दोस्तों अगर आप ECR Company के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं ECR Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको ECR Company की पूरी जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की ECR Company Kya Hai, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी के पास कौन कौन से प्रोडक्ट मौजूद हैं, यह कंपनी लीगल है या फ्रॉड इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं ECR Company Details in Hindi के बारे में।
ECR Company Kya Hai
ECR कंपनी का पूरा नाम Elation Career Resource Marketing Pvt. Ltd है, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 7 जून 2019 को MCA के तहत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम ललित कुमार शर्मा और दिनेश सिंह है।
ECR कंपनी को ECR MPL के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का नाम ecrmpl.com है।
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति ECR Company में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और ECR Company Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है।
इसमें डायरेक्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले ECR कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना होता है उसके बाद ही आप इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम कर सकते हैं।
ECR Company में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं, पहला है लोगों को ECR कंपनी में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे ECR Company Products की खरीदारी करवाना, क्योंकि प्रोडक्ट की बिक्री करने पर ही डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है और ना केवल अपनी बिक्री बल्कि जिन लोगों को वो अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं उनके बिक्री पर भी उन्हें कमीशन मिलता है, और इसलिए जो लोग ज्यादा लोगों को ECR कंपनी में ज्वाइन करा लेते हैं उनको कमीशन भी ज्यादा मिलता है।
ECR Company Details
Company Name | ELATION CAREER RESOURCE MARKETING PRIVATE LIMITED |
Directors | LALIT KUMAR SHARMA, DINESH SINGH |
Head Office | 251 NEHRU NAGAR, KUNDA AAMER JAIPUR Jaipur RJ 302028 IN |
Date of Incorporation | 07/06/2019 |
CIN | U52609RJ2019PTC065221 |
ROC Code | RoC-Jaipur |
Registration Number | 065221 |
Info@Ecrmpl.Com | |
Customer Care Number | 18005724717 |
Website | www.ecrmpl.com |
ECR Company Products
ECR एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है, जो की फैशन के प्रोडक्ट के साथ काम करती है।
ECR Company के प्रोडक्ट Asort और Internacia कंपनी के प्रोडक्ट से काफी मिलता जुलता है, क्योंकि ये कंपनियां भी फैशन के प्रोडक्ट पर काम करती हैं।
ECR Company के पास लगभग 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है जिनमे Garments और Accessories के विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट शामिल हैं।
इनकी कीमत की बात करें तो ECR Company के प्रोडक्ट के दाम मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट से बहुत महंगे होते हैं हालांकि जो लोग इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनते हैं उन्हे उनके रैंक के अनुसार डिस्काउंट भी दिया जाता है।
ECR Company Products Range
Men
- Shirt
- T-shirts
- Jeans
- Lower
- Sendo
- Chinos
- Formal Pent
- Winter Wear
- Polo T-Shirt
- Round Nake T-Shirt
Women
- Women Kurtis
- Women Plazo Set
- Women Top
- Women Leggings
- Women Shirt
- Women T-Shirt
- Women Jeans
- Women Official
Accessories
- Mask
- Ties
- Accessories
- Shocks
ECR Company Business Plan in Hindi
ECR कंपनी एमएलएम प्लान पर काम करता है जिसमे दो प्रमुख काम करने होते हैं।
प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
ECR कंपनी में जुड़ने के लिए आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम करने के लिए आपको इसका प्रोडक्ट खरीदना होगा, जो की बाद में आप इसे सेल करके रिटेल प्रॉफिट भी कमा सकते हैं, और यह सिर्फ एक बार ही खरीदारी करना होता है जिससे आपको लाइफटाइम के लिए इसमें बिजनेस करने की परमिशन मिल जाती है, हालांकि आप चाहें तो अपनी मर्जी से दुबारा भी रिपर्चेज कर सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है, इसमें सिर्फ एक बार ही प्रोडक्ट की खरीदारी करके आप हमेशा के लिए इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम कर सकते हैं।
बिजनेस पार्टनर बनाना
ECR कंपनी में जुड़ने के बाद दूसरा सबसे प्रमुख काम है बिजनेस पार्टनर बनाना, यानी की लोगों को अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना, क्योंकि जब आप लोगों को ECR Company में ज्वाइन कराते हैं तो वे भी इस कंपनी की प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं जिससे आपको कमीशन मिलता है और ना केवल एक बार बल्कि जितनी बार भी वे ECR Company की प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करते हैं तब तब आपको कमीशन मिलता है क्योंकि उनको आपने अपना बिजनेस पार्टनर बनाया है, और इस तरह से आप जैसे जैसे लोगों को अपने टीम में शामिल करते जाते हैं वैसे ही ECR Company में आपका रैंक प्रोमोट होते जाता है। जिससे आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है।
ECR Company लीगल है या फ्रॉड?
ECR एक लीगल कंपनी है जो की MCA (Ministry of Corporate Affairs) के तहत रजिस्टर्ड है लेकिन इस कंपनी में कई लोग ऐसे हैं जो गलत तरीके से बिजनेस कर रहें हैं जैसे की लोगों को जॉब के नाम पर झूठ बोलकर बुलाना, फिक्स सैलरी देने के वादा करना, फ्री में रहने खाने की सुविधा प्रदान करना इत्यादि, और यही कारण है की जो लोग इस कंपनी में ट्रेनिंग लगा चुके हैं वे इसे फ्रॉड कंपनी बताते हैं और इसके बारे में नेगेटिविटी फैलाते हैं, इसलिए दोस्तों सच क्या है और झूठ यह जानना आपके लिए जरूरी तभी आप इस कंपनी की सच्चाई जान पाएंगे, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की ECR MPL एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमे जॉब नही बल्कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने का मौका दिया जाता है और इसमें किसी भी तरह का कोई फिक्स सैलरी नही मिलता है बल्कि जब आप ECR Company के प्रोडक्ट को सेल करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।
ECR Company FAQ
ECR Company Full Form
Elation Career Resource Marketing Pvt Ltd
ECR Company के मालिक कौन हैं?
ECR MPL कंपनी के मालिक का नाम दिनेश सिंह और ललित कुमार शर्मा है, उन्होंने 7 जून 2019 को इस कंपनी की स्थापना की थी।
ECR Company का मुख्यालय कहां है?
ECR कंपनी का मुख्यालय जयपुर राजस्थान में स्थित है।
ECR Company में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
ECR कंपनी में ज्वाइन करने का पैसा नही लगता है, इसमें आल फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम करने के लिए ECR Company Products की खरीदारी करना होता है।
ECR कंपनी में काम क्या करना पड़ता है?
ECR कंपनी में जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होता और उन्हे ECR Company Products की खरीदारी करवाना होता है।
ECR Company से कितने पैसे कमा सकते हैं?
ECR एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसमें किसी भी तरह का कोई फिक्स सैलरी नही मिलता है, बल्कि जब आप ECR Company Products की बिक्री करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है, यानी की यदि आप चाहें तो ECR कंपनी से महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं लेकिन अगर लोगों को अपना बिजनेस पार्टनर नही बना पाएंगे और उन्हे प्रोडक्ट की खरीदारी नही कर पाएंगे तो इससे आपको एक रुपए भी नही कमा पाएंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको ECR Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की ECR Company Kya Hai और इस कंपनी का प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान क्या है। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी ECR MPL कंपनी के बारे में जान सकें।