हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी की पूरी जानकारी | Happy Health India Kya Hai in Hindi

दोस्तों अगर आप Happy Health India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Happy Health India Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Happy Health India Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे हैपी हेल्थ इंडिया क्या है, इसका प्रोफाइल क्या है, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं तथा इसका बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Happy Health India Company Details in Hindi के बारे में।

Happy Health India Kya Hai

Happy Health India को शॉर्ट में HHI के नाम से भी जाना जाता है, यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 8 जनवरी 2016 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी, इसका रजिस्टर्ड नेम HHI Marketing Private Limited है तथा इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.happyhealthindia.co.in है। इस कंपनी का मुख्यालय पंजाब के लुधियाना में स्थित है तथा इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम क्रमशः पूजा, रीमा जैन और सतिंदर कौर है। हैप्पी हेल्थ इंडिया डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है जिसमे लोगों को डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन कराया जाता है और उनसे डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट की बिक्री कराई जाती है, डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति इसमें बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और Happy Health India Products की खरीदारी तथा बिक्री करके कमीशन प्राप्त कर सकता है। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ने के बाद मुख्यतः दो काम करने होते हैं पहला है प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री और दूसरा है लोगों को रिक्रूट करना यानी की अपने नेटवर्क में शामिल करना और जैसे जैसे नेटवर्क बड़ा होते जाता है वैसे हैप्पी हेल्थ इंडिया डायरेक्ट सेलर की कमीशन भी बढ़ती जाती है और कंपनी में रैंक भी प्रोमोट होते जाता है।

Happy Health India Company Profile

Company NameHHI MARKETING PRIVATE LIMITED
CINU51909PB2016PTC040009
ROC CodeRoC-Chandigarh
Registration Number040009
DirectorsPOOJA, SATINDER KAUR, REEMA JAIN
Registered AddressB-31, 129/247, St No.7, Guru Arjun Dev Nagar, Ludhiana Ludhiana PB 141008 IN
GST No03AADCH7949H1ZG
Emailinfo@happyhealthindia.co.in
Customer Care Number0161-5031026
Watsapp7508808200
Websitewww.happyhealthindia.co.in

Happy Health India Certificates

CINU51909PB2016PTC040009
GST03AADCH7949H1ZG
PANAADCH7949H
FSSAI12117441000336
TIN03642195878
ISOE2022091284

Happy Health India Products

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के पास 750 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमे हेल्थ केयर, आयुर्वेदा और एफएमसीजी समेत कई प्रकार के प्रोडक्ट शामिल हैं।

इसकी सभी प्रोडक्ट MRP में होते हैं लेकिन यदि कोई इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन करता है तो उन्हे यह प्रोडक्ट DP (Distributor Price) में मिल जाता है जो की एमआरपी से डिस्काउंट रेट पर होते हैं और हर प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करने पर BV (Business Volume) जनरेट होता और इस BV के आधार पर ही हैप्पी हेल्थ इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन मिलता है।

Happy Health India Products Categories

  • Wellness Products
  • Food Products
  • Footwear and Garment Products
  • Personal Care Products
  • Home Care Products
  • Agricultural Products

इसे देखें Happy Health India Products List

Happy Health India Business Plan in Hindi

हैप्पी हेल्थ इंडिया डायरेक्ट सेलिंग प्लान पर काम करता है जिसमे डायरेक्ट सेलर के नेटवर्क के माध्यम से डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाया जाता है फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी हैपी हेल्थ इंडिया कंपनी का डायरेक्ट सेलर बन जाता है। इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद सभी को दो प्रमुख काम करने पड़ते हैं पहला है अन्य लोगों को भी अपने साथ हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में ज्वाइन कराना तथा दूसरा सबसे प्रमुख काम है Happy Health India Products की खरीदारी तथा बिक्री करना और इस तरह से इसमें यह प्रोसेस चलता रहता है। हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए 800BV से लेकर 6000BV तक का प्रोडक्ट खरीदना होता है जिसमे से अगर आप 800BV का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसकी पर वीक केपिंग 1 लाख रुपए होती है, 1500BV तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसकी पर वीक कैपिंग 15 लाख रुपए होती है, 3000BV तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसकी पर वीक कैपिंग 2,11,000 होती है और यदि 6000BV तक का प्रोडक्ट खरीदने पर Bronze Income 2,11,000 Capping Qualification होती है। मिनिमम 800BV तक इसमें ऑटो अक्यूमुलेट होता है।

Happy Health India Income Plan in Hindi

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कई प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1. BV Matching Bonus 12%
2. Star Fund 2%
3. CP Bonus 10%
4. Bronze Income 5%
5. Performance Bonus 15%
6. Car Fund 5%
7. House Fund 3%
8. Luxury Car Fund 2%
9. Villa Fund 1%
10. Crown Star Bonus 2%
11. Crown Ambassador 2%
12. Retail Profit
13. Cashback
14. Consistency Bonus
15. Franchise Income Plan

1. BV Matching Bonus 12%

यह इनकम आपके ORG1 और ORG2 में BV मैचिंग के आधार पर मिलता है, जैसे की जब आपके दोनो ORG से 3000BV का मैचिंग होता है तब आपको 360 रुपए मिलता है और जब 1 लाख बीवी का मैचिंग होता है तब आपको 12,000 रुपए मिलता है।

यह इनकम वीकली मिलता है, इसका क्लोजिंग सोमवार को होता है और मंगलवार के दिन पेमेंट आता है। इसकी वीकली कैंपिंग लिमिट 2,11,000 रुपए है। और इसकी मंथली कैंपिंग लिमिट 8,44,000 रुपए है। इसमें जो बिजनेस बचता है वह आगे के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाता है।

2. Star Fund 2%

यह वीकली इनकम है जो की ORG1 और ORG2 में एक सप्ताह में किए गए बिजनेस के आधार पर मिलता है।

इस इनकम को लेने के लिए आपके ORG1 में 11,000BV और ORG2 में 10,000BV का बिजनेस होना चाहिए। जब आप इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको 1 प्वाइंट मिलता है। इस इनकम को आप हर सप्ताह ले सकते हैं।

नोट : एक डिस्ट्रीब्यूटर एक बार में या तो Star Fund या तो CP Bonus ले सकता है, दोनो को एक साथ नहीं लिया जा सकता।

3. CP Bonus

जब एक सप्ताह में आपके ORG1 में 25,000BV और ORG2 में भी 25,000BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको Happ Health India कंपनी की तरफ से 5,000 रुपए मिलता है।

इस तरह से अगर आप चार सप्ताह कर लिए तो आप 20,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

इस इनकम को भी आप हर सप्ताह ले सकते हैं।

4. Bronze Income 5%

यह इनकम भी वीकली मिलता है।

जब आप एक सप्ताह में ORG1 से 1,20,000BV और ORG2 से भी 1,20,000BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको 1 प्वाइंट मिलता है।

इसमें कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 5% सभी अचीवर के बीच में डिस्ट्रीब्यूट करती है।

5. Performance Bonus

यह मंथली इनकम है जो की आपके टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है।

जब आप एक महीने में 1000BV का बिजनेस करते हैं तब आपको 5% मिलता है।

एक महीने में 10,000BV का बिजनेस करते हैं तब आपको 10% मिलता है।

एक महीने में 21,000BV का बिजनेस करते हैं तब आपको 15% मिलता है।

6. Car Fund 5%

यह इनकम महीने में मिलता है।

जब आपके ORG1 में 60,000BV और ORG2 में भी 60,000BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको 1 पॉइंट मिलता है।

इसमें महीने में 10 प्वाइंट की कैंपिंग है।

7. House Fund 3%

यह इनकम भी महीने में मिलता है।

जब आपके ORG1 में 2,50,000BV और ORG2 में भी 2,50,000BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको 1 पॉइंट मिलता है।

इसमें महीने में 10 प्वाइंट की कैंपिंग है।

8. Luxury Car Fund 2%

यह इनकम भी महीने में मिलता है।

जब आपके ORG1 में 10,00,000BV और ORG2 में भी 10,00,000BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको 1 पॉइंट मिलता है।

इसमें भी महीने में 10 प्वाइंट की कैंपिंग है।

9. Villa Fund 1%

यह इनकम महीने में मिलता है।

जब आपके ORG1 में 25,00,000BV और ORG2 में भी 25,00,000BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको 1 पॉइंट मिलता है।

इसमें भी महीने में 10 प्वाइंट की कैंपिंग है।

10. Crown Star Bonus 2%

यह भी मंथली इनकम है।

जब आपके 4 डायरेक्ट डाउनलाइन 2-2 लाख BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको 1 प्वाइंट मिलता है।

2 Lakh BV × 4 Direct Sponsor = 1 Point

इसमें कोई भी मंथली कैंपिंग लिमिट नही नही है।

11. Crown Ambassador Bonus 2%

यह भी मंथली इनकम है।

जब आपके 8 डायरेक्ट डाउनलाइन 2-2 लाख BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको 1 प्वाइंट मिलता है।

2 Lakh BV × 8 Direct Sponsor = 1 Point

इसमें भी कोई मंथली कैंपिंग लिमिट नही है।

12. Retail Income

Happy Health India कंपनी में आपको 10% से लेकर 40% तक का रिटेल प्रॉफिट मिलता है।

13. Offer

Happy Health India कंपनी में कई सारे ऑफर भी रहते हैं जो की समय समय बदलते रहते हैं, जैसे की इस महीने का ऑफर है यदि आप 2500DP तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 300 रुपए का प्रोडक्ट फ्री में मिलेगा, 5000DP तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 600 रुपए का प्रोडक्ट फ्री में मिलेगा और 10,000DP तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तब आपको 1200 रुपए का प्रोडक्ट फ्री में मिलेगा।

14. Cashback

Happy Health India कंपनी से जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तब आपको आपकी खरीदारी पर 5% से लेकर 15% तक कैशबैक मिलता है।

15. Consistency Bonus

जब आप लगातार 4 महीने तक 1000BV प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं तब आपको 1000DP का प्रोडक्ट फ्री में मिलता है। यह ऑफर हर महीने के पहले तारीक से लेकर 15 तारीक तक वैलिड है।

16. Franchise Income Plan

Happy Health India कंपनी में आप फ्रेंचाइज भी ले सकते हैं।

PUC Franchise 51,000 रुपए से ले सकते हैं इसमें आपको Repurchase BV का 10% मिलेगा।

City Shop (5KM) 5,00,000 रुपए से ले सकते हैं इसमें आपको Repurchase BV का 20% मिलेगा।

Warehouse (10 district) 51 लाख रुपए से ले सकते हैं इसमें आपको Repurchase BV का 30% मिलेगा।

तो दोस्तों ये थी Happy Health India Plan in Hindi जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

Happy Health India is Real or Fake in Hindi

हैप्पी हेल्थ इंडिया एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की Ministry of Corporate Affairs के तरह रजिस्टर्ड है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का भी पालन करती है, इसके लिए इस कंपनी के पास सभी लीगल दस्तावेज मौजूद हैं और इसके सभी प्रोडक्ट FSSAI सर्टिफाइड हैं। चूंकि यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसलिए यदि आप इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ते हैं तब आपको कोई भी फिक्स सैलरी नही मिलता है क्योंकि इसमें प्रोडक्ट बिक्री के आधार पर कमीशन मिलता है।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कहां की कंपनी है?

हैप्पी हेल्थ इंडिया एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसका मुख्यालय पंजाब के लुधियाना शहर में स्थित है।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के मालिक कौन हैं?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम रीमा जैन, पूजा और सतिंदर कौर है।

हैप्पी हेल्थ इंडिया में काम क्या करना पड़ता है?

हैप्पी हेल्थ इंडिया एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसमें ज्वाइन करने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता है और उनसे Happy Health India Products की खरीदारी कराना होता है।

हैप्पी हेल्थ इंडिया में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में जुड़ने का पैसा नही लगता इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन यदि आपको डायरेक्ट सेलिंग के रूप में काम करना हो तो आपको 800BV से लेकर 6000BV तक का प्रोडक्ट खरीदना होगा।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी से कितना पैसा कमा सकते हैं?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में कोई भी फिक्स सैलरी नही मिलता है, इसमें जब आप प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है यानी की आप अपने काम के आधार पर इससे अर्निंग कर सकते हैं।

क्या हैप्पी हेल्थ इंडिया एक लीगल कंपनी है?

हां, हैप्पी हेल्थ इंडिया एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह MCA में रजिस्टर्ड है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का भी पालन करती है।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के पास कितने प्रोडक्ट हैं?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के पास 750 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमे कई एफएमसीएग, हेल्थ केयर और आयुर्वेदा समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Happy Health India Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, जिसमे आपने जाना की Happy Health India Kya Hai इसका प्रोफाइल क्या है, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं और इसका बिजनेस प्लान क्या है के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Happy Health India Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।