दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए बहुत सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है और जो लोग इसमें रिजेक्शन का सामना नही कर पाते वह इस बिजनेस को छोड़कर चले जाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में होने वाले रिजेक्शन का सामना करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर के नेगेटिविटी को दूर करना होगा, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के प्रति अपने अंदर के नेगेटिविटी को दूर करने के लिए जरूरी है इस बिजनेस का नॉलेज होना। दोस्तों इस आर्टिकल (How To Become Successful Leader In Network Marketing In Hindi) में आज मैं आप लोगों को पांच ऐसे पॉइंट्स बताने वाला हूं जिनको समझने के बाद आप अपने अंदर के नेगेटिविटी को दूर कर सकते हैं और इस बिजनेस में एक सफल लीडर बन सकते हैं।
How To Become Successful Leader In Network Marketing In Hindi
पांच ऐसे नकारात्मक विचार जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से रोकते हैं।
1. ज्यादातर लोग इस बिजनेस के प्रति नकारात्मक हैं The majority of people are a negative of from network marketing
अगर आपको लगता है की ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नेगेटिव हैं या सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग से नेगेटिव हैं तो यह आपकी गलत सोच है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो अबतक तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बंद हो चुका होता या किसी को पैसे ही नही आते, कोई इसमें ज्वाइन ही नही होता। आपको बता दें की हर साल नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाखों नए लोग ज्वाइन होते हैं और इसमें अरबों का टर्नओवर जनरेट होता है। वो इसलिए हो पाता है क्योंकि इसमें पहले से काम कर रहे पुराने लीडर अपने काम के प्रति सकारात्मक रहते हैं और नए लोगों को भी ज्वाइन होने के लिए अप्रोच करते हैं। दोस्तों अगर आपको भी इस बिजनेस में लोगों को ज्वाइन कराना है तो इस नातारत्मक विचार को हटाना होगा की ज्यादातर लोग इस बिजनेस से नकारात्मक हैं।
2. इसमें सही डाउनलाइन नही मिलते It doesn’t find the right downlines
अगर आपको लगता है की इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपके सभी डाउनलाइन अच्छे हों तो यह जरूरी नहीं है। कोई भी इस बिजनेस को सीखकर नही आता अगर आप किसी को भी सही से गाइडलाइन करेंगे तो कोई भी एक अच्छा डाउनलाइन बन सकता है, लेकिन यह तभी होगा जब आप खुद एक्टिव होकर काम करेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग एक डुप्लीकेशन का बिजनेस है और जैसे जैसे आप करते हैं वैसे आपका डाउनलाइन भी करता है। अगर आप उन्हें सिर्फ कहेंगे और खुद करेंगे नही तो वे कभी भी आपको बातों को फॉलो नही करेंगे इसलिए सबसे खुद आपको करना है और साथ में डाउनलाइन से भी कराना है।
3. नेटवर्क मार्केटिंग सफल होने के लिए जो स्किल चाहिए वो मेरे पास नही है I don’t have the skill I need to be successful in network marketing
दोस्तों अगर आपको लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग सफल होने के जो स्किल चाहिए वह मेरे पास नही है तो आपको बता दें शुरुआती दौर में किसी के पास नेटवर्क मार्केटिंग की स्किल नही होती, आज जितने भी इस बिजनेस के बड़े लीडर हैं वो भी एक दिन जीरो नॉलेज से इस बिजनेस को स्टार्ट किए थे और सीखते सीखते आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसको लोग सीखते सीखते करते हैं और करते करते सीखते हैं। आप थोड़े बहुत स्किल से भी इस बिजनेस में कामयाब आगे बढ़ सकते हैं बस आपको अपने स्किल को और इंप्रूव करना हैं यह एक बार में नही होगा लेकिन जब आप इसे रोज करते जाएंगे तो ऑटोमैटिक आपके अंदर यह क्वालिटी आ जाएगी।
How To Become Successful Leader In Network Marketing In Hindi
4. कंपनी के भविष्य के बारे में नकारात्मक सोंचना Negative thinking about the future of the company
जो लोग इस बिजनेस में ओवर स्मार्ट बनते हैं वह कभी भी इस बिजनेस में कामयाब नही होते अगर आप पहले से ही कंपनी के भविष्य के बारे में सोच लिए हैं और आपको लगता है की कंपनी ज्यादा दिन नहीं चलेगी तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि कोई भी कंपनी बिना वजह बंद नही होती, कंपनी के डायरेक्टर्स पागल नही हैं जो अपना लॉस चाहेंगे। एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इसीलिए खोला जाता है ताकि वह लंबे समय तक चले और लोगों को रोजगार मिल सके, आपको बता दें नेटवर्क मार्केटिंग के लिए अब भारत सरकार भी गाइडलाइन तैयार कर रही है और एक लीगल बिजनेस के रूप में मान्यता दे रही है। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जो भारत की बेरोजगारी दर को कम कर सकता है और लोगों को रोजगार प्रदान कर सकती है।
5. लोगों को समझाना बहुत मुश्किल काम है it’s hard to explain to people
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग low of average पे काम करता है, मतलब अगर आप 10 को प्लान दिखाएंगे तो 4-5 ज्वाइन करेंगे और 1-2 ज्वाइन करने के लिए सोचेंगे और कुछ लोग मना करेंगे। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना effort लगाते हैं और इस बिजनेस के लिए कितना टाइम देते हैं। दोस्तों बस यह जान लीजिए की इस बिजनेस को पूरी जिंदगी नही करना है और हमेशा लोगों को समझाते नही रहना है। अगर आप कुछ दिन इस बिजनेस में अच्छे से काम कर लेंगे तो पूरी जिदंगी आराम रहेगी लेकिन अगर आप शुरुआती दौर में ही काम नही करेंगे और यह सोच लेंगे की लोगों को समझाना तो बहुत मुश्किल है तो आप कभी इस बिजनेस में सफल नही हो पाएंगे। दोस्तों हर कोई एक जैसा नही होता सबको सोच अलग अलग होती जिस तरह से आप इस बिजनेस में आए वैसे बाकी लोग भी आ सकते हैं बस आपको निरंतर मेहनत करते रहना है।
दोस्तों इस आर्टिकल (How To Become Successful Leader In Network Marketing In Hindi) में आपने जाना कैसे अपने अंदर के नेगेटिविटी को दूर करना है और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक सफल लीडर बनना है, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।