नेटवर्क मार्केटिंग में Professional कैसे बनें? How to Become a Network Marketing Professional

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं How to Become a Network Marketing Professional तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोफेशनल बन सकते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

How to Be a Network Marketing Professional, Network Marketing Professional Kaise Bane, Network Marketing Success Tips in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग में Professional कैसे बनें? How to Become a Network Marketing Professional in Hindi

चार साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बाद लोग इंजीनियर बनते हैं और 20-25k कमाते हैं, तीन साल लॉ की पढ़ाई करने के बाद लोग lawyer बनते हैं और 30-35k कमाते हैं, पांच साल CA की पढ़ाई के बाद लोग अकाउंटेंट बनते हैं और 40-50k कमाते हैं। छह साल एमबीबीएस करने के बाद लोग डॉक्टर बनते हैं और 70-80k कमाते हैं।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करते ही लोग रातों रात करोड़पति बनने का सपना देखने लगते हैं, लोगों को लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसों की बारिश होने लगेगी।

दोस्तों आप खुद सोचिए चार से पांच साल कड़ी मेहनत के बाद लोगों की जॉब लगती है फिर वे 40-50k रुपए कमाते हैं, तो नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों रुपए कमाने के लिए आपको कितनी Learning की जरूरत पड़ेगी।

प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो अगर आपको उसमें कामयाब होना है तो उसके लिए टाइम तो देना ही पड़ेगा, सिर्फ उस काम को शुरू कर लेने से सफलता नहीं मिलती है।

ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी सफल होने के लिए आपको कम से कम एक साल का टाइम देना ही पड़ेगा।

अक्सर लोग कहतें हैं की जितना जॉब में आप पचास साल में कमाते हैं उतना आप नेटवर्क मार्केटिंग में पांच साल में कमा सकते हैं, पर कोई ये नही कहता की आपको पचास साल की मेहनत भी आपको पांच साल में ही करना होगा।

दोस्तों क्या आप जानते हैं की लोग नेटवर्क मार्केटिंग में क्यों फैल होते हैं? सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही किसी भी बिजनेस में उनके फैल होने का सबसे पहला कारण होता है की वे Learning से पहले Earning पे फोकस करने लगते हैं। वे उस काम के बारे में सीखते नहीं हैं और कमाई पर ध्यान देने लगते हैं जिससे उनको फेलियर का सामना करना पड़ता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में Professional बनने के लिए Learning बहुत जरूरी है, जिस तरह से लोग डॉक्टर बनने के लिए इस माइंडसेट के साथ आते हैं की पांच से छह साल डॉक्टरी की पढ़ाई करना ही पड़ेगा। ठीक इसी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में भी आपको ये माइंडसेट बनाना होगा की कम से कम एक साल टाइम तो देना ही है।

नेटवर्क मार्केटिंग में कोई रातों रात करोड़पति नही बनता, अगर आपको इस बिजनेस से करोड़ों कमाना है तो इस काम में आपको Professional बनना होगा और Professional बनने के लिए Learning करना बहुत जरूरी है, अपने Skills को Improve करना होगा और ये तभी हो पाएगा जब आप इस बिजनेस में टाइम देंगे।

जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में Professional बन जाएंगे तो यकीनन आप इस बिजनेस से करोड़ों कमा सकते हैं, जैसे की बहुत सारे लोग कमा भी रहें, लेकिन उनके जैसे बनने के लिए आपको भी इस बिजनेस में टाइम देना पड़ेगा, इस बिजनेस को सीखना होगा और खुद को Improve करना होगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोफेशनल कैसे बनें (How to Become a Network Marketing Professional) के बारे में। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी वे भी How to Become a Network Marketing Professional के बारे में सीख सकें।