दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप 6-7 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और इससे हर महीने 1 से 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों वह बिजनेस है कागज की टेबल ट्रे बनाकर बेचने का बिजनेस, कागज से बने टेबल ट्रे का इस्तेमाल अंडे रखने के लिए किया जाता है। आप जब भी अंडा लेने जाते होंगे तो आप देखते होंगे की अंडे कागज से बने टेबल ट्रे में रखा रहता है और उन अंडों को उस टेबल ट्रे में इसलिए रखा जाता है ताकि वे फूटे ना, इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक सामान रखने के लिए भी कागज से बने सपोर्टिंग ट्रे का इस्तेमाल किया जाता है ताकी ट्रांसपोर्टेशन के दौरान उन सामनों को कोई नुकसान न पहुंचे और दोस्तों मैं आपको बता दूं की इस ट्रे को बनाने के लिए पुराने न्यूजपेपर का इस्तेमाल किया जाता है और इस बिजनेस में 100% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी कागज की टेबल ट्रे बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी दूंगा की कैसे आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं, कितना निवेश लगेगा और इस बिजनेस से आप कितना कमाई कर सकते हैं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको 4 मशीनों की जरूरत पड़ेगी – Paper Shredder Machine, Pulp Making Machine, Tray Making Machine, Dryer Machine, इसके अलावा आपको एक Tray Trolley भी खरीदना होगा।
रॉ मटेरियल : आपको तीन रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है पुराने न्यूजपेपर, दूसरा है पानी और तीसरा है ग्लू।
जगह : इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 800 से 1,000 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए।
एम्प्लॉय : आपको कम से कम 3 से 4 एम्प्लॉय रखना होगा।
डॉक्यूमेंटेशन : सबसे पहले तो आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा, इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस लेना होगा, फैक्ट्री लाइसेंस लेना होगा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी सर्टिफिकेट भी लेना होगा और साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
पुराने न्यूजपेपर से इस तरह बनाएं टेबल ट्रे
पुराने न्यूजपेपर को सबसे पहले Paper Shredder Machine में डालना होगा जिससे वे छोटे छोटे टुकड़ों में कट जाएंगे फिर उसके बाद उन्हें Pulp Making Machine में डालकर पल्प बना लेना है और फिर पल्प को Tray Making Machine में रख देना है जिससे यह मशीन ऑटिमटिक ही टेबल ट्रे बनाकर तैयार कर देगा जिन्हे आप निकालकर Dryer Machine में रखकर सूखा सकते हैं और Tray Trolley की मदद से एक जगह से दूसरे जगह तक ढो सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए इतना करना होगा निवेश
Paper Shredder Machine खरीदने लिए 65,000 रुपए लग जाएगा, Pulp Making Machine खरीदने के लिए 80,000 रुपए लग जाएगा, Tray Making Machine खरीदने के लिए 1,50,000 रुपए लग जाएगा, Dryer Machine खरीदने के लिए 1,25,000 रुपए लग जाएगा, Tray Trolley खरीदने के लिए 25,000 रुपए लग जाएगा, फैक्ट्री सेटअप, रॉ मटेरियल, रेंट डिपोजिट और अन्य खर्चों के लिए लगभग 2,00,000 रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 6.5 से 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट लग जाएगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक Tray बनाने के लिए आपको लगभग 1 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे मार्केट में आप 2 रुपए में बेच सकते हैं यानी की प्रति ट्रे आपको 1 रुपए का प्रॉफिट होगा और दोस्तों जो मैने आपको मशीनें बताई हैं उनकी मदद से आप एक दिन में 5 हजार ट्रे बना सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 5 हजार रुपए और महीने की हो जाएगी 1.5 लाख रुपए, जिसमें से अगर आप 50 हजार रुपए रॉ मेटेरियल, बिजली बिल और एम्प्लॉय सैलरी का खर्चा निकाल देंगे तो भी आपको 1 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थीं Egg Tray Making Business Idea जिसे आप 6.5 से 7 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और इससे हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।