दोस्तों अगर आप FLP यानी की Forever Living Products Company के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Forever Company Kya Hai, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट्स हैं, इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि, तो दोस्तों अगर आप Forever Company Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
FLP Kya Hai
FLP का पूरा नाम Forever Living Products Private Limited है, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो की 12 अप्रैल 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है तथा इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम नवाज डी घासवाला, प्रवीन सुधाकरराव भेलकर, संजय धोंडू भोस्तेकर है।
फॉरएवर कंपनी MLM प्लान पर काम करती है यानी की सीधे तौर पर कस्टमर को प्रोडक्ट सेल किया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी इस कंपनी का एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है।
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Forever Company में बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है। इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री तथा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।
यह भी पढ़ें – MLM क्या है? इसके फायदे व नुकसान जानिए
FLP Company Profile in Hindi
कंपनी नाम | फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड |
कॉर्पोरेट पहचान संख्या | U74120MH2005PTC152597 |
पंजीकरण संख्या | 152597 |
संस्थापन की तारीख | 12/04/2005 |
पंजीकृत पता | फॉरएवर प्लाजा, द सिल्वर मिस्ट, 74, हिल रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई मुंबई सिटी एमएच 400050 IN |
निदेशक | नवाज डी घासवाला, प्रवीण सुधाकरराव भेलकर, संजय धोंडू भोस्टेकर |
जीएसटी नंबर | 27AAACF8842Q1ZY |
पैनकार्ड नंबर | AAACF8842Q |
ईमेल | flpcare@flpindia.net |
कस्टमर केयर नंबर | +91 22 6641 4000 |
वेबसाइट | www.foreverliving.com |
Forever Living Products in Hindi
FLP के पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट की मात्रा मौजूद है जिसमे वेलनेस, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, हेयर केयर तथा फूड प्रोडक्ट जैसी लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट मौजूद होने से इसके डिस्ट्रीब्यूटर तथा कस्टमर के लिए प्रोडक्ट खरीद व बिक्री के लिए कई विकल्प मौजूद रहते हैं जिससे वे अपनी पसंद की खरीददारी कर सकते हैं।
इसकी क्वालिटी की बात करें तो यह पैकेजिंग अनुसार सही हैं हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन अगर आप FLP के डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।
Forever Living Company का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है, इसकी एक लीटर पैक की कीमत 1672 रुपए तक होती है। इसके अलावा इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- Immune Health
- Drinks
- Bee Products
- Nutritional
- Skin care
- Personal care
- Household
- Essential oil
- Accessories
- Weight management
इसे भी देखें – Forever Products Price List
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी (FLP Plan in Hindi)
FLP Network Marketing Plan पर काम करती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम करके पैसा कमा सकता है, जो लोग FLP में जुड़ते हैं उन्हे FBO(Forever Business Owner) कहा जाता है। इसमें जुड़ने के बाद 2CC यानी 30,000 रुपए की FLP Products खरीदने होते हैं। जिससे इस कम्पनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है।
FLP में बहुत सारे रैंक हैं, जो की प्रोडक्ट खरदीने या खरीदवाने पर मिलता है। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई भी बढ़ता है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह FLP में भी जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं।
1. प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
FLP में आप फ्री के साइनअप कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको डिस्ट्रीब्यूटर का खिताब मिल जाएगा। बाद में आप इसके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
2. रिक्रूटमेंट
प्रोडक्ट खरीदने के बाद इसमें दूसरा सबसे अहम काम जो होता है वह है रिक्रिटमेंट का। इस कंपनी में आपको अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ना होगा और उन्हे भी प्रोडक्ट खरीदवाना होगा, जब वे आपके डाउनलाइन में जुड़ जाएंगे तो जब भी उनके माध्यम से कोई प्रोडक्ट की खरदीदारी या बिक्री होगी तो इससे आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह आप अपनी नेटवर्क बिल्ड करके इस कंपनी से महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।
FLP Income Plan in Hindi
FLP अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।
1. Retail Profit (15-30%)
2. Preferred Customer Profit (15%)
3. Personal Bonus (5-18%)
4. Volume Bonus (3-13%)
5. Leadership Bonus (6%, 3%, 2%)
6. Gem Bonus
7. Car Fund
8. Free Domestic Travel Fund
9. International Travel Fund
10. Chairman Bonus
दोस्तों ये तो थी FLP कंपनी की इनकम लेकिन शुरुआत में ये सभी इनकम एक साथ नही मिलती FLP कंपनी में अलग अलग लेवल हैं और बढ़ते के लेवल के साथ ये सभी इनकम जुड़ते जाते हैं। तो चलिए अब FLP कंपनी के लेवल के बारे में जान लेते हैं की कितना का बिजनेस करने पर कौनसा लेवल अचीव होता है और किस लेवल पर कौन कौन सा इनकम प्राप्त होता है।
FLP के बिजनेस को समझने के लिए आपको CC के बारे में जानना होगा।
CC क्या है?
CC का फुल फॉर्म Common Coin होता है यह FLP Company के प्रोडक्ट पर मौजूद होता है और हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है मान लीजिए अगर आप 15000 रुपए तक शॉपिंग करते हैं तो यह 1CC कहलाएगा, और अगर 30000 तक की शॉपिंग करते हैं तो यह 2CC कहलाएगा। इस तरह से जैसे जैसे CC बढ़ता जाएगा कंपनी में आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा, चलिए अब इसके लेवल के बारे में जान लेते हैं।
FLP Company Ranks
1. Preferred Customer
FLP कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट परचेज करके आप इसका Preferred Customer बन सकते हैं, इसमें आपको 15% तक की डिस्काउंट मिलती है मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत MRP पर 100 रुपए है तो उसे आप 85 रुपए में खरीद सकते हैं और जब आप किसी को सेल भी करते हैं तो उसमे भी आपको 15% का प्रॉफिट मिलता है।
2. Assistant Supervisor
जब आप FLP में 2CC पूरा कर लेते हैं यानी की लगभग 30,000 रुपए तक की खरीददारी करते हैं तब आपको FLP कंपनी में Assistant Supervisor का रैंक मिल जाता है। इस रैंक पर आपको 30% का डिस्काउंट मिलता है और पर्सनल बोनस 5% मिलता है।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 5%
नोट – Assistant Supervisor रैंक से सभी रैंक में 30% का डिस्काउंट और 15% का प्रेफर कस्टमर प्रॉफिट रहता है बाकी पर्सनल बोनस बढ़ता जाता है।
3. Supervisor
FLP में Supervisor रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 25 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 25 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Supervisor हो जाएगा।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 8%
4. Assistant Manager
FLP में Assistant Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 75 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 75 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Assistant Manager हो जाएगा।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 13%
5. Manager
FLP में Manager रैंक पर पहुंचने के लिए आपको 2 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 120 CC पूरा करना होता है। जैसे ही आप 120 CC पूरा करेंगे आपका रैंक Manager हो जाएगा। अगर आप दो महीने में नही कर पाते तो चार महीने में 150 CC करके भी मैनेजर रैंक पर पहुंच सकते हैं।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 18%
Forever Living Products Company के फायदे
- इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें काम कर सकते हैं।
- अपने अनुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं, इसके लिए कोई फिक्स टाइमिंग नही रहती की आपको उसी समय पर काम करना है।
- इसे आप वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।
- अपने काम के अनुसार जितना चाहें कमाई कर सकते हैं इसमें कोई फिक्स है की आप कितना कमाएंगे।
- फ्री स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि।
- आपको देश विदेश घूमने का मौका दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे
Forever Living Products Company के नुकसान
- इसमें काम करने के लिए आपको पहले कुछ पैसे लगाने होंगे की कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
- इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती इसलिए जब आप प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी आपको इसका कमीशन मिलेगा।
- अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा।
- FLP Business में कामयाब होना है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना होगा जैसे इन्विटेशन, प्रेजेंटेशन, फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग इत्यादि।
Forever Living Products Company में ज्वाइन करना चाहिए या नही?
दोस्तों जैसा मैंने आपको पहले बताया की FLP एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही नही रहेगा लेकिन अगर आप अपने मर्जी का काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं तो FLP Business आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि इससे आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको यही कहूंगा की अगर आप FLP Company में ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखें और सीखकर बिजनेस करें क्योंकि इसमें सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा नही आएगा जब आप सही से काम करेंगे और मेहनत करेंगे तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं।
Forever Living Products Company में सफल कैसे बनें?
1. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें
2. प्रोडक्ट के बारे मे अन्य लोगों को भी बताएं
3. नेम लिस्ट बनाएं
4. लोगों को इस बिजनेस में इन्वाइट करें
5. उन्हे प्लान दिखाएं
6. फॉलो अप करें
7. नेटवर्क मार्केटिंग स्किल सीखें
Forever Living Products Company में ज्वाइन कैसे करें?
इसमें ज्वाइन होना बही ही आसान है, इसमें आप फ्री में साइनअप कर सकते है उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जो आप अनुसार कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आप जिसके साथ इस बिजनेस में जुड़ने वो आपका अपलाइन होगा जो इस बिजनेस में आपकी हेल्प करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं +91-22-6641-4000
Forever Living Products Business Plan Pdf – Download
FAQ
फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या?
नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को फॉलो करती है।
FLP में 2CC कैसे करें, FLP में 2CC क्या होता है?
जब आप FLP से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसके Point बनते हैं जो की आपके ID में जुड़ता जाता है और जैसे ही आपका 2000 Point पूरा होता है तब 2CC Complete हो जाता है और आप FLP में Assistant Supervisor बन जाते हैं।
Forever Living में जुड़ना चाहिए या नही?
Forever Living एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो MLM प्लान पे काम करती है, इसलिए सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी ले लें फिर इसमें ज्वाइन करने का निर्णय करें।
Forever Kitne Country Mein Hai
Forever एक मल्टी नेशनल कंपनी है और 57 देशों में इसके 800 से अधिक स्टोर हैं।
FLP से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
चूंकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो इसमें यह कहना मुश्किल है की आप कितना कमा सकते हैं लेकिन यदि आप इसमें एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएंगे तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं।
फॉरएवर कंपनी कैसी है?
फॉरएवर एक अच्छी कंपनी है और यह भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है, इस कंपनी के पास अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, हालांकि इसमें ज्वाइन करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की इसमें कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलता है बल्कि जब आप Forever Living Products की बिक्री करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Forever Living Products Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की फॉरएवर लिविंग एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें डायरेक्ट सेलर के नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री होती है और यह कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को 10 प्रकार की प्रदान करती है, यह कंपनी 2005 में शुरू हुई थी और वर्तमान में यह भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई है तो इसे अन्य लोगों तक जरुर शेयर करें ताकी वे भी Forever Living Products Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।
इन्हे भी पढ़ें