Best Direct Selling कंपनी कैसे चुनें ? | How To Choose Right Direct Selling Company in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे How To Choose Right Direct Selling Company in Hindi के बारे में।

How To Choose Right Direct Selling Company in Hindi

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग, mlm या direct selling बिजनेस को अपने भविष्य के रुप में देख रहे हैं और इसमें अपना कैरियर बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक सही mlm कंपनी का चुनाव करना बहुत जरुरी है।

तो आइए जानते है कि किसी direct selling कंपनी को ज्वॉइन करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

1. सबसे पहले आप उस कंपनी को अच्छी तरह से जांच लें कि वह कब से काम कर रही, कंपनी स्थापित कब हुई थी, उसका cin no क्या है, mca और idsa में रजिस्टर्ड है या नही।

2. इंटरनेट पर ( google, youtube ) यह जांच ले कि उस कंपनी के खिलाफ कोई गैर कानूनी कंपलेन तो नही है।

3. कंपनी के product को purchase करते समय उसके वितरकों को अपने जरुरत के अनुसार उत्पाद चुनने का अधिकार होना चाहिए तथा ये भी देख लेना चाहिए कि उत्पादों का मूल्य ज्यादा महंगा तो नही है।

4. उस कंपनी का वेबसाइट होना चाहिए। साथ ही आपके राज्य या जिले में उस कंपनी का कम से कम एक कार्यालय तो होना चाहिए जिससे आपको कुछ समस्या होने पर आप उनसे संपर्क कर सकें तथा अपनी सुझाव रख सकें।

5. उस कंपनी के पास अपने direct seller को प्रशिक्षित करने और सेमिनार तथा ट्रेनिंग का उचित व्यवस्था होना चाहिए।

6. कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग होना चाहिए जहां वह अपनी उत्पाद खुद बनाती हो और वो इकाई सरकार के अंतर्गत संबंधित विभाग से प्रमाणित हो।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना How To Choose Right Direct Selling Company in Hindi के बारे में, दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकि वे भी How To Choose Right Direct Selling Company in Hindi के बारे में जान सकें।