इस बिजनेस से कमाएं 6 लाख रुपए महीना, बहुत कम लोग जानते हैं इसे – Business Idea

Business Idea: किसी भी प्रोडक्ट की वैल्यू उसकी प्लेसमेंट पर निर्भर करती है, जैसे की मान लीजिए तीन व्यक्ति हैं जिसमें से पहला व्यक्ति होलसेल से 10 रुपए में एक किलो आलू लाता है और मार्केट में उसे 20 रुपए में बेच देता है जिससे उसे 10 रुपए का प्रॉफिट हो जाता है, दूसरा व्यक्ति भी होलसेल से 10 रुपए में एक किलो आलू लाता है और उस आलू का फ्रेंच फ्राइस बनाता है और उसे 40 रुपए में बेचता है जिससे उसे 30 रुपए का प्रॉफिट होता है, तीसरा व्यक्ति भी होलसेल से 10 रुपए में एक किलो आलू लाता है और उसका चिप्स बनाकर 100 रुपए में बेचता है जिससे उसे 90 रुपए का प्रॉफिट होता है, यानी की वे तीनों व्यक्ति होलसेल से 10 रुपए में आलू लेकर आए थे लेकिन जिस व्यक्ति ने अपने प्रोडक्ट की जितना ज्यादा प्रोसेसिंग किया उसे उतना ज्यादा प्रॉफिट हुआ, यहां पर मेरा कहने का मतलब है की प्रोडक्ट चाहे कोई भी उसे जितना ज्यादा प्रोसेसिंग किया जाता है वह उतना ही ज्यादा महंगा बिकता है, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में बताऊंगा जो की मार्केट में आपको सस्ते दाम में मिल जाएगा जिसको आप प्रोसेसिंग करके महंगे दाम में बेच सकते हैं और उससे अच्छी प्रॉफिट कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह प्रोडक्ट क्या है और उसका बिजनेस आप कैसे करेंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

दोस्तों वह प्रोडक्ट है अंडा🥚(Egg), आप जानते ही होंगे की अंडा प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स होता है और यही वजह है की इसे उबालकर या आमलेट बनाकर खाया जाता है, लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी कई सारे कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे की ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने, सैंपु या हेयर कंडीशनर बनाने में इत्यादि, जो की अंडा में जो लिक्विड फॉर्म होता है उसका इस्तेमाल किया जाता है, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो इसका बिजनेस कर सकते हैं यानी की कच्चे अंडों को फोड़कर लिक्विड फॉर्म को पैक करके उन कंपनियों को बेच सकते हैं जो की इसका इस्तेमाल करते हैं। और हो सकता है आप सोच रहे हों की वे कंपनियां तो खुद से भी इस काम को कर सकती हैं हमसे क्यों खरीदेंगे तो मैं आपको बता दूं की इस काम में बहुत झंझट होता है जैसे की अंडों को स्टोर करके रखना पड़ता है, लिक्विड फॉर्म को अलग करना पड़ता है, वेस्ट मटेरियल (अंडे का बाहरी सेल) को जमा करना पड़ता है और इस काम में उनका टाइम बर्बाद होता है इसलिए अगर आप ये काम करेंगे और उन्हे बना बनाया अंडे के लिक्विड फॉर्म को पैक करके बेचेंगे तो वे आपसे जरूर खरीदेंगे।

कई लोग इस तरह के बिजनेस को कर रहें हैं और इससे अच्छे पैसे कमा रहे हैं। तो दोस्तों आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको उन कंपनियों से संपर्क करना होगा जो की अंडे के लिक्विड फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं अगर आप उन्हें बेचने के लिए मना पाएं तभी आप इस बिजनेस को शुरु करें अन्यथा ना करें क्योंकि नॉर्मल कस्टमर कोई भी इसे नही खरीदेगा हर कोई फ्रेस अंडा खाना पसंद करता है इसलिए अगर आप कंपनियों को बेचने के लिए मना पाएं तभी आपको यह बिजनेस करना चाहिए, जो कंपनियां ब्यूटी, कॉस्मेटिक और हेयर कंडीशनर जैसी प्रोडक्ट बनाती हैं उनसे आप संपर्क कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के लिए आपको सिर्फ एक ही चीज की जरूरत पड़ेगी और वो है अंडे, इसके अलावा आपको पैकिंग मटेरियल भी लेना होगा जो की आप पॉलिथीन का बिग बैग खरीद सकते हैं।

मशीन : आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Egg Seperater Machine और दूसरा है Big Bag Packing Machine

जगह : आपके पास कम से कम 800 से 1,000 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए।

एम्प्लॉय : आपको कम से कम 3 से 4 एम्प्लॉय रखना होगा।

डॉक्यूमेंटेशन : अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा, ट्रेड लाइसेंस लेना होगा, जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट

सेपरेटर मशीन आपको 1.5 से 2 लाख रुपए में मिल जाएगा, पैकिंग मशीन आपको 3 से 4 लाख रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा अगर आप जगह रेंट पर लेते हैं तो डिपोजिट जमा करने के लिए 40 से 50 हजार रुपए लग जाएगा, फैक्ट्री सेटअप करने तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों के लिए 25 से 30 हजार रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 6.5 से 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इतना होगा कमाई

दोस्तों एक किलो अंडे का लिक्विड फॉर्म को निकालने और उसे पैक करने के लिए आपको लगभग 100 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा, और उसे आप 150 से 200 रुपए में बेच सकते हैं, मान लीजिए अगर आप 150 रुपए में बेचते हैं तो प्रति किलो आपको 50 रुपए का प्रॉफिट होगा और जो मैने आपको मशीन उनकी मदद से आप 8 घंटे में 400 किलो अंडे की लिक्विड पैक कर सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 400×50=20,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 20,000×30=6,00,000 रुपए, जिसमें से अगर आप 3 लाख रुपए, रॉ मेटेरियल, एम्प्लॉय सैलरी, बिजली बिल, और रेंट का खर्चा निकाल देंगे तो भी आपको 3 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।