DNM कंपनी की पूरी जानकारी | DNM Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप DNM Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं DNM Company Details या DNM Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए। आज इस आर्टिकल में हम DNM कंपनी की Review करेंगे और इस कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं DNM Kya Hai के बारे में।

DNM क्या है?

DNM का पूरा नाम Daily Need Marketing and Retail Private Limited है, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2015 में शुरू हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय हिसार, हरियाणा में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः महावीर सिंह और सुमन कुमारी है। DNM एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो की भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मार्केट में काम कर रही है इस कंपनी के पास FMCG, पर्सनल केयर, होम केयर, एग्री केयर, न्यूट्रीशनल, आयुर्वेदा समेत 65 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति DNM में एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है इसके लिए 1000 SV की खरीदारी करनी होती है। बाद में चलकर वह डिस्ट्रीब्यूटर इन प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है या फिर इसमें नेटवर्किंग करके भी पैसा कमाया जा सकता है जिसमे लोगों को ज्वाइन कराना होता है और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाना होता है इस प्रकार जैसे जैसे नेटवर्क बड़ा होता जाता है कमीशन भी ज्यादा मिलती है। इसके बारे में आगे हम DNM Business Plan में डिटेल से समझेंगे।

DNM Profile

Company NameDAILY NEED MARKETING AND RETAIL PRIVATE LIMITED
CINU52590HR2015PTC056073
Ragistration Number056073
Date of Incorporation16/07/2015
Registered Address2nd FLOOR, SCO-101 SECTOR-14, POCKET-A HISAR Hissar HR 125001 IN
DirectorsMAHAVIR SINGH, SUMAN KUMARI
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Company StatusActive
Company PANAAFCD4061Q
Company GST06AAFCD4061Q1ZC
Emailsupport@dnmbusiness.com
Customer Care Number+91 99964 18517
Websitewww.dnmbusiness.com

DNM Products

DNM Company के पास 65 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं जैसे पर्सनल केयर, होम केयर, आयुर्वेदा प्रोडक्ट इत्यादि।

इनकी प्राइस की बात करें तो DNM Company के प्रोडक्ट मार्केट के प्रोडक्ट से महंगे होते हैं लेकिन अगर आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते हैं तो आपको डिस्काउंट रेट पर प्रोडक्ट मिल जाता है।

DNM की प्रोडक्ट खरीदने पर SV जनरेट होता है और इसी SV से ही बिजनेस वॉल्यूम काउंट होता है और डिस्ट्रिब्यूटर को पैसे मिलता है। DNM की हर प्रोडक्ट पर रेट के अनुसार अलग अलग SV होते हैं।

DNM Company में प्रोडक्ट रेंज अच्छी है और कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसके वजह से लोगों के लिए बिक्री व खरीदारी के अतिरिक्त विकल्प मौजूद होते हैं। नीचे आप इसकी लिस्ट देख सकते हैं।

DNM Products Categories

  • Ayurvedic Products
  • Nutrition Products
  • Personal Care
  • FMCG Products
  • Agriculture Products

इसे भी देखेंDNM Products Price List

DNM Business Plan in Hindi

DNM Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की सेल की जाती है और डायरेक्ट कस्टमर तक सामना पहुंचाया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है। DNM Company में आप 1000 SV की शॉपिंग करके जुड़ सकते हैं फिर इसके बाद आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और उन्हे भी DNM Company के प्रोडक्ट खरीदवाने होंगे, इस प्रकार आपके नेटवर्क से जब भी कोई प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री करेगा तो इससे आपको कमीशन मिलता है।

DNM Income Plan

DNM अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 11 प्रकार का इनकम प्रदान करता है नीचे आप देख सकते हैं

1. Retail Profit (40%)

MRP – DP = Price को ही रिटेल प्रॉफिट कहा जाता है, अगर आप DNM Company में डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो आपको DP(Distributer Price) पर प्रोडक्ट मिलने लग जाते हैं जो की MRP का डिस्काउंट रेट होता है। जैसे मान लीजिए DNM का एक फेमस प्रोडक्ट है Dream Night इसका प्राइस MRP पर 1500 रुपए है लेकिन यह आपको DP पर 1000 रुपए का मिल जाएगा यानी की आपको 500 रुपए का डिस्काउंट मिल गया अब आप चाहें तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे MRP पर सेल करके 500 रुपए का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. Self Purchase (10% of SV)

जैसे मैंने आपको पहले बताया है की अगर आप DNM Company में 1000 SV की खरीदारी करते हैं तो आपका आईडी एक्टिवेट हो जाता है और अगर आप 30 दिन के अंदर पूरे 2500 SV की खरीदारी कर लेते हैं तो DNM कंपनी में आपको 10% का लेवल मिल जाता है और यदि आप 30 दिन के भीतर 2500 SV की खरीदारी नही कर पाते तो कभी भी आप 5000 SV तक की खरीदारी करेंगे तो भी आपको 10% का लेवल मिल जाएगा। दोस्तों जब आपका लेवल 10% हो जाएगा उसके बाद आप जब भी DNM Company से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेंगे तो Self Purchasing का आपको 10% प्रॉफिट मिलेगा। मान लीजिए आप 2500 SV का खरीददारी करते  हैं तो इसका आपको 10% यानी की 250 रुपए Self Purchase प्रॉफिट प्राप्त हो जाएगा।

3. Startup Bonus (20% of SV)

DNM Company में अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के बाद जब आप दो लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराएंगे और वे लोग भी अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए 2500-2500 SV की खरीदारी करेंगे तो इससे आपको 20% का Startup Bonus मिलेगा यानी की 2500 का 20% 500 रुपए होता है तो दोनो को मिलाकर 1000 रुपए का Startup Bonus प्राप्त हो जाएगा। इस प्रकार आप जितने लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराते जाएंगे उन सभी का आपको कमीशन मिलता जाएगा।

4. Sales Group Commision (10% of Matching)

जब आप दो लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराते हैं और वे भी 2500 SV की शॉपिंग करते हैं तो इससे आपको 20% का Startup Bonus तो मिलता ही है साथ में 10% का Matching Bonus भी मिलता है क्योंकि दोनों ने 2500-2500 SV की शॉपिंग की यानी की यहां पर दोनों तरफ से 2500 SV की Matching हो रहा है तो इसका आपको 10% यानी की 250 रुपए का Matching Bonus प्राप्त हो जाएगा और इस तरह से आपके ग्रुप में जितना भी Matching बिजनेस होगा उन सबसे से आपको 10% मिलता रहेगा इसे ही Sales Group Commision कहते हैं।

5. Smart Commission (10% of Downline Matching Income)

DNM Company में जितने लोगों को भी आप अपने साथ ज्वाइन कराते हैं उन सबकी Matching Bonus की कमाई का आपको भी 10% मिलता है। मान लीजिए आपने अपने नीचे एक व्यक्ति को ज्वाइन कराया जिसने 2500 SV की शॉपिंग की उसके बाद उसने भी अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और दोनो ने 2500-2500 SV की शॉपिंग की तो उसे 10% यानी की 250 रुपए Matching Bonus तो मिलेगा ही साथ में आपको भी उसकी कमाई का 250 रुपए का 10% यानी की 25 रुपए आपको भी मिलेगा। इसी तरह आपके टीम में जितने लोग भी Matching Bonus कमाएंगे उन सबसे से आपको 10% मिलता रहेगा।

दोस्तों अभी तक आपने जितना Income के बारे में जाना ये सब Weekly Payout पर मिलते हैं अब आप मैं आपको जितना भी Income के बारे में बताऊंगा ये सब Monthly Payout पर मिलता है।

6. Leadership Bonus

Leadership Bonus Point Value के आधार पर मिलती है और यह आपकी टीम की Self Purchase पर मिलती है, मान लीजिए आपने दो लोगों को ज्वाइन कराया और उन्होंने 2500-2500 SV की शॉपिंग की तो इसका 1 प्वाइंट बनेगा और इस 1 प्वाइंट की वैल्यू लगभग 300 रुपए होती है, तो दोस्तों इस प्रकार से आपकी टीम में जितना भी Purchasing होगा उस पूरे टर्नओवर की SV का आपको पॉइंट वैल्यू के आधार पर कमीशन मिलेगा और यह 16% तक मिलता है।

7. Star Fund (15% of Company Tournover)

DNM Company अपने पूरे टर्नओवर का 15% सभी डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है लेकिन इसको पाने के लिए एक Criteria को पार करना होता है और वो है आपके दोनो लेग से यानी की आपने अपने नीचे जिन भी दो लोगों को ज्वाइन कराया है उन दोनो की तरफ से 15000 SV की खरीदारी होनी चाहिए इसके बाद आप Star Fund पाने के योग्य बन जाएंगे।

8. Travel Fund (9% of Company Tournover)

DNM Company में आपको पूरी टर्नओवर का 9% Travel Fund के रूप में मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए एक Criteria को पर करना होता है और वो है आपके दोनो लेग से 50-50K SV का बिजनेस होना चाहिए। जब दोनो लेग से 50-50K SV का बिजनेस पूरा हो जाएगा तो कंपनी आपको 9% ट्रैवल फंड देना स्टार्ट देगी।

9. Bike Fund (5% of Company Tournover)

DNM Company में आपको पूरी टर्नओवर का 5% Bike Fund के रूप में मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए एक Criteria को पार करना होता है और वो है आपके दोनो लेग से 1-1 Lakh SV का बिजनेस होना चाहिए। जब दोनो लेग से 1-1 Lakh SV का बिजनेस पूरा हो जाएगा तो कंपनी आपको 5% बाइक फंड देना स्टार्ट देगी।

10. Car Fund (5% of Company Tournover)

DNM Company में आपको पूरी टर्नओवर का 5% Car Fund के रूप में मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए एक Criteria को पर करना होता है और वो है आपके दोनो लेग से 2-2 Lakh SV का बिजनेस होना चाहिए। जब दोनो लेग से 2-2 Lakh SV का बिजनेस पूरा हो जाएगा तो कंपनी आपको 5% कार फंड देना स्टार्ट देगी।

11. House Fund (7% of Company Tournover)

DNM Company में आपको पूरी टर्नओवर का 7% हाउस फंड के रूप में मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए एक कंडीशन को पार करना होता है वो है आपको लगातार तीन महीने तक कार फंड प्राप्त करना होगा उसके बाद आपके दोनो लेग से जब भी 2-2 Lakh SV का बिजनेस होगा तो उससे आपको आपको 7% हाउस फंड मिलना भी शुरू हो जाएगा।

तो दोस्तों ये थी DNM Business Plan in Hindi इसके अलावा इसमें और भी कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे अगर आप लगातार पांच महीने तक 2000 SV तक का प्रोडक्ट सेल्फ परचेज करते हैं तो 6वें महीने आपको 2500 रुपए तक का प्रोडक्ट फ्री में मिलता है।

DNM FAQ

DNM Full Form

DNM का फुल फॉर्म Daily Need Marketing and Retail Private Limited है।

DNM Customer Care Number

DNM Company Customer Care Number – +91 99964 18517

DNM कंपनी के मालिक कौन हैं?

महावीर सिंह और सुमन कुमारी DNM कंपनी के मालिक हैं।

क्या DNM कंपनी फ्रॉड है?

नही, DNM एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको DNM Company के बारे में बताया जिसमे आपने DNM Business Plan in Hindi को विस्तार से जाना और इसके प्रोफाइल व प्रोडक्ट के बारे में भी जाना। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी DNM Business Plan in Hindi के बारे में पढ़ सकें।