दोस्तों अगर आप IMC Shri Tulsi Ke Fayde के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल (IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi) में मैं IMC कंपनी के श्री तुलसी के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इसकी सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
200 प्रकार की बीमारियों को ठीक करने वाली IMC कंपनी की Shri Tulsi प्रोडक्ट दुनिया भर में मशहूर और एक असरदार तुलसी ड्रॉप है। इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नही मिलाया जाता यह पूरी तरह से औषधीय गुणों से संपन्न है तथा इसको हरिद्वार के IMC फैक्टरी में बनाया जाता है। IMC का पूरा नाम International Marketing Corporation है यह एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O), GPP, GMP, HALAL, आयुर्वेदिक विभाग तथा कई सारी संस्थाओं से प्रमाणित है। IMC की श्री तुलसी को दुनिया की सबसे बेस्ट तुलसी ड्रॉप माना जाता है क्योंकि इसमें एक बूंद भी पानी नही मिलाया जाता और यह पूरी तरह से शुद्ध होता है। यहां तक की ये हमारे घरों के आंगन में उगने वाली तुलसी से भी ज्यादा असरदार और फायदेमंद होता है। क्योंकि इसको पांच तरह के तुलसी को मिलाकर बनाया जाता है जिनके नाम हैं –
- राम तुलसी
- नींबू तुलसी
- श्याम तुलसी
- वन तुलसी
- विष्णु तुलसी
इन पांचों तुलसी को मिलाकर एक विशेष विधि द्वारा इसका सत निकाला जाता है जिससे श्री तुलसी का बनता है।
IMC Shri Tulsi Ke Fayde
- श्री तुलसी पीने के पानी से विषाणुओं तथा रोगाणुओं से को दूर भगाता है, आप एक गिलास पानी में श्री तुलसी की एक या दो बूंद डालकर पिएं।
- उल्टी, दस्त, पेट दर्द, अपज, गैस्टिक तथा कृमिरोग इत्यादि को ठीक करने में लाभकारी है।
- श्री तुलसी दुनिया की एक बेहतरीन एंटी बायोटिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी डिप्लेमेंट्री, एवं एंटी वायरल तथा एंटी डिसीज व एंटी ऑक्सीडेंट है।
- बुखार, सर्दी खासी, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्वाइन प्लू तथा प्लेग जैसी बीमारियों के उपचार में लाभदायक है।
- एक गिलास पानी में श्री तुलसी की एक या दो बूंद डालकर रोज सुबह शाम पीने से दाद, खाज, खुजली जैसे समस्यायों से इजात मिलती है।
- मोटापा को दूर करने में भी अत्यंत लाभकारी है।
- त्वचा में कोई भी समस्या होती है तो इसे नींबू के साथ में मिलाकर लगाएं इससे आराम मिलेगा।
- मूत्र समंधित किसी भी समस्यायों को ठीक करने के लिए उपयोगी है।
- गठिया तथा जोड़ों का दर्द में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कैंसर, शुगर, ब्लड प्रेशर तथा हृदय रोग जैसी बड़ी बीमारियों के लिए भी यह असरदार है।
- सर दर्द होने पर इसके कुछ बूंद माथे पर लगाने से आराम मिलता है।
- दांत के मसूड़ों में दर्द, पायरिया, अल्जर, मसूड़ों में खून आना, कीड़ा लगना तथा फेफड़े में सूजन आना जैसे बीमारियों को ठीक करने में असरदार है।
- यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम किया जा सकता है।
- यह एक विषनाशक के रूप में भी काम करता है तथा शरीर के Toxins पदार्थो को दूर करता है।
- आवाज बैठना, गला दर्द या मुंह में छाले होने पर गर्म पानी में श्री तुलसी डालकर कुल्ला करने से यह ठीक हो जाता है।
- यह स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए भी बहुत मदद गार है।
- श्री तुलसी ड्रॉप हमारे रक्त के हिमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है जिससे कई सारी बीमारियां दूर होती है।
- महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान होने वाली उल्टी को जल्दी ठीक करने में भी यह बहुत असरदार है।
- इसके नियमित उपयोग से शरीरक बल बढ़ता है तथा शरीर में ताकत आती है।
- सुबह शाम शहद के साथ अदरक के रस और श्री तुलसी को मिलाकर लेने से खासी, सर्दी जुकाम में आराम मिलता है।
- जहरीला कीड़ा के काटने या आग से जलने जैसे स्थिति में इसको मलहम के रूप लगा सकते हैं इससे आराम मिलेगा।
- कान दर्द होने पर श्री तुलसी को गर्म करके कान में एक दो बूंद टपकाएं इससे तुरंत आराम मिलेगा।
- इसके कुछ बूंद लेने से ही मुंह के दुर्गन्ध को तुरंत दूर किया का सकता है।
- सर के बालों में डेंड्रफ या जुएं को भगाने के लिए श्री तुलसी और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं फिर इसे तीन चार घंटे बाद धूलें इससे सर के डेंड्रफ तथा जुएं खतम हो जाएंगे। और बाल भी मजबूत बनेगा।
- नाक में फोड़े फुंसिया होने पर भी इसे गर्म करके डालें इससे तुरंत इजात मिलेगी।
- कुलर के पानी में श्री तुलसी के आठ से दस बंद डाल दें इससे कुलर में पनपने वाले मच्छर खतम होंगे तथा घर से रोगाणुओं तथा विषाणु भी दूर होंगे।
- रात में सोते समय इसके आठ से दस बूंद शरीर में लगाकर सोएं इससे मच्छर नही काटेगा।
- चेहरे में इसको लगाने से कील, मुंहासे, धब्बे तथा झुर्रियां ठीक होती है जिससे चेहरा साफ रहता है।
- इसके नियमित उपयोग से खून साफ होता है जिससे त्वचा में चमक रहती है और शरीर में सुंदरता आती है।
- सफेद दाग को हटाने के लिए 20ml श्री तुलसी में 10ml नारियल तेल मिलाकर सुबह शाम लगाएं इससे वह ठीक हो जाएगा।
- प्रसव के बाद पेट पर बनने वाली लाइनों पर इसे किसी क्रीम के साथ लगाएं इससे यह नॉर्मल दिखने लगेगा।
- भूख न लगना तथा खाने में रुचि न होने जैसी समस्यायों में भी यह लाभकारी है।
- सफेद बाल के समस्यायों को दूर करने के लिए इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाएं इससे जल्द ही सफेद बाल की समस्या दूर हो जाएगी।
- इसके नियमित इस्तेमाल से मोटापा कम होता है और पतला शरीर भी जल्दी सामान्य हो जाता है जिससे शरीर का संतुलन बना रहता है।
- छाछ के साथ श्री तुलसी की आठ से दस बूंद मिलाकर सुबह शाम पीने से कैंसर जैसे बीमारी में भी मददगार है।
- सर्दी, खासी, जुकाम, मलेरिया, जोड़ो का दर्द, प्लेग, मोटापा, शुगर, पेट का दर्द, ब्लड प्रेशर, एलर्जी, मूत्र संबधी रोग, दमा, हेपेटाइटिस, गठिया, मरोड़, अतिसार, बवासीर, दाद, खाज, खुजली, नकसीर, फेफड़ों का सूजन, अल्सर, हार्ट अटैक जैसे अनेकों समयस्यों को दूर करने के लिए एक बार श्री तुलसी का इस्तेमाल जरूर करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल (IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi) में आपने जाना IMC Shri Tulsi Ke Fayde के बारे में। इसमें मैने आपको श्री तुलसी के 36 फायदे बताएं तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की IMC का श्री तुलसी कितना फायदेमंद है और यह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कितना जरूरी है।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी IMC Shri Tulsi Ke Fayde के बारे में जान सकें।