ESBI क्या है? जानिए विस्तार से

esbi kya hai

दोस्तों अगर आप ESBI के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं ESBI Model in Hindi या ESBI Full Form तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं ESBI Quadrant के बारे में पूरे विस्तार से बताऊंगा की ESBI Kya Hota Hai और इसका क्या मतलब है, तो दोस्तों इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको ESBI Formula के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए शुरू करते हैं और जानते ESBI Concept in Hindi के बारे में।

ESBI Kya Hota Hai

आप पैसे कमाने के लिए जो भी काम कर रहे हों अगर आपको अपने जीवन में कामयाब होना है तो आपको ESBI model के बारे में जानना बहुत जरुरी है, इसको Cashflow Quadrant भी कहा जाता है। इस कांसेप्ट ने लाखों लोगों की जिंदगी बदली है। इस कांसेप्ट को जानने के बाद आपको पैसे कमाने को लेकर आपके सोंचने समझने में बड़ा बदलाव आ सकता है। आपको पता ही होगा की दुनिया की 90% पैसा सिर्फ बिजनेस मैन और निवेशक के पास होता है जबकि सिर्फ 10% पैसा आम लोगों के पास होता है, लेकिन ऐसा होता क्यों है ? इसके लिए आपको ESBI Concept को समझना होगा। तो चलिए जानते हैं इस कांसेप्ट के बारे में।

1.Employee ( नौकरी )

हर किसी आम व्यक्ति का पहला विकल्प नौकरी होता है। लेकिन इसमें आपको किसी दूसरे के लिए काम करना पड़ता है और वो आपको सैलरी देता है। इसमें अपनी सीमाएं होती हैं की आपको कितने टाइम तक काम करना है  आपकी आय आपकी काम की घंटो पर निर्भर करता है की आप कितना घंटे काम करेंगे तो आपको उसके हिसाब से पैसा मिलेगा। अगर आपको कोई अच्छा नौकरी चाहिए तो उसके लिए कुछ कौशल या पर्याप्त योग्यता होनी चाहिए। नौकरी में आपको एक सीमित मात्रा में पैसा मिलता है चाहे आपके पास कितना भी टैलेंट, स्किल क्यों न हो आपको उतना ही मिलेगा जितना आपके काम के लिए फिक्स किया गया होगा।

2. Self Employed ( स्वरोजगार )

स्वरोजगार का मतलब होता है खुद से कुछ काम करना और पैसा कमाना। इसके लिए आपके पास कुछ टैलेंट या स्किल होना चाहिए जिससे आप खुद से वह काम करके अपने अनुसार पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप खुद के बॉस होते हैं, आपको किसी के अंडर में रहकर काम करने की जरुरत नही। जैसे – यूट्यूबर, फ्रीलांसर, एफिलिएट मार्केटर, डिजिटल मार्केटर ऐसे कई काम हैं जिसमे आप अपने अनुसार काम कर सकते हैं और खुद से पैसा कमा सकते हैं। 

3. Business ( व्यापारी )

पैसा कमाने का तीसरा तरीका है बिजनेस। इसके लिए आपके पास मैनपावर होना चाहिए। अगर आपको लाइफ में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है तो आपके पास मैनपावर का होना बहुत जरुरी है। एक बिजनेस मैन इसीलिए ज्यादा पैसा कमाता है क्योंकि उसके अंडर में बहुत लोग काम करने के लिए होते हैं। Emplyee और self employed वाले लोग इसीलिए कम पैसा कमाते हैं क्योंकि वे अकेले काम करते हैं। लेकिन बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त पैसा होना चाहिए जो हर किसी आम आदमी के लिए असंभव होते है सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया की एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसमे आप काम पैसे से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं

4. Investor ( निवेशक )

ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का चौथा तरीका है इन्वेस्ट करना लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं होती इस माध्यम से सिर्फ वही लोग पैसा कमा सकते हैं जिनके पास पहले से ही अधिक पैसा हो जिसको वे कहीं भी इन्वेस्ट करके उस पैसे को दोगुना कर सकते हैं। आपने सुना होगा एक गरीब व्यक्ति, गरीब ही रहता है और अमीर व्यक्ति और अमीर होता जाता है, यह इसलिए क्योंकि उसके पास पहले से पैसा होता और पैसे से पैसा कमाना आसान है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (ESBI in Hindi) से हमें सीख मिलती है की जीवन में अगर हमें जल्दी कामयाब होना है तो उसके लिए इन्वेस्टर बनना पड़ेगा या फिर कोई बिजनेस शुरू करना होगा क्योंकि जॉब करके हम सिर्फ अपनी जिंदगी काट सकते हैं और कभी भी एक अमीर व्यक्ति नही बन सकते जितना हम बिजनेस करके बन सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी Cashflow Quadrant इस आर्टिकल में मैने आपको ESBI Model के बारे में विस्तार से बताया अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की ESBI Kya Hota Hai और इसका फुल फॉर्म क्या है। दोस्तों अगर अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी ESBI Concept in Hindi के बारे में जान सकें।