25,000 रुपए लगाकर शुरू करो यह बिजनेस और हर महीने कमाओ 50,000 रुपए – Small Business Idea

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 25,000 रुपए की इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों वह बिजनेस है Egg Roll बनाकर बेचने का बिजनेस, ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमे नुकसान होने के चांस बहुत ही कम रहता है और इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा होता है, तो दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी जानकारी दूंगा की Egg Roll बिजनेस को शुरु करने के क्या क्या फायदे हैं, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, उनके लिए कितना पैसा लगेगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

Egg Roll बिजनेस को शुरू करने के फायदे 

1. इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपके पास 25,000 रुपए है तो आप आसानी से इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। 

2. इस बिजनेस को शुरु करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती, अगर आप चाहें तो इसे किसी रोड किनारे या किसी के दुकान के किनारे मात्र 100 स्क्वायर फीट की जगह में शुरू कर सकते हैं।

3. इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त एम्प्लॉय रखने की जरूरत नहीं पड़ती, इस बिजनेस को आप अकेले ही चला सकते हैं और Egg Roll बनाने के लिए जिन जिन चीजों की जरूरत होती है वो भी आपको आपके आस पास आसानी से मिल जाएगा।

4. अगर आपको Egg Roll बनाना नहीं आता तो भी आप आसानी से इस बिजनेस को कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस एक Egg Roll बनाने वाली मशीन खरीदना होगा जिसमें सिर्फ रॉ मेटेरियल डालना होता है और वह ऑटोमैटिक ही Egg Roll बना देता है।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन : आपको एक Egg Roll बनाने वाली मशीन खरीदना होगा, जो की गैस से चलने वाली भी आती है और बिजली से चलने वाली भी आती है, आप अपने अनुसार कोई भी मशीन खरीद सकते हैं।

रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर अंडे, तेल, नमक, मिर्च, सब्जियां, मशाले, सोश इत्यादि लेना होगा।

जगह : आपको कहीं पर भी 100 स्क्वायर फीट का जगह खोजना होगा जहां पर आप अपना स्टॉल लगा सकें और आपको ये भी ध्यान में रखना होगा की वहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते रहते हों जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिल सके।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट

Egg Roll बनाने वाली मशीन आपको 10,000 रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए आपको 5,000 रुपए लग जाएगा और 10,000 रुपए अपने स्टॉल को सेटअप करने तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों में लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप मात्र 25,000 रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों इस बिजनेस में कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करेगा की आप कितना बिक्री करते हैं और उसे कितना में बेचते हैं, हालांकि यहां पर मैं आपको एक मोटा मोटी कैलकुलेशन बता देता हूं, दोस्तों एक Egg Roll बनाने के लिए जितना भी रॉ मटेरियल का इस्तेमाल होगा उसके लिए 15 रुपए खर्च होंगे यानी की आप 15 रुपए में एक Egg Roll बना सकते हैं और उसे अपने कस्टमर को 50 से 70 रुपए तक में बेच सकते हैं, मान लीजिए अगर आप 50 रुपए में बेचते हैं तो एक Egg Roll पर आपको 35 रुपए का प्रॉफिट होगा और इस तरह से अगर आप दिनभर में 50 Egg Roll भी बेच देते हैं तो आपकी एक दिन की आपकी हो जाएगी 1750 रुपए और महीने की हो जाएगी 52,500 रुपए। जिसमें से अगर आप 2500 रुपए गैस या बिजली का खर्चा निकाल दें तो 50,000 रुपए का आपको नेट प्रॉफिट होगा।

तो दोस्तों ये थी Egg Roll बनाकर बेचने का बिजनेस जिसे आप मात्र 25,000 रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं और हर महीने 50,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।