इस आर्टिकल में DBA Culture के बारे में जानेंगे।
- Say Good Bussines
- Say senior ji
- Always smile on face
- Be professional
- Never mix personal and professional life
- Never t-down anyone
- Give help and take help
- Do work effectively
- Give respect to everyone
- Time management
- Be Positive with your bussines
1. Be Professional :- अगर आप asort में काम करते हैं तो सबसे पहले अपने आप को professional बनाना पड़ेगा, अपने बिजनेस को professional पड़ेगा कयोंकि जो दिखता है वही बिकता है अगर आपका बिजनेस प्रोफेशनल नही है आपका पर्सनेलिटी प्रोफेशनल नही है तो लोग आपकी तरफ attract नही होंगे और वो आपको और आपके बिजनेस को कम ज्वाइन करेंगे, तो सबसे पहले आपको अपने आप को प्रोफेशनल बनाना पड़ेगा, अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना पड़ेगा, अपनी पर्सनेलिटी पर काम करना पड़ेगा, आपको network marketing में dealing करने के तरीके पर काम करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी बिजनेस में ग्रोथ होगी आपको तरक्की मिलेगी। Example के तौर पर हम समझ सकते हैं कि यदि आपको भूख लगी है तो आप ऐसे होटल या रेस्टोरेंट में जाएंगे जहां पर खाना अच्छा मिलता हो वहा साफ सफाई अच्छी हो न की ऐसे जगह जहां जहां गंदगी हो और खाना भी अच्छा न बनाता हो ठीक ऐसे ही आपको बिजनेस में लेकर चलना होगा आपको अपनी पर्सनेलिटी पर काम करना होगा, अपने नॉलेज पर काम करना होगा अपनी लुक्स को अच्छा बनाना होगा जिससे लोग आपकी तरफ खिंचे चले आए और आपकी बिजनेस को बढ़ाने में हेल्प करें।
2. Never mix personal and professional life :- कभी भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स न करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपकी बर्बादी का कारण बन सकती है, क्योंकि बहुत सारे लोग होते हैं जो अपनी फैमिली को अपनी रिलेशन को और अपनी बिजनेस को साथ लेकर चलते हैं और वो अपने बिजनेस में फेलियर का कारण बनते है और अपनी फैमिली से भी फेलियर का कारण बनते, ऐसी गलती आप बिल्कुल न करे इन चीजों को आपको छोड़ना पड़ेगा आपको एक टाइम में एक ही चीज पे ध्यान देना पड़ेगा जिससे आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी इस बिजनेस में आपको ऐसे लोगो के साथ नही रहना है जिनका बिजनेस नही चल रहा जिनको प्रॉब्लम आ रही वो प्रॉब्लम की बात करते वो सॉल्यूशन के बारे में कभी बात नही करते, आपको ऐसे लोगो के साथ रहना है जिनका बिजनेस चल रहा है जिनकी ग्रोथ हो रही है जिनको leading करना आता है, जिससे आप पॉजिटिव रहेंगे और आपका भी बिजनेस बढ़ेगा।
3. No negativity/never t-down anyone :- कभी भी अपने बिजनेस का t-down न करे कभी भी अपने बिजनेस की बुराई न करे क्योंकि यही बिजनेस एक दिन आपको बड़े लेवल पे लेके जाएगी और यदि आप अपने बिजनेस के प्रति ईमानदारी नही रखोगे तो इस बिजनेस में आप कभी कामयाब नही हो सकते अगर आपका बिजनेस नही चल रहा तो आपको दूसरों को भी demotivate नही करना है दूसरों की भी बुराई न करें आप अपने बिजनेस की अच्छाइयों पर काम करें क्या चीज इस बिजनेस में अच्छी है क्या क्या मैं इस बिजनेस में पा सकता है न कि क्या क्या मैने इस बिजनेस में खो दिया तो पॉजिटिव देखने की कोशिश करें दुनियां में हर एक चीज में कमियां है तो कमियां निकलने के बजाय अपने बिजनेस में फोकस करें आपके बिजनेस में तरक्की आएगी।
4. Give help and take help :- आप हेल्प करना सीखें और हेल्प लेना सीखें जिससे की आपकी बिजनेस में तरक्की होगी जब भी आपको प्रॉब्लम आ रही होगी दूसरे लोग आपकी हेल्प करेंगे आपके पार्टनर को डील करने में हेल्प करेंगे तथा उनको जब प्रॉब्लम होगी आप उनकी हेल्प करेंगे क्योंकि बिजनेस मिलकर चलती है और साथ में चलोगे तो काफी दूर तक जा सकते हो अकेले आप पास जा सकते हैं तो फोकस करें कि ऐसे लोगों के environment में रहें जो आपको मोटिवेट करें आपको गाइड करें जो आपको कामयाब देखना चाहते हैं उन लोगों कि मदद करें जिससे आपको बिजनेस में तरक्की मिलेगी आपको बहुत सारी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाएगा
5. Do work effectively :- आप हर काम को effective तरीके से करें जिससे कभी आपको failure न आए अपनी टीम की ऐसी मैनेजमेंट कर सकते हैं कि आपको उसमे फेलियर न आए आपकी टीम आपको सपोर्ट करे और आपकी टीम में ग्रोथ हो, आपकी इन्कम में ग्रोथ हो , आपकी बिजनेस में ग्रोथ हो तो दोस्तों किसी भी काम को लेजिनेस या कंफर्ट जोन में आके बिल्कुल न करें क्योंकि ये आपके बिजनेस में फेलियर का भी कारण बन सकता है ऐसा बिल्कुल न करे कि ये काम आज हो जाएगा, कल हो जाएगा, परसो हो जाएगा काम को अगले कल पे न टाले इससे भी आपके फेलियर का कारण बन सकता है हर जरुरी काम आज होना चाहिए आप पॉजिटिव चीजों पे फोकस करें कि आपके बिजनेस को कैसे ग्रोथ किया जाए आपकी टीम को कैसे बढ़ाया जाए तो आप इन चीजों पे फोकस करेंगे तो आपको बिजनेस में तरक्की मिलेगी आप एक बड़े लेवल पे पहुंचोगे।
6. Give respect to everyone :- आप सबकी रेस्पेक्ट करना सीखें अगर आप लोगों की रेस्पेक्ट करोगे तो वो रेस्पेक्ट आपको वापस आएगी, अपनी बिजनेस की रेस्पेक्ट करोगे तो आपकी बिजनेस भी एक न एक दिन आपको रेस्पेक्ट देगा आपको वो कामयाबी देगा, आपको तरक्की देगा तो रेस्पेक्ट करें हर एक इंसान की चाहे वो छोटे लेवल पे हो या बड़े लेवल पे क्योंकि वो कहीं न कहीं आपकी काम आ सकता है आपकी बिजनेस में बहुत बड़ा रोल प्ले कर सकता है। आप इस बिजनेस में खुद को चालाक न समझें, खुद को ज्यादा होसियार न समझे, किसी के साथ गलत बिहेव न करें, कभी भी अपने प्रॉस्पेक्ट से पैसे न लूटे क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो ये आपकी आदत पड़ जाएगी और और यही आदत एक दिन आपकी बिजनेस में फेलियर का कारण बनेगी।
7. Time management :- टाइम की मैनेजमेंट करना सीखें अगर आप टाइम की मैनेजमेंट करते हैं तो आपके बिजनेस में तरक्की होगी क्योंकि यही टाइम आपको future में कामयाब बनाएगी, यही टाइम आपने जहां पे भी स्पेंड किया है अपने बिजनेस में ग्रो करने के लिए, अपनी खुद की improvement के लिऐ टाइम दिया है तो यही टाइम आपको future में कामयाब बनाएगी और यदि आपने अपनी टाइम सोशल मीडिया पे दिया है, घूमने के लिए या या फिर लेजिनेस confortzone के लिए स्पेंड किया है, तो फिर यही टाइम आपको एक दिन फेलियर का कारण बन सकती है, आपको अपने टाइम का सही utilize करना है जो कमियां है उन कमियों को दूर करना है क्योंकि यही टाइम एक दिन आपको कामयाब बनाएगी।
8. Be positive with your bussines :- इस बिजनेस में आपको प्रॉब्लम हो सकती है कुछ इनैक्टिविटी हो सकती है कुछ गलत हो सकता है तो आप दूसरों की नेगेटिविटी का कारण न बने जिससे दूसरे लोग डिमोटिवेट न हों आपकी वजह से वो लोग भी परेशान न हो क्योंकि वो समझते हैं कि आप एक अच्छे लीडर हैं आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है अगर प्रॉब्लम आने पे अपना मुंह लटका लेंगे तो उन्हे लगेगा कि तो उनको लगेगा कि जिस पर्सन को मैं अपना आइडियल मनाता हूं उन्ही को प्रॉब्लम आ रही है तो शायद मुझे भी प्रॉब्लम आ सकती है मुझे भी फेलियर आ सकती है, तो कभी भी ऐसा डिसीजन न ले क्योंकि प्रॉब्लम हमेशा नही रहती टाइम के साथ सब ठीक हो जाता है तो उस चीज पे फोकस करें कि इस प्रॉब्लम से कैसे बाहर निकला जाए, आप हमेशा स्माइल रखें, पॉजिटिव रहें कभी नेगेटिव न हों क्योंकि इस बिजनेस में बहुत सारे निगेटिविटी आएगी बहुत सारे प्रॉब्लम्स आएंगे लेकिन जो इस बिजनेस में बड़े लेवल तक पहुंचे हैं इस बिजनेस में ड्रीम डिजायर को पूरा किया है उन लोगों ने भी मेहनत की है उस लेवल को पार किया है जिसको आपको पार करने में मुश्किल आ रही है तो पॉजिटिव रहें पॉजिटिविटी फैलाए लोगों को निगेटिव न करें लोगों को प्रॉब्लम न बताए लोगों को बताए कि कैसे मैंने इस प्रॉब्लम को फेस किया, कैसे मेरी टीम बढ़ी, कैसे मेरी earning बढ़ी।