दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 400 से 500 रुपए में शुरु कर सकते हैं और इस बिजनेस की सबसे खांस बात ये है की इसके लिए आपको कोई भी मशीन लेने की जरूरत नही है, इसमें जो प्रोडक्ट बनता है उसे आप अपने हाथ से ही बना सकते हैं और इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए जिन जिन सामान की जरूरत होगी वो आपके किचन में ही मिल जाएगा इसलिए दोस्तों आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है इमली की गोली (Imli Candy 🍬) बनाकर बेचने का बिजनेस, इमली की गोली को बच्चे लोग बड़े चाव से खाते हैं और आपने भी कभी न कभी इमली की गोली जरूर खाया होगा, इमली की गोली खट्टी और हल्की मीठी होती है जो की स्वाद में बहुत अच्छा लगता है जिसके वजह से कई लोग इसको खाना पसंद करते हैं जो की आपने इसे कई किराना स्टोर में जरूर देखा होगा, तो दोस्तों अगर आप भी इमली की गोली बनाकर बेचने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसको बनाना बहुत ही आसान है और इसमें ज्यादा लागत भी नही लगता।
इमली की कैंडी बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत
दोस्तों इमली की कैंडी बनाने के लिए आपको पांच चीजों की जरूरत होगी पहली चीज है शक्कर इसको कितना डालना है ये मैं आपको आगे बताऊंगा, दूसरी चीज है जीरा पाउडर, दोस्तों जीरा पाउडर आपको कच्छा जीरा का नही बनाना है जीरा को पहले हल्का भुन लेना है फिर उसका पावडर बनाना है, तीसरी चीज है अमचूर पाउडर, चौथी चीज है नमक और पांचवीं चीज है इमली जो की आपको इमली का पल्प बना के रख लेना है, अब चलिए दोस्तों जानते हैं की इमली की कैंडी को बनाया कैसे जाता है।
इस तरह बनाएं इमली की कैंडी
दोस्तों इमली की कैंडी बनाना बहुत ही आसान है, इमली की कैंडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लेट में चार चम्मच शक्कर रखना है, फिर उसमे एक चम्मच जीरा पाउडर और दो चम्मच अमचूर पाउडर मिलाना है, इसमें आप स्वाद अनुसार भी डाल सकते हैं, फिर इसमें आपको थोड़े थोड़े करके इमली का पल्प डालना है और डॉ तैयार करना है जिस तरह से आटे में थोड़े थोड़े पानी डालकर डॉ तैयार किया जाता ठीक इसी तरह थोड़े थोड़े इमली की पल्प डालकर डॉ तैयार करना है और जब डॉ बनकर तैयार हो जाएगा फिर उससे आपको अपने हाथो से गोली बनाना है जिस तरह से लडडू बनाया जाता है, गोली बनने के बाद उन गोलियों को फिर से शक्कर के पावडर के ऊपर रख देना है जिससे वे शक्कर का पाउडर इमली की गोली में अच्छे से चिपक जाएगा और इस तरह से आपका इमली का गोली बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप प्लास्टिक शीट में पैक कर सकते हैं, इसको आप अलग अलग तरीकों से भी पैक कर सकते हैं जैसे की प्लास्टिक की जार में, प्लास्टिक की पैकेट में या फिर आप जैसा भी बेचना चाहें। दोस्तों यहां पर मैंने आपको सिर्फ समझाने के लिए बताया है बाकी आप जब इसका बिजनेस करेंगे तो इसे आप बड़े लेवल पर बना सकते हैं।
इमली की कैंडी बनाने के लिए इतना आएगा लागत
दोस्तों शक्कर आपको 40 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, अमचूर पाउडर आपको 150 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, जीरा पाउडर आपको 200 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, इमली आपको 50 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा और नमक आपको 5 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा। दोस्तों इन सभी सामानों को आपको होलसेल मार्केट से खरीदना है जिससे ये आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको पैकिंग के लिए पैकिंग मटेरियल भी खरीदना होगा अगर आप सिंपल पैकिंग करके बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्लास्टिक पाउच खरीद सकते हैं जो की आपको दो रुपए पीस के हिसाब से मिल जाएगा। यानी की दोस्तों सिंपल कहें तो इस बिजनेस को आप 400 से 500 रुपए में ही शुरू कर सकते हैं।
इतना होगा प्रॉफिट (Profit Calculation)
दोस्तों एक किलो इमली की कैंडी बनाने और उसे पैक करने के लिए आपको लगभग 100 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप होलसेल मार्केट में 120 से 130 रुपए किलो के हिसाब से बेच सकते हैं और एक किलो पर अगर आपको 20 रुपए का भी प्रॉफिट हो रहा है और दिन का अगर आप 40 किलो इमली की कैंडी भी बनाने हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 800 रुपए और महीने में आप 24000 रुपए आराम से कमा सकते हैं, और दोस्तों आप जितना अधिक बिक्री करेंगे उतना ही आपको प्रॉफिट होगा इसलिए यह आपके काम के ऊपर भी निर्भर करता है की आप एक दिन में कितना इमली की गोली बनाने हैं और उसे कितने में बेचते हैं, इस आर्टिकल में मैने आपको एक अंदाजा बताया है की आप इस तरह से इस बिजनेस को कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Imli Candy Making Small Business Idea जिसे आप 400 से 500 रुपए में शुरु कर सकते हैं और इससे रोज का 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं।