दोस्तों अगर आप अपने डायरेक्ट सेलिंग कैरियर में ग्रोथ करना चाहते हैं तो आज इस लेख में मैं आपको 6 ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनको अगर आप अपनाते हैं तो आपको अपनी डायरेक्ट सेलिंग कैरियर में जबरदस्त ग्रोथ मिल सकती है, चाहे आप डायरेक्ट सेलिंग के फील्ड में नए हों या अनुभवी, अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो यकीनन आप अपने डायरेक्ट सेलिंग कैरियर में अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं।
1. अपने काम के प्रति जिम्मेवार रहिए
हमेशा अपने काम के प्रति जिम्मेवार रहिए यानी की अगर आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो उसे समय पर जरूर पूरा करें, मान लीजिए अगर आप यह ठान लेते हैं की मुझे कल 10 लोगों को इन्विटेशन कॉल करना है तो अपने उस कमिटमेंट को पूरा भी करें, ऐसा ना हो की आपने सिर्फ कमिटमेंट कर दिया और सिर्फ 2 लोगों को ही इन्विटेशन कॉल कर पाए, दोस्तों जीवन में तरक्की उसी को मिलती है जो अपने काम के प्रति जिम्मेवार होता है, इसलिए आप चाहे कुछ भी कमिटमेंट करें चाहे इन्विटेशन करना हो, प्लान दिखाना हो, फॉलो अप करना हो या कुछ भी करना हो तो अपने तय किए गए समय पर उस काम को जरूर पूरा करें।
2. समस्या का समाधान निकालने वाला बनिए
दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा फील्ड है जहां हमेशा अपग्रेड की जरूरत होती है, यहां पर आप एक ही तरीके से हमेशा काम नहीं कर सकते हैं, मान लीजिए आप बहुत ज्यादा इन्विटेशन करते हैं लेकिन फिर भी आपको रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब है की आपको अपने इन्विटेशन के तरीका को बदलना होगा, हो सकता है आप पुराने तरीका से इन्विटेशन कर रहें हों जो प्रॉस्पेक्ट को पहले से पता हो इसलिए आपको इन्विटेशन के दौरान अपने बातचीत को तरीकों को बदलना होगा और ठीक इसी तरह प्लान दिखाते समय या फॉलो अप में भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आपको नए तरीके से काम करना होगा। अगर आप यह एक्सक्यूज ही बनाते रहेंगे की मुझे तो रिजल्ट ही नहीं मिल रहा है और काम नहीं करेंगे तो आपको डायरेक्ट सेलिंग में कभी सफलता नहीं मिलेगी इसलिए दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस में कोई समस्या हो रही है तो उसका समधान निकालिए और नए तरीके से काम करिए इससे आपको जरूर रिजल्ट मिलेगा।
3. किसी भी ऑपर्च्युनिटी को हाथ से ना जाने दें
दोस्तों अगर आपको अपने बिजनेस को ग्रो करने से संबंधित कोई भी नई ऑपर्च्युनिटी मिलती है तो उसे हाथ से ना जाने दें हर हाल में उसे ग्रैब करें। मान लीजिए आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल गया जो आपको लगे की वह आपके बिजनेस में आ सकता है तो उसे तुरंत अपने बिजनेस में इन्वाइट करें, ऐसा ना हो की आप सिर्फ सोचते रह जाएं और उसे कोई और ज्वाइन कर ले इसलिए जब भी कोई ऑपर्च्युनिटी मिले चाहे वो किसी को इन्वाइट करना हो, किसी सेमिनार में जाना हों या किसी लीडर से मिलना हो, हमेशा उस ऑपर्च्युनिटी को ग्रैब करें।
4. एक्सपेक्सटेशन से अधिक करने की कोशिश करें
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आप जितना अधिक मेहनत करेंगे उतनी ही आपकी टीम ग्रो करेगी इसलिए आप हमेशा दूसरों से अधिक करने की कोशिश करें, कभी भी यह मत सोचिए की सामने वाला दिन में 5 इन्विटेशन कर रहा तो मैं भी 5 ही करूं, आप हमेशा उनसे अधिक करने की कोशिश करें, मान लीजिए अगर कोई दिन में 5 इन्विटेशन कर रहा है तो आप 10 करिए, अगर कोई हफ्ते में 10 लोगों को प्लान दिखा रहा है तो आप 20 लोगों को प्लान दिखाए, इसलिए तरह से जब आप अधिक मेहनत करेंगे तो आपकी टीम भी अन्य लोगों के मुकाबले तेजी से ग्रो होगी।
5. अपने एक्सपेक्सटेशन को मैनेज करिए
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में लोगों के फैल होने का सबसे बड़ा कारण है की वे अपने शुरुआती दिनों से बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करने लगते हैं की मैं लाखों कमाऊंगा, पैसिव इनकम आएगी, घर ले लूंगा, गाड़ी ले लूंगा और वे सिर्फ एक्सपेक्सटेशन ही करते रह जाते हैं उनसे बेसिक काम हो ही नहीं पाता इसलिए दोस्तों अगर आप डायरेक्ट सेलिंग के शुरुआती दौर में हैं तो अपने अपने एक्सपेक्सटेशन को मैनेज करिए और सिर्फ एक चीज पे फोकस करिए, चाहे हो सीखना हो, टीम बनाना हो या अपनी स्किल को बेहतर बनाना हो, सब काम एक साथ नहीं हो सकती इसलिए सबसे पहले किसी एक चीज में एक्सपर्ट बनिए धीरे धीरे आपको वो सबकुछ मिलेगा जिस उम्मीद से आप डायरेक्ट सेलिंग में आए हैं।
6. अपने मुख्य काम में एक्सपर्ट बनिए
दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें आपको हर काम स्टेप बाई स्टेप करना होता है, आप एक दिन में ही हर काम में एक्सपर्ट बन सकते हैं, इसलिए जो काम आप शुरू कर रहें, जो आपका मुख्य काम है पहले उस काम में एक्सपर्ट बनिए, मान लीजिए अगर आप डायरेक्ट सेलिंग में नया नया ज्वाइन हुए हैं तो आपका पहला मुख्य काम है बेसिक चीजों के बारे में सीखना और नेमलिस्ट बनाना, तो पहले इस काम में एक्सपर्ट बनिए फिर धीरे धीरे इन्विटेशन, फॉलो अप और प्लान दिखाने के बारे में सीखिए, फिर एक ऐसा लेवल आएगा जब आप बड़ी बड़ी मीटिंग करेंगे, सेमिनार देंगे, स्पीच देंगे तो ये सब बाद की काम है लेकिन जो आपका मुख्य काम है पहले उस काम में एक्सपर्ट बनिए, इससे आप स्टेप बाई स्टेप हर काम में एक्सपर्ट बनते जाएंगे और डायरेक्ट सेलिंग में एक महान लीडर के रूप में उभरेंगे।
इन्हे भी पढ़ें