अगर कोई बोले नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे पास Joining Ke Liye Paise Nahi Hai तो उसे इन तीन तरीकों से ज्वाइन करा सकते हो

Network Marketing Me Joining Ke Liye Paise Nahi Hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे यदि कोई बोले Joining Ke Paise Nahi Hai तो उसे ज्वाइनिंग के लिए कैसे मनाएं।

जब आप किसी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते हैं तो प्लान देखने के बाद ज्वाइनिंग को लेकर कई लोगों का यह excuse आता है की मुझे आपका बिजनेस अच्छा लगा लेकिन अभी मेरे पास Joining Ke Paise Nahi Hai हो सकता है उसके पास सच में अभी ज्वाइनिंग के पैसे ना हो लेकिन ज्यादातर केस में लोग ज्वाइन ना करने के लिए जानबूझ के यह एक्सक्यूज बनाते हैं।

यह इसलिए भी हो सकता है क्योंकि शायद आपने उसे अच्छे से प्लान नही समझाया और उसे इस बिजनेस की वैल्यू समझ में ना आया हो, उसने नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल को ना समझा हो।

इस आर्टिकल में मैं आपलोगों को तीन ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे अगर कोई आपसे कहता है की मेरे पास Joining Ke Paise Nahi Hai तो आप उसे हैंडल कर सकते हैं और ज्वाइनिंग के लिए मना सकते हैं।

I Don’t Have Money – Network Marketing Objection

इन तीन तरीकों से आप किसी को भी ज्वाइन करा सकते हैं।

पहला तरीका

जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले की मेरे पास Joining Ke Paise Nahi Hai तो उससे आप एक सवाल कर सकते हो की ज्यादा पैसा किसमें है Job में या Business में?  जाहिर सी बात है वह यही बोलेगा की Business में। अब उससे ये बोल सकते हो की मान लो अभी आप बहुत कम पैसों से शुरू होने वाली इस बिजनेस को स्टार्ट नही करते हो और बाद में फ्यूचर में कभी कोई बिजनेस स्टार्ट करना होगा तो क्या उसमें लाखों रुपए नही लगाना पड़ेगा? वो बोलेगा हां लगाना तो पड़ेगा, तो आप बोल सकते हैं की फिर यदि तब भी आपके पास लाखों रुपए नही होगा उस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए तब तो आपको अपने ड्रीम्स को वहीं छोड़ना होगा। इससे अच्छा है की आज ही इस बिजनेस को स्टार्ट कर दो क्योंकि इसको बहुत ही कम पैसों से शुरू किया जा सकता है।

दूसरा तरीका

यदि आपका प्रोस्पेक्ट बोलता है की मेरे पास Joining Ke Paise Nahi Hai तो आप उससे एक दूसरा सवाल कर सकते हो – आप सपने देखते हो या आपका कोई सपना है? वो बोलेगा हां सपना तो है, तो अगर वह आपका सपना पूरा ना हो तो आपको कैसा लगेगा? वो बोलेगा बुरा लगेगा, फिर आप बोल सकते हैं की अगर मैने जो अभी आपको प्लान दिखाया है, अगर इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से आपका सपना पूरा हो सकता है और आपके पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कारों क्योंकि यदि आपके पास कोई और विकल्प नही है और आपने कहा कि यदि आपके सपने पूरे नही हुए तो आपको बुरा लगेगा इससे अच्छा है की आज से ही आप इस बिजनेस को बहुत कम अमाउंट से स्टार्ट कर सकते हो। यहां पर उसको आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने के तरीके के बारे में बता सकते हो। उससे इस बिजनेस को स्टार्ट करने के कई तरीके बता सकते हो जिससे वह न्यूनतम राशि से भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सके।

तीसरा तरीका

तीसरा और सबसे प्रभावशाली तरीका है यदि प्रोस्पेक्ट आपसे कहे की मेरे पास Joining Ke Paise Nahi Hai तो आप बोल सकते हो की मैं आपको अभी ज्वाइन करने के लिए नही बोल रहा हूं आप घबराइए मत, आप बस एक काम कीजिए हमारा एक दूसरा ट्रेनिंग होगा उसको आप अटेंड कर लीजिए। मैं आपको कुछ वीडियो भेज दूंगा उन विडियोज को आपको देखना है, कुछ जानकारी भेज दूंगा उनको पढ़ लेना है। आप next टाइम मुझसे आकर मिल लो अभी कोई जल्दी नहीं ज्वाइनिंग की। लेकिन यदि आपको लगता है की इस बिजनेस से आपके सपने पूरे हो सकते हैं, ये बिजनेस जो फायदा देता है वो अगर आपको चाहिए, अभी आपके पास पैसे नहीं है कोई बात नही लेकिन आप इस बिजनेस के बारे में और अच्छे से समझ लो। 

तो जब वो व्यक्ति आपसे दो चार बार आता है आपसे मिलता है, विडियोज देखता है, कुछ Important Information को पढ़ता है, जैसे जैसे उसको Realise होता है की इस बिजनेस से जो Benefits मिलते हैं उससे उसके सपने पूरे हो सकते हैं तब वो ज्वाइनिंग के लिए मानता है क्योंकि कोई व्यक्ति जब किसी चीज की Importance को समझता है तब वह उसे करने के लिए तरीके खोज लेता है लेकिन अगर उसे उसमे कोई Importance नजर नहीं आएगा तो वह बहाने खोज लेता है।

इसे आप इस तरह से समझ सकते हो यदि आप किसी व्यक्ति को बोलोगे की तुम्हे अपने घर में एक गढ्ढा खोदना है तो वो बोलेगा मैं अपने घर में गढ्ढा क्यों खोदूंगा, आप उसे बोलोगे मैं तुम्हे फावड़ा दे दूंगा, तुम्हे बस गढ्ढा खोदना है वो बोलेगा पागल है क्या मैं गढ्ढा क्यों खोदूंगा। लेकिन वहीं यदि आप उसे बता दोगे की आपके घर में एक करोड़ का सोना दबा हुआ है तो वो फावड़ा तो क्या हाथ से ही गढ्ढा खोद लेगा।

यहां पर कहने का तात्पर्य यह है की जबतक किसी को Importance नहीं लगता वो उस काम को नही करते हैं। ठीक इसी तरह जब उसे ट्रेनिंग में लाओगे, इस बिजनेस की जानकारी दोगे, उसे फॉलोअप करोगे तो वह और गहराई से इस बिजनेस को समझेगा और जब उसे इस बिजनेस में अपना फायदा दिखेगा तो खुद ही वह ज्वाइन कर लेगा।

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने प्रॉस्पेक्ट को पैसों के लिए सलाह देने लगते है, तुम किसी से उधार ले लो, कहीं से अरेंज कर लो और झूठे वादे कर देते हैं की वैसे भी ये पैसा आपका एक महीने में रिकवर हो जाएगा और जब ज्वाइनिंग के बाद एक महीने में वह उतना पैसा रिकवर नही कर पता जितना उसने लगाया था तो वह समझ जाता है की इसने मुझे मिसगाइड किया मुझे झूठ बोलकर ज्वाइन कराया। बस इसी वजह से आज लोगों में नेटवर्क मार्केटिंग की छवि खराब है।

दोस्तों इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है की कभी भी किसी को झूठ बोलकर ज्वाइन नही कराना है, आपको उसे बस इस बिजनेस की वैल्यू दिखाना है जब उसे इस बिजनेस के फायदे दिखेंगे तो वह खुद ही पैसे अरेंज करके ज्वाइन कर लेगा।

आपने इस आर्टिकल में जाना अगर कोई बोले की Network Marketing Me Joining Ke Liye Paise Nahi Hai तो उसे कैसे ज्वाइन कराएं के बारे में। इन तरीकों से आप किसी को भी अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।