Prospect :- सर मुझे आपका बिजनेस प्लान तो बहुत अच्छा लगा लेकिन मुझे एक शंका है, कि आजकल डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बहुत फैल गया है और बहुत सारे लोग इसमें ज्वाइन हो रहे हैं तो अगर सब लोग डायरेक्ट सेलिंग करने लग जाएंगे तो हम किसे ज्वाइन करवाएंगे
You :- सर आपने सवाल तो बहुत अच्छा किया है और ये सवाल सिर्फ आपका नहीं है ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझसे ये सवाल पूंछा। सर आपने Ray Kroc का नाम सुना है।
Prospect :- हां/नहीं
You :- Rac Kroc, MacDonald के संस्थापक हैं, जिसमें फास्ट फूड बनती है। उन्होंने अपने बिजनेस में एक चीज अनुभव किया था की उनका बिजनेस सिर्फ फूड बेचने का नही है उनका बिजनेस लोगों को बिजनेस Opportunity देने का है, वे तब ज्यादा पैसे कमाते हैं जब कोई उनसे बिजनेस में एसोसिएट होता हैं और वे उनके फूड बेचते हैं, न कि वे खुद बेचते हैं तब और जब उनको ये बात समझ में आई उन्होंने पूरी दुनिया में अपने बिजनेस को फैला दिया हमारे इंडिया में भी उनके franchises चलते हैं। शायद ही ऐसा कोई शहर होगा जहां MacDonald न हो, हर जगह पे पहुंच चुका है।
तो उनको जब वह समझ में आ गया वहीं चीज मैं आपको इस बिजनेस में समझाने वाला हूं कि ये बिजनेस लोगों को opportunity देने का बिजनेस है न कि प्रोडक्ट सेलिंग का।
अब बात करते हैं स्कोप की तो सर आप बताइए इंडिया में ऐसे कितने लोग हैं जो ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं।
Prospect :- लगभग सभी लोग
You :- तो उन सभी लोगों में से ऐसे कितने लोग हैं जो किसी भी कंपनी की franchise ले सकते हैं।
Prospect :- कुछ ही लोग
You :- बहुत कम लोग क्योंकि लिमिटेड स्कोप है और हर कोई बिजनेस करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं दे सकते। लेकिन मैं यहां की बात करुं तो यंहा कितनी बड़ी opportunity है?
Prospect :- यहां तो बहुत है
You :- सर ये बिजनेस बना ही लोगों के लिए है ये बिजनेस लोगों से चलता है, लोगों के द्वारा चलता है और लोगों से चलता है इस बिजनेस को हर आम आदमी कर सकता है क्योंकि इस बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं। सिर्फ यही एकमात्र बिजनेस है जिसको लोग कम पैसों में स्टार्ट करके अपनी लाइफ में कामयाब हो सकते हैं।
अच्छा आप एक बात बताइए इंडिया में ऐसे कितने प्रतिशत लोग हैं जो डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करते हैं सिर्फ हमारी कंपनी नहीं सभी कंपनियों को मिलाकर।
Prospect :- लगभग 2 – 3 प्रतिशत
You :- वैसे आपने सही बोला पर इंडिया में इतने लोग भी नहीं करते हैं, 140 करोड़ की जनसंख्या में 3 करोड़ लोग भी अभी के समय में इस बिजनेस में active नही हैं। चलिए आप की बात को मान लेते हैं 2-3 प्रतिशत लोग करते हैं फिर भी 97 प्रतिशत बचते हैं जिनमें से कुछ बच्चे और बुजुर्ग है। फिर भी चलिए 50 प्रतिशत मान लेते हैं जो बिजनेस करना चाहता हैं लेकिन बिजनेस करने के लिए बहुत पैसे नहीं हैं तो फिर कौनसा विकल्प बचता है।
Prospect :- मुझे तो यही अच्छा लगा
You :- मैं सिर्फ आपकी बात नहीं कर रहा हूं मैं सभी लोगों की बात कर रहा हूं जिनको पैसा भी कमाना है और बिजनेस भी करना है लेकिन पैसे नहीं, तो फिर इस बिजनेस के अलावा आप मुझे कोई और बिजनेस बता दो
Prospect :- मुझे तो नही पता कोई और
You :- आपको मैं एक और बात समझाना चाहता हूं कि लोग 18 साल के बाद ही नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो अगर मैं आज की बात करुं तो इंडिया में ऐसे कितने लोग हैं जो कल 18 साल के हो जाएंगे
Prospect :- बहुत लोग होंगे लाखों में हो सकते हैं
You :- लाखों लोग हो सकते हैं जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन नहीं किया होता, तो आप सोच सकते हैं आपके लिए कितनी बड़ी opportunity हो सकती है। अगर आपको लग रहा कि आजकल हर कोई नेटवर्क मार्केटिंग को जान रहा बहुत से लोग कर रहे हैं, तो आप मुझे एक बात बताइए आज हमारे शहर में कितने लोगों के घरों में TV होगा
Prospect :- लगभग सभी लोगों के घरों में
You :- तो क्या TV कंपनियां समान बनाना छोड़ दी
Prospect :- नही
You :- क्योंकि मार्केट बहुत बड़ा है और लोग हमेशा कुछ नया चाहते हैं। आपको पता है मेरे बड़े भाई भी नेटवर्क मार्केटिंग कर चुके हैं पर उन्होंने कुछ समय बाद छोड़ दिया। फिर भी मैं इस बिजनेस को कर रहा हूं। तो आप समझ सकते हैं जब एक ही फैमिली के नेटवर्क मार्केटिंग किये हुए लोग भी ज्वाइन कर सकते हैं तो आप समझ सकते हैं इस बिजनेस में कितना स्कोप है आप 97 नहीं 9 प्रतिशत भी मान लो तो 140 करोड़ का 9 प्रतिशत कितना होगा
Prospect :- करोड़ों में हो सकते हैं
You :- तो आप समझ सकते हैं कितना स्कोप है दूसरी चीज सर इंडिया में तो अभी नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हुई है अगर दूसरी डेवलपमेंट देशों की बात करे तो वहां कम जनसंख्या होने के बावजूद भी वहां के लोग नेटवर्क मार्केटिंग से success हैं वहीं इंडिया में तो इतना ज्यादा जनसंख्या है तो आप समझ सकते हैं आपके लिए यहां कितना बड़ा मौका है।