दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Jasmine Phool Oil Business Idea के बारे में बात करने वाले हैं यानी की दोस्तों आपको जैसमीन फूल से शुद्ध ऑयल निकालना होगा और उसे बेचना होगा और दोस्तों मैं आपको बता दूं की जैसमीन फूल का 1 लीटर ऑयल 4 से 4.5 लाख रुपए में बिकता है यानी की दोस्तों अगर आप महीने में सिर्फ 25 लीटर जैसमीन फूल का ऑयल बेच देते हैं तो आपको करोड़ों रुपए की कमाई हो जाएगी, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो जैसमीन फूल से ऑयल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की जैसमीन फूल का ऑयल इतना मंहगा क्यों होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की जैसमीन फूल के ऑयल का इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है यानी की कोई भी परफ्यूम हो उसमे थोड़ा बहुत जैसमीन फूल के ऑयल का इस्तेमाल जरूर होता है, इसके अलावा कुछ विशेष प्रकार की मेडिसन बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता और दोस्तों जैसमीन फूल का 1 लीटर ऑयल निकालने के लिए कम से कम 900 से 1,000 किलो जैसमीन फूल की जरूरत पड़ती है और एक लंबे प्रोसेस के बाद इसका ऑयल निकलता है जिसके वजह से इसका ऑयल बहुत महंगा बिकता है। तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं की अगर आप जैसमीन फूल के ऑयल का बिजनेस करते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, इतना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इस बिजनेस से आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Solvent Extraction Machine और दूसरा है Distillation Machine. इसके अलावा दोस्तों आपको कुछ और भी छोटे मोटे चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे की कंटेनर हो गया, बास्केट हो गया, वजन मापने वाला मशीन हो गया।
रॉ मटेरियल : आपको तीन प्रकार की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है जैसमीन का फूल, दूसरा है सॉल्वेंट और तीसरा है इथेनॉल एल्कोहल।
जगह : आपको कम से कम 600 से 800 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप अपना फैक्ट्री सेटअप करेंगे।
एम्प्लॉय : आपको कम से कम 8 से 10 एम्प्लॉय रखना होगा जो जिसमे से 4 से 5 लोग फैक्ट्री में काम करेंगे और कुछ लोग ऑफिस का काम संभालेंगे जैसे की अकाउंटिंग, सेल्स, मार्केटिंग इत्यादि।
डॉक्यूमेंटेशन : आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा, जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ट्रेड लाइसेंस बनवाना होगा, इसके अलावा आपको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और फायर डिपार्टमेंट से एनओसी भी बनवाना होगा और दोस्तों मैं आपको बता की जैसमीन फूल के ऑयल का इस्तेमाल कुछ मिठाई बनाने में भी किया जाता है इसलिए अगर आप उनको भी जैसमीन फूल का ऑयल बेचना चाहते हैं तो आपको FSSAI सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना आएगा लागत
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्शन मशीन आपको 5 लाख रुपए में मिल जाएगा, डिस्टिलेशन मशीन आपको 3 लाख रुपए में मिल जाएगा, अन्य छोटे मोटे उपकरणों के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं तो आपको 1 लाख रुपए डिपोजिट जमा करना होगा, फैक्ट्री सेटअप करने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल के लिए 5 लाख रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए, इसके अलावा आपको कम से कम 5 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल रखना होगा ताकि इस बिजनेस को चलाने में कोई दिक्कत ना आए।
इस बिजनेस से इतना होगा प्रॉफिट
दोस्तों इस बिजनेस में आपको 50% से लेकर 100% तक का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है, यह डिपेंड करता है की आपके कस्टमर कौन होंगे और उन्हे आप कितना दाम में बेचेंगे लेकिन फिर भी इस बिजनेस में आपको कम से कम 50% का प्रॉफिट मार्जिन तो होगा ही यानी की दोस्तों अगर आपको जैसमिम फूल का ऑयल निकालने में 1 लाख रुपए का मेकिंग कॉस्ट आता है तो उसे 1.5 लाख रुपए में बेच सकते हैं और आपको 50 हजार रुपए का प्रॉफिट होगा, हालांकि आप इससे अधिक में भी बेच सकते हैं यहां पर मैने आपको एक उदाहरण के तौर पर बताया है।