दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में cryptocurrency kya hai के बारे में जानेंगे, दोस्तो जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है हर एक चीज ऑनलाइन होती जा रही है उन्ही में से डिजिटल करेंसी यानी cryptocurrency भी आजकल बहुत चर्चित में है जिसे देखो हर कोई डिजिटल करेंसी के पीछे भाग रहा है तो दोस्तों आज हम इन्ही cryptocurrencies के बारे जानेंगे।
Cryptocurrency Kya Hai
Cryptocurrency एक पेमेंट मैथड है यह पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होती है इसको डिजिटल करेंसी भी बोला जाता है, इनको हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते है इसलिए इनको आभासी करेंसी भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर algorithm पर बनी हुई मुद्रा होती है और इनपर किसी भी संस्था या सरकार का आस्तित्व नही होता ये करेंसी पूरी तरह से स्वतंत्र होती है। क्रिप्टो करेंसी डिजिटल फॉर्म में होती है इसलिए इनका यूज भी सिर्फ डिजिटल चीजों की लेनदेन के लिए ही होता इनका इस्तेमाल ऑफलाइन लेनदेन के लिए नही हो सकता।
Cryptocurrency काम कैसे करता है ? (How Does Cryptocurrency Works in Hindi)
यह blockchain सिस्टम के माध्यम से काम करती है और इसे एक पॉवरफुल कंप्यूटर के निगरानी में रखा जाता है जिसे Cryptocurrency mining कहा जाता है। Blovkchain एक ऐसे सिस्टम होती है जो एक chain के माध्यम से एक दूसरे नेटवर्क से जुड़े होते हैं इन्हें डिजिटल लेजर कहा जाता है जो cryptocurrency के लिए काम करती है। इस करेंसी के जरिए कहीं भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है और इसके लिए किसी बैंक को भी माध्यम बनाने की जरुरत नही साथ ही cryptocurrency को किसी भी करेंसी में कन्वर्ट किया जा सकता है जैसे – डॉलर, यूरो, रुपया इत्यादि।
Cryptocurrency में निवेश कैसे करें? (How To Invest in Cryptocurrency in Hindi)
इसमें निवेश करने के लिए आप WazirX ऐप का यूज कर सकते हैं यह एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी cryptocurrency coin को खरीद सकते हैं और बाद में सेल कर सकते हैं। इसको आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना प्रोफाइल जानकारी भर ले जैसे पैनकार्ड, बैंक डिटेल्स इत्यादि। सारा चीज कंप्लीट होने के बाद इसमें आप अपने अनुसार किसी भी cryptocurrency coin में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Cryptocurrency Ke Fayde
1. Cryptocurrency खरीद कर अपने धन को छुपा सकते हैं।
2. यह एक डिजिटल करेंसी है इसलिए इसमें धोखाधड़ी बहुत कम होती है।
3. इसपर किसी सरकार या संस्था का कंट्रोल नही होता इसलिए इसपर नोटबंदी या इसके मूल्य घटने जैसा खतरा नहीं होता है।
4. अधिक पैसा होने पर इसमें इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि इसके रेट में बढ़ोतरी होती रहती है।
5. Cryptocurrency ब्लॉकचैन सिस्टम पर आधारित होती है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित होती है।
Cryptocurrency Ke Nuksan
1. इसका उपयोग गलत कामों के लिए किया जा सकता है जैसे हथियारों की खरीददारी।
2. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की अगर आप गलती से कहीं और ट्रांजेक्शन कर देते हो तो वह वापस नहीं आ सकता।
3. इसपर किसी भी सरकार या संस्था का कंट्रोल नही होता जिसके वजह से इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उछाल कभी भी आ सकता है।
4. Cryptocurrency पूरी तरह से डिजिटल होती है इसलिए इसका भौतिक मुद्रण कर पाना मुश्किल है।
Crypytocurrency में निवेश करते समय सावधानियां
1. आप जिसे भी वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिए निवेश करने जा रहें है उसे अच्छी तरह से चेक कर लें की वह पूरी तरह से सुरक्षित है या नही क्योंकि आजकल ऐसे बहुत सारे स्पैमिंग वाले ऐप मौजूद रहते हैं।
2. इसमें निवेश करने से पहले इसके सभी टर्म एंड कंडीशन को अच्छी तरह से जांच परख लें।
3. किसी भी cryptocurrency में निवेश करने से पहले उसकी प्राइस का अच्छे से anlysis करना जरूरी है।
4. Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना cryptocurrency kya hai के बारे में अब आप समझ गए होंगे की cryptocurrency क्या है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान हैं।