दोस्तों अगर आप Herbalife Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Herbalife Kya Hai या Herbalife Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं Herbalife Company के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इस कंपनी से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Herbalife Company Details in Hindi
Herbalife Kya Hai
Herbalife एक प्रोडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो Nutritional Products बेचती है तथा लोगों को भी अपने साथ जुड़ने का मौका देती है, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी इस कंपनी में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है या फिर नेटवर्किंग करके भी पैसा कमा सकता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है तथा भारत में यह 1998 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी तब से यह लगातार भारत में अपना बिजनेस बढ़ा रही है और अभी के समय में यह भारत के Top 10 Network Marketing Companies में भी आता है लेकिन इस कंपनी के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का ये सफर इतना भी आसान नहीं रहा है इसका एक लंबा इतिहास रहा है और इस दौरान इसमें कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले, हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से अपना बिजनेस कर रही है।
Herbalife Profile
Company Name | HERBALIFE INTERNATIONAL INDIA PRIVATE LIMITED |
CIN | U51909KA1998PTC026098 |
Registration Number | 026098 |
Date of Incorporation | 08/10/1998 |
Registered Address | RMZ Pinnacle, No. 15, Commissariat Road, Bangalore Bangalore KA 560025 IN |
Class of Company | Private |
Directors | AJAY KHANNA, ANANYA SANYAL, MARK DAVID STOREY, TREVOR IVAN D’CRUZ |
Customer Care Number | +91-80-4031-1444 |
writetous@herbalife.com | |
website | https://www.herbalife.co.in/ |
Herbalife Products
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि प्रोडक्ट की बिक्री पर ही कंपनी और डिस्ट्रीब्यूटर को पैसा जाता है, वैसे तो Herbalife बहुत पुरानी कंपनी है लेकिन फिर भी इसके पास अन्य पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों जैसे Vestige, Modicare, Forever Living की तुलना में कम प्रोडक्ट है तथा ज्यादा कैटेगरी में भी नही है, इसका एक मुख्य कारण ये भी है की हर्बल लाइफ सिर्फ Nutritional Products बेचती है और अपने मुख्य प्रोडक्ट की बिक्री पर ही ज्यादा फोकस करती है तभी तो यह हर साल लगभग पांच बिलियन डॉलर का बिजनेस कर लेती है जो की कई बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से कहीं ज्यादा है।
हर्बल लाइफ की प्रोडक्ट की बात करें तो Herbalife Afresh, Formula 1 और Formula 2 Shake इस कंपनी के मुख्य प्रोड्यूस हैं तथा इसके अलावा भी इसमें कई Nutritional Products मौजूद हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Herbalife Products List
- Triphala 60 Tablets
- Afresh Energy Drink Mix Kashmiri Kahwa 40g
- Male Factor +
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Rose Kheer 500 g
- Womens Choice
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Dutch Chocolate 500 g
- Afresh Energy Drink Mix Cinnamon 50 g
- Afresh Energy Drink Mix Tulsi 50 g
- H24 Rebuild Strength
- Herbal Control
- Afresh Energy Drink Mix Ginger 50 g
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Banana Caramel 500 g
- Afresh Energy Drink Mix Elaichi 50 g
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Mango 500g
- Beta Heart Vanilla
- Afresh Energy Drink Mix Lemon 50 g
- Herbal Aloe concentrate (original)
- Active fiber complex – Unflavored
- Niteworks
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Orange Cream 500 g
- Dinoshake Strawberry 200g
- ShakeMate
- Multivitamin Mineral and Herbal Tablets Plus 90 Tablets
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Vanilla 500 g
- Herbalife H24 Hydrate
- HN – Skin Booster – 30 Servings
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Strawberry 500 g
- Personalized Protein Powder 400 g
- Dinoshake Chocolate 200 g
- Cell Activator New 60 Tablets
- Herbalife Calcium Tablets
- Joint Support
- Formula 1 Nutritional Shake Mix Kulfi 500 g
- Personalized Protein Powder 200 g
- Cell-U-Loss 90 Tablets
- Afresh Energy Drink Mix Peach 50 g
- Simply Probiotic
- Aloe Plus 60 Capsules
- Activated Fibre 90 Tablets
- Brain Health
- Immune Health
इसे देखें – Herbalife Products Price List
Herbalife Business Plan
इसके बिजनेस प्लान की बात करें तो यह अपना MLM प्लान चलाती है जिसमे लोगों के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग होती है, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते हर कोई इस कंपनी में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकता है। इसमें जुड़ने के बाद दो मुख्य काम करने होते हैं –
1.प्रोडक्ट खरीद वा बिक्री
हर्बल लाइफ में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको बिजनेस करने की परमिशन मिल जाएगी और आप इस कंपनी के एक आत्मनिर्भर डिस्ट्रिब्यूटर बन जाएंगे। डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं या फिर नेटवर्किंग करके भी पैसा कमा सकते हैं, नेटवर्किंग करने के लिए आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन कराना होगा।
2.रिक्रूटमेंट
प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरा सबसे प्रमुख काम होता रिक्रूटमेंट का क्योंकि इसमें आप अकेले प्रोडक्ट की सेल करके ज्यादा प्रॉफिट नही कमा सकते इसलिए आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना ही होगा और एक टीम बनाना होगा, जब कोई भी आपके साथ इस बिजनेस में जुड़ेगा और इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदेगा तो इससे आपको कमीशन मिलेगा, और एक बार वो आपकी नेटवर्क में जुड़ जाएंगे तो जब जब वे प्रोडक्ट खरीदेंगे तब तब आपको पैसा जाता रहेगा, इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराके एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अब इसमें पैसा कैसे आता है इसको जानने के लिए इसके Income Plan को समझ लेते हैं।
Herbalife Income Plan
Herbalife में दो तरह से पैसे कमा सकते हैं एक तो Retail करके और दूसरा है Networking करके।
Retail Income
अगर आप किसी को अपने साथ ज्वाइन नही कराना चाहते तो भी आप अकेले प्रोडक्ट की सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं इसमें आपको 25% से 50% तक कमीशन मिलता है।
Networking Income
नेटवर्किंग करने पर आपको कई तरह के इनकम मिलते हैं जैसे –
- Wholesale Income – 8% – 25%
- Royalty Income – 5%
- Product Bonus Income – 2% – 7%
- Mark Huges Income – 1%
- National or International Trip
ये सभी इनकम आपको शुरुआत से ही नही मिलेंगे शुरू में आप रिटेल करके प्रॉफिट कमा सकते हैं, इन सभी इनकम को पाने के लिए अलग अलग डिस्काउंट लेवल दिए गए हैं और जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता जाएगा वैसे ही आपको ये सारे इनकम मिलते जाते हैं।
Herbalife में 4 Discount Level हैं और सभी को अचीव करने के अलग अलग कंडीशन हैं
1. 25% Discount Level
जब आप हर्बल लाइफ में ज्वाइन करेंगे और इसके प्रोडक्ट खरीदेंगे तब आपको इसमें 25% का डिस्काउंट मिलेगा और यही आपका रिटेल प्रॉफिट होगा। इस लेवल पे 0 से लेकर 499 वॉल्यूम प्वाइंट रहता है, अब आप सोच रहे होंगे की वॉल्यूम प्वाइंट क्या होता है तो आपको बात दूं की हर्बल लाइफ के हर एक प्रोडक्ट पर एक वॉल्यूम प्वाइंट दिया रहता है और हर प्रोडक्ट का अलग अलग वॉल्यूम प्वाइंट होता है।
2. 35% Discount Level
इस लेवल पर आने के लिए आपको लगातार दो महीने तक 500 Volume Point करने होते हैं ये आप अकेले भी कर सकते हैं या अपने टीम के माध्यम से भी कर सकते हैं, जैसे ही आप 500 वॉल्यूम प्वाइंट पूरा करेंगे आपका लेवल 35% पर आ जाएगा।
- यह लेवल 500 से लेकर 2499 वॉल्यूम प्वाइंट तक रहता है।
- इसमें आपको 35% का रिटेल इनकम मिलता है।
- 10% का Wholesale Income मिलता है।
3. 42% Discount Level
इस लेवल पर आने के लिए दो अलग अलग कंडीशन हैं
1st Condetion – जब आप हर्बल लाइफ में ज्वाइन करते हैं और एक साथ ही 1000 Volume Point तक का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको सीधे 42% डिस्काउंट लेवल दे दिया जाता है लेकिन यह Temporary होता है अगले महीने आपका रैंक फिर से 35% डिस्काउंट लेवल पर आ जाएगा।
2nd Condetion – जब आप और आपके डाउनलाइन मिलकर 2500 वॉल्यूम प्वाइंट पूरा कर लेते हो तब आपको हमेशा के लिए 42% डिस्काउंट लेवल मिल जाता है लेकिन यह 2500 वॉल्यूम प्वाइंट आपको लगातार 6 महीने के अंदर करना होता है जिसमे से 1000 वॉल्यूम प्वाइंट आपका होना चाहिए और 1500 वॉल्यूम प्वाइंट आपके डाउनलाइन का होना चाहिए।
- यह लेवल 2500 से लेकर 3999 वॉल्यूम प्वाइंट तक रहता है।
- इस लेवल पर आपको 42% का रिटेल इनकम मिलता है।
- 7-17% तक Wholesale Income मिलता है।
4. 50% Discount Level
यह इस कंपनी का सबसे Highest डिस्काउंट लेवल है इस लेवल पर आने के लिए आपको 4000 वॉल्यूम प्वाइंट पूरे करने होते हैं। इसको आप दो कंडीशन पर पूरे कर सकते हैं।
1st Condetion – दो महीने के भीतर आपको 4000 वॉल्यूम प्वाइंट पूरे करने होंगे लेकिन इसमें 3000 वॉल्यूम प्वाइंट आपके डाउनलाइन के होने चाहिए और 1000 वॉल्यूम प्वाइंट आपको खुद पूरे करने होंगे।
2nd Condetion – अगर आप दो महीने में 4000 वॉल्यूम प्वाइंट पूरे नही कर पाते तो आप 12 महीने में भी कर सकते हैं लेकिन तब आपको 2000 वॉल्यूम प्वाइंट खुद पूरे करने होंगे और 2000 वॉल्यूम प्वाइंट आपके डाउनलाइन का होना चाहिए।
- इस लेवल पर आपको 50% का रिटेल इनकम मिलता है।
- 8% से 25% Wholesale Income मिलता है।
- 1% से 5% Royalty Income मिलता है।
Herbalife Ke Fayde
- इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम अपनी मर्जी के अनुसार काम कर सकते हो।
- देश विदेश घूमने का अवसर।
- अपने काम के अनुसार जितना चाहो उतना कमाई कर सकते हैं।
- पैसों के साथ आपकी स्किल डेवलपमेंट के भी ग्रोथ होगा।
- समय की आजादी, आप जब चाहे अपने अनुसार समय निकालकर काम कर सकते हैं।
- किसी बॉस के अंडर में रहकर काम नही करना आप अपने मर्जी के मालिक होते हो।
also read :- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे।
Herbalife Ke Nuksan
- बिना नेटवर्किंग स्किल सीखे आप इस बिजनेस को नही कर सकते।
- निरंतर मेहनत करते रहना होगा जबतक की आपका एक अच्छा टीम नही बन जाता।
- शुरुआती दौर में कम पैसे आते हैं जब आपका टीम बड़ा हो जाएगा तभी आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
- इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती आप जब प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी आपको पैसे मिलेंगे।
Herbalife में जुड़ना चाहिए या नही?
हर्बल लाइफ एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सिर्फ प्रोडक्ट बिक्री पर ही पैसे देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही दिया जाता इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो मैं यही कहूंगा की इस बिजनेस को आप ना करें लेकिन अगर आप अपने मर्जी का काम करना पसंद करते हैं और अपने काम के अनुसार कमाई करना चाहते हैं तब आप इस बिजनेस को जरूर करें क्योंकि हर्बल लाइफ से आप जितना चाहे उतना कमाई कर सकते हैं लेकिन आपको प्रोडक्ट सेल करने होंगे और लोगों को ज्वाइन कराना होगा जितना ज्यादा आपका नेटवर्क बढ़ता जाएगा उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं। आप इस बिजनेस से महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
Herbalife Me ID Kaise Banaye
हर्बल लाइफ में ID बनाने के लिए आप इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं और उनका स्पॉन्सर आईडी लेकर उनके नीचे साइन अप कर सकते हैं लेकिन इस बात का ख्याल रखें की आप एक सही व्यक्ति के साथ जुडें क्योंकि वही इस बिजनेस में आपका अपलाइन होगा जो आपको सपोर्ट करेगा लेकिन अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ जाएंगे जो आपको इस बिजनेस के बारे में सिखा नही पाएगा, आपको ट्रेनिंग नही दे पाएगा तो उसके साथ जुड़ने का कोई मतलब नही इसलिए किसी अच्छे डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें और उसके टीम में जुड़ जाएं। हर्बल लाइफ में आईडी बनाना बहुत आसान है आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट herbalife.co.in में जाकर साइन अप कर सकते हैं, यहां कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि।
Herbalife Me Kam Kaise Kare
हर्बल लाइफ में जुड़ने के बाद अन्य लोगों भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और प्रोडक्ट सेल करने होगे लेकिन यह काम इतना भी सरल नही होता इसके लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होगा जिनको आप नीचे देख सकते हैं।
- लोगों की नेम लिस्ट बनाइए
- उन्हे इस बिजनेस का प्लान देखने के लिए इन्विटेशन करें
- हर्बल लाइफ बिजनेस का प्लान दिखाएं
- अगर वे ज्वाइन नही करते तो उन्हे फॉलो अप करते रहें
- जब वे ज्वाइन हो जाएं तो उन्हे भी इस बिजनेस के बारे में सिखाएं और ट्रेनिंग दें ताकि वे भी इस बिजनेस में सफल हो सकें।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप हर्बल लाइफ कंपनी में काम कर सकते हैं और अपनी एक नेटवर्क बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Herbalife Kya Hai के बारे में, इसमें मैने आपको Herbalife Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताया, अब आप Herbalife Business के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Herbalife Company Details in Hindi के बारे में पढ़ सकें और Herbalife Kya Hai के बारे में विस्तार से जान सकें।