इस बिजनेस से करो रोज 2 हजार रुपए की कमाई, बार बार रॉ मटेरियल नहीं खरीदना पड़ता – Business Ideas

दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Business Idea की तलास कर रहें हैं जिसमें आपको बार बार रॉ मटेरियल खरीदना ना पड़े, मार्केट में जबरदस्त डिमांड हो और उस बिजनेस में ज्यादा कंपटीशन भी ना हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसको अगर आप शुरू करते हैं तो आपको ये तीनों फायदे एक साथ मिलेंगे यानी की आपको बार बार रॉ मटेरियल खरीदना नही पड़ेगा, इस बिजनेस में ज्यादा कंपटीशन नहीं है और मार्केट में डिमांड भी जबरदस्त है लेकिन दोस्तों इस बिजनेस में एक लिमिटेशन भी है और वो ये है की इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसे आप अपने शहर से दूसरे शहर, दूसरे राज्य या विदेशों में एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे बल्कि सिर्फ अपने आस पास के जगहों में ही बेच पाएंगे, तो दोस्तों वह बिजनेस है Ice Cube बनाकर बेचने का बिजनेस, आईस क्यूब एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल कई कामों में होता है जैसे की ड्रिंक्स को ठंडा करने के लिए, खाना को प्रिजर्व रखने के लिए, कुकिंग में, पेन रिलीफ के रूप में, कंप्यूटर कूलिंग में, इसके अलावा कई इंडस्ट्रियों में भी Ice Cube का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है जैसे की फूड एंड बिवरेज इंडस्ट्री, हेल्थकेयर इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, आर्ट एंड क्राफ्ट, एनर्जी प्रोडक्शन, रिसर्च एंड एक्सपेरिपेंट इत्यादि। 

Ice Cube Making Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन : आपको एक Ice Cube Making Machine खरीदना होगा।

रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर आपको सिर्फ पानी की जरूरत होगी जो की आपको आपके घर में ही मिल जाएगा, इसके आपको पैकिंग मेटेरियल भी लेना होगा जिसमें आप आईस क्यूब को पैक करके बेचेंगे।

जगह : इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 200 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर आप मशीन को रखेंगे और आईस क्यूब बनाने का काम करेंगे।

एम्प्लॉय : आपको कम से कम 2 एम्प्लॉय रखना होगा।

इस तरह बनाएं आईस क्यूब

आईस क्यूब बनाना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ मशीन में पानी डालना है और वह ऑटोमैटिक ही आईस क्यूब बना देगा जिसको आपको पैक करना है और बेचने के लिए भेज देना है।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना आएगा लागत 

आईस क्यूब मेकिंग मशीन आपको 2 लाख रुपए में मिल जाएगा, पानी तो आपको आपके घर में फ्री में मिल जाएगा या फिर आप बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं, पैकिंग मेटेरियल के लिए आपको 10 हजार रूपए लग जाएगा, जगह को सेटअप करने के लिए 10 हजार रूपए लग जाएगा, इसके अलावा अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं तो आपको हर महीने 10 हजार रूपए रेंट देना होगा और अगर आपके घर में जगह है तो इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप 2.5 लाख रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों 1 किलो आईसी क्यूब बनाने का लिए लगभग 5 रुपए का कॉस्ट पड़ता है और इसे आप 15 रुपए में बेच सकते हैं यानी की 1 किलो आईसी क्यूब पर आपको 10 रुपए का प्रॉफिट होगा और दिन का अगर आप 200 किलो आईसी क्यूब भी बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2 हजार रूपए और महीने की हो जाएगी 60 हजार रूपए, जिसमें से अगर आप 30 हजार रुपए एम्प्लॉय सैलरी और बिजली बिल का खर्चा निकाल दें तो 30 हजार आपका नेट प्रॉफिट होगा।