अपने बजट के अनुसार शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई – Small Business Idea in India

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक शानदार Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसकी शुरूआत आप अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं यानी की अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर कर सकते हैं और अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसे नही हैं तो आप इसे छोटे लेवल पर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, तो दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है Detergent Powder बनाकर बेचने का बिजनेस, आप खुद जानते होंगे की डिटरजेंट पाउडर का इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए किया जाता है और इसकी जरूरत सभी घरों में रहती है जिसके वजह से इसका डिमांड मार्केट में हमेशा बना रहता, तो दोस्तों आप भी डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको सारी जानकारी दूंगा की डिटरजेंट पाउडर को बनाने के लिए किन किन रॉ मेटेरियल की जरूरत होती है, इसको बनाने का प्रोसेस क्या होता है, अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और इस बिजनेस से आप कितना प्रॉफिट कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

डिटरजेंट पाउडर बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

दोस्तों डिटरजेंट पाउडर बनाने के लिए आपको 10 तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी – Acid Slurry, Washing Soda/Soda Ash, SLES (Sodium Lauryl Ether Sulphate), TSP (Tri Sodium Phosphate), STPP (Sodium Triphosphate), Global Salt, CMC (Carboxy Methyl Cellulose), Tinopal Powder, Colour Granules, Fragrance. इसके अलावा दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पैकिंग मशीन और वजन मापने वाला मशीन और यदि आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप ऑटोमैटिक मिक्सर मशीन भी खरीद सकते हैं और फिर डिटरजेंट पाउडर को पैक करने के लिए आपको प्लास्टिक पाउच की भी जरूरत पड़ेगी जो की आप बाहर से प्रिंटेड पाउच मंगवा सकते हैं जिसमे आपके ब्रांड का नाम लगा हो।

इस तरह बनाएं डिटरजेंट पाउडर

दोस्तों डिटरजेंट पाउडर बनाने के लिए आपको सभी रॉ मटेरियल को मिक्स करना होगा, यहां पर मैं आपको 10 किलो डिटरजेंट पाउडर बनाने की क्वांटिटी बताऊंगा आप इसी क्वांटिटी के अनुसार डिटरजेंट पाउडर बना सकते हैं, सबसे पहले आपको 5 किलो Soda Ash में 1 किलो Acid Slurry को अच्छे से मिक्स करना है और जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए फिर इसके बाद इसमें 400 ml SLES को मिक्स करना है और इसी तरह से एक एक करके TSP (1kg), STPP (1kg), CMC (100gm), Tinopal Powder (200gm), Global Salt (2kg), Colour Granules (250gm) Fragrance (80ml) को मिक्स करना है और आपका डिटरजेंट पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप प्लास्टिक पाउच में पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं। दोस्तों यहां पर मैं आपको एक चीज और बताना चाहूंगा की सभी रॉ मटेरियल को मिक्स करते समय आपको अपने हाथों में दस्ताने और पैर में फुटवियर पहन लेना है और मास्क भी लगा लेना है क्योंकि ये सभी रॉ मटेरियल केमिकल हैं इसलिए आपको सावधानी के साथ काम करना है ताकि आपके स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स ना हो।

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इतना करना होगा निवेश

दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको जिन जिन रॉ मटेरियल की भी जरूरत पड़ेगी उनके लिए आपको लगभग 1 लाख रुपए इन्वेटमेंट करना होगा इसके अलावा वजन मापने वाला मशीन आपको 1500 रुपए में मिल जाएगा, पैकिंग मशीन आपको 1200 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक में मिल जाएगा, और अगर आप बड़ी लेवल पर इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको बड़ी वाली पैकिंग मशीन और मिक्सर मशीन खरीदना होगा जो की बड़ी वाली पैकिंग मशीन आपको 2 से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएगा और मिक्सर मशीन भी आपको 1 से 2.5 लाख रुपए तक में मिल जाएगा यानी की दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको लगभग 6 से 7 लाख रुपए का इन्वेटमेंट करना होगा और अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो 1.5 से 2 लाख रुपए की इन्वेटमेंट से शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों 1 किलो डिटरजेंट पाउडर बनाने के लिए आपको लगभग 40 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 60 से 65 रुपए में बेच सकते हैं हालांकि आप जब यह बिजनेस शुरू करेंगे तो शुरुआत में आपको ज्यादा कमाई नही होगा लेकिन जैसे जैसे आपके ब्रांड की पॉपुलरिटी बढ़ती जाएगी वैसे ही आपकी सेल्स भी बढ़ती जाएगी इसलिए आपको मार्केटिंग पर जोर देना होगा, लेकिन फिर भी दोस्तों अगर आप छोटे लेवल पर भी इस बिजनेस को शुरु करते हैं और शुरआती दौर में अगर आप दिनभर में 100 किलो डिटरजेंट पाउडर भी सेल कर देते हैं और एक किलो पर अगर आपको 15 रुपए का भी प्रॉफिट मार्जिन होता है तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 1500 रुपए और महीने की हो जाएगी 45,000 रुपए जो की अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो दिनभर में आप 1 हजार किलो से लेकर 5 हजार किलो तक डिटरजेंट पाउडर बना सकते हैं और महीने का लाखों करोड़ों का बिजनेस कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी डिटरजेंट पाउडर बनकर बेचने का बिजनेस जिसे आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।