकते हैं, यानी की दोस्तों टोटल आप रोज का 8 से 10 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं और महीने की हो जाएगी 2.5 से 3 लाख रुपए जिसमें से अगर आप 1 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल निकाल दें तो हर महीने आपको 1.5 से 2 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।