Karur Vysya Bank का Green Plus Card किसानों के लिए है बेहद खास, जानिए इसके अनेकों फायदे

Karur Vysya Bank Green Plus Card: प्राइवेट सेक्टर की मशहूर बैंक करूर वैश्य बैंक ने किसानों के लिए ग्रीन प्लस कार्ड जारी किया है, इस कार्ड से आम किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Karur Vysya Bank Green Plus Card Kya Hai

करूर वैश्य बैंक ग्रीन प्लस कार्ड एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से किसान करूर वैश्य बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं तथा खेती, कृषि रखरखाव और निवेश आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आपका किसान होना जरूरी है। करूर वैश्य बैंक की ग्रीन प्लस कार्ड का मकसद किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे वे अपनी रोजाना की कृषि गतिविधियों के साथ साथ अन्‍य कामों को भी पूरा कर सकते हैं।

बता दें की देश के कई अलग अलग सरकारी तथा प्राइवेट बैंकों द्वारा भी किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लोन वा अन्य सुविधाएं दी जाती हैं, तो आइए जानते हैं की करूर वैश्य बैंक द्वारा जारी ग्रीन प्लस कार्ड में क्या खास हैं और इससे किसानों को क्या फायदे मिलेंगे।

Karur Vysya Bank Green Plus Card Ke Fayde

  • Green Plus Card किसानों को खेती के उपकरणों की खरीद, भूमि विकास, कृषि मशीनरी की मरम्मत आदि की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस कार्ड से किसान अपने बच्चों की शिक्षा और पारिवारिक समारोहों आदि पर होने वाले खर्च के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह कार्ड किसानों को कई नियम एवं शर्तों के साथ नकद लोन के बीच चयन करने की भी सुविधा देता है।
  • इस कार्ड की मदद से किसान कम ब्याज दर में बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • सबसे खास किसानों के लिए 50,000/ रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी मिलता है।
  • इस कार्ड के जरिये किसानों को लोन अप्रूवल जल्दी मिल जाएगी और डॉक्यूमेंटेशन में भी सरलता होगी।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी अधिसूचित फसलों के लिए फसल बीमा उपलब्ध है।

Karur Vysya Bank Green Plus Card के लिए पात्रता

  • आप किसान हों और आपकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • यदि आपकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो इस कार्ड से लोन लेने के लिए आपको अपने साथ एक 60 वर्ष से कम आयु का सह उधरकर्ता को भी शामिल करना होगा। ताकि वह कानूनी उत्तराधिकारी के तौर पर रहे।

Karur Vysya Bank Green Plus Card की ब्याज दर

1 वर्ष के लिए Production Credit करंट MCLR + 0.85% है तथा 1 वर्ष के लिए Investment Credit करंट MCLR + 0.85% है।

Karur Vysya Bank Green Plus Card के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले करूर वैश्य बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.kvb.co.in पर जाएं।
  • अब Agriculture वाले सेक्शन में आएं और Green Plus Card पर क्लिक करें।
  • अब Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • आंखिर में एकनॉलेजमेंट भरकर सबमिट कर देना है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको करूर वैश्य बैंक ग्रीन प्लस कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की Karur Vysya Bank Green Plus Card Kya Hai, इसके क्या फायदे हैं, तथा पात्रता, ब्याज दर और इसके लिए आवेदन कैसे करें के बारे में भी जाना, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।