Keva कंपनी की पूरी जानकारी | Keva Industries Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप Keva Industries के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Keva Kya Hai या Keva Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं Keva Kaipo Industries के बारे में पूरी विस्तार से बताऊंगा जिसमे हम Keva Industries Products, प्रोफाइल और बिजनेस प्लान को विस्तार से समझेंगे तो दोस्तों अगर आप Keva Company के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Keva Kaipo Business Plan के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी, इस आर्टिकल में आपको हर एक जानकारी मिल जाएगी तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Keva Industries Business Plan के बारे में।

Keva Kya Hai

Keva एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसका पूरा नाम Keva Kaipo Industries Private Limited है यह कंपनी सन् 2009 में शुरू हुई थी और सन् 2010 से इसने डायरेक्ट सेलिंग के रूप में काम करना शुरू किया, Keva एक ISO Certified कंपनी है और यह भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को भी फॉलो करती है।

Keva Company का मुख्यालय पंजाब के लुधियाना में स्थित है तथा इसके कई सारे यूनिट भी हैं। वर्तमान में इस कंपनी के पास 50 से ज्यादा Patents, Trademarks और Copyrights मौजूद हैं।

Dr. Karan Goel Keva Industries के MD हैं, कहा जाता है की इन्होंने अपना शुरुआती 5 साल USA और Eyurope में डायरेक्ट सेलिंग के ऊपर रिसर्च करने में लगाया की भारतीय बाजार अनुसार किस तरह के प्रोडक्ट और बिजनेस मॉडल लाया जाय जिससे लोगों को फायदा हो सके इसके बाद इन्होंने Keva Industries की स्थापना की।

Dr. Karan Goel जी को 2021 में Business Leader of The Year का अवार्ड मिला था तथा इनको राष्ट्रपति भवन में भूतपूर्व राष्ट्रपति माननीय प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी द्वारा वरिष्ठ सेवा पुरुस्कार द्वारा भी नवाजा जा चुका है।

Keva Industries Achivements

Keva Company को कई सारे अवॉर्ड्स और रिवार्ड मिल चुके हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

Brand of the year award (health care products).
Best health care products of the year 2021.
Most trusted direct selling company (health care & wellness).
Zee business award.
best nutraceutical company of the year.

Keva Industries Profile

Company NameKEVA KAIPO INDUSTRIES PRIVATE LIMITED
CINU24230PB2020PTC050997
Ragistration Number050997
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
ROC CodeRoC-Chandigarh
Date of Incorporation04/04/2020
Registered AddressPLOT 18-19, SAHNEWAL DEHLON ROAD, VILLAGE TIBBA LUDHIANA Ludhiana PB 141120 IN
DirectorsKARAN GOEL, ADITI GUPTA
GST03AAICK0668F1ZQ
PANAAICK0668F
Emailsupport@kevaindia.org
Customer Care Number911615207000
Websitewww.kevaind.org

Keva Industries Products

Keva Ayurveda प्रोडक्ट बनाती है जो की लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है कई लोग तो Keva Ayurveda के प्रोडक्ट को पतंजलि से भी ज्यादा किफायती बताते हैं।

Keva Company के पास 550 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनमे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-

  • Health Care
  • Health Care Juice
  • Health Care Tonics
  • Health Equipments
  • Personal Care
  • Skin Care
  • Home Care
  • Food Supplements
  • Agriculture
  • Herbal Products
  • Weight Management
  • FMCG Products
  • Veterinary Products

ये सभी प्रोडक्ट MRP में उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप Keva Company में ज्वाइन करते हैं तो यही प्रोडक्ट आपको DP(Distributer Price) पर मिलने लगता है यानी की MRP से डिस्काउंट रेट पर जैसे की अगर कोई प्रोडक्ट MRP में 100 रुपए का है तो वह आपको DP में 70-80 रुपए में मिल जाएगा। जब आप प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उससे BP(Business Point) जेनरेट होता है जो की हर प्रोडक्ट पर प्राइस के अनुसार अलग अलग BP होता है और इस BP से ही लोगों की इनकम डिसाइड होती है की उसने कितने BP तक की खरीदारी किया है या बिक्री किया है।

Keva Industries Business Plan in Hindi

Keva Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटर के रूप में जुड़ सकता है और इससे पैसे कमा सकता है। इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं।

प्रोडक्ट की खरीददारी

Keva Company में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसका कोई भी फीस नहीं लगता लेकिन अगर आपको डिस्ट्रीब्यूटर यानी की नेटवर्क मार्केटर के रूप में काम करना है और इससे पैसे कमाना है तो आपको अपनी आईडी को एक्टिवेट कराना होगा जिसके लिए आपको कम से कम 1000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी। इसके बाद आप आपको Keva Company में बिजनेस के लिए लाइसेंस मिल जाएगा फिर आप इसके प्रोडक्ट को सेल करके इससे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

लोगों को जोड़ना

प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरा सबसे प्रमुख काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ Keva Industries में ज्वाइन कराना और उनसे प्रोडक्ट की खरीद कराना। आप जितने लोगों को ज्वाइन कराते जाएंगे वे सभी आपके डाउनलाइन के रूप में जुड़ते जाएंगे और आपका एक नेटवर्क बनता जाएगा और जितना बड़ा आपका नेटवर्क होगा उतना ही प्रोडक्ट की खरीददारी होगी जिससे BP(Business Point) बढ़ेगा और इसी से आपकी रैंक प्रमोशन होगा। अब चलिए जान लेते हैं Keva Kaipo Industries में कितने BP की बिजनेस करने पर कौनसा रैंक मिलता है।

Keva Industries Ranks

Keva Company में बहुत सारे रैंक हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं –

RanksBusiness PointSlab
Distributer400+5%
Executive2000:20009%
Senior Executive10000:1000012%
Deputy Manager20000:2000015%
Manager40000:4000018%
Senior Manager80000:8000021%
General Manager160000:16000024%
Deputy Director320000:32000027%
Director640000:64000030%

आप ऊपर Table में आप साफ देख सकते हैं की अगर आप 400+ BP जेनरेट करते हैं तो आप Keva Industries में डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं और 5% के Slab में आ जाते हैं।

Keva Executive Rank पर पहुंचने के लिए आपको दो लेग से 2000-2000 BP का बिजनेस करना होगा और आप 9% के Slab में आ जाएंगे।

ठीक इसी तरह जब आपके दोनो लाइन से 6,40,000-6,40,000 BP का बिजनेस हो जाता है तब आप Keva Director Rank पर पहुंच जाते हैं और आपका Slab 30% का हो जाता है।

तो दोस्तों ये थी Keva कंपनी की रैंक अब चलिए Keva Income Plan के बारे में जान लेते हैं।

Keva Income Plan

Keva Industries अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कई प्रकार की इनकम प्रदान करती है जिनको आप नीचे देख सकते हैं –

ClubMatching Criteria (BP)Profit %
Royalty Club2500:2500 (Till 10000 BP Matching)12%
Leadership Club12500:12500 (Till 2 Lakh BP Matching)10%
Gold Leadership Club210000:210000 (Till Unlimited)5%
Loyalty Club25000:250005%
Star Club50000:500004%
Foreign Tour Club100000:1000002%
Car Club150000:1500002%
House Club200000:2000002%

Royalty Club Bonus 10% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 2500-2500 BP की Matching करना होगा और यह आपको 10,000 तक की Matching तक मिलता है।

Leadership Club Bonus 12% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 12,500-12,500 BP की Matching करना होगा और यह आपको 2,00,000 तक की Matching तक मिलता है।

आपकी दोनो लाइन से जैसे जैसे BP की Matching बढ़ती जाएगी वैसे ही सभी इनकम जुड़ते जाएंगे जैसे की आप टेबल मे देख सकते हैं। जब आप अपने दोनो लाइन से 2,00,000-2,00,000 BP की Matching कर लेते हैं तो आपको Royalty Club Bonus से लेकर House Club Bonus तक सारे इनकम मिलने लग जाते हैं।

और दोस्तों जब आप Keva Industries में Director रैंक पर पहुंच जाते हैं तो आपको Director Club Bonus भी मिलने लग जाता है जो की आप नीचे टेबल में देख सकते हैं –

ClubMatching Criteria (BP)Profit %
Opal Director1 Lakh : 1 Lkh10%
Pearl Director2 Lakh : 2 Lakh8%
Topaz Director3 Lakh : 3 Lakh3%
Ruby Director6 Lakh : 6 Lakh2%
Emerald Director12 Lakh : 12 Lakh1%
Sapphire Director 20 Lakh : 20 Lakh1%
Diamond Club30 Lakh : 30 Lakh1%

Opal Director Club Bonus 10% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 1,00,000-1,00,000 BP की Matching करना होगा।

Pearl President Club Bonus 8% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 2,00,000-2,00,000 BP की Matching करना होगा।

ठीक इसी तरह जैसे जैसे BP की Matching बढ़ती जाएगी वैसे ही सारे Club Bonus जुड़ते जाएंगे और जब आप आपके दोनो लाइन से 30-30 Lakh BP की मैचिंग हो जाती है तब आपको 1% Diamond Club Bonus मिलने लग जाता है।

दोस्तो इसके अलावा आपको इसमें Chairman Club Bonus भी मिलता है जो की नीचे आप टेबल में देख सकते हैं –

ClubAnnual Business Point Profit %
Deputy Chairman Club 30 Lakh : 30 Lakh2%
Bronze Chairman Club60 Lakh : 60 Lakh2%
Chairman Silver Club1 Crore : 1 Crore2%
Chairman Gold Club5 Crore : 5 Crore 0.5%
Chairman Diamond Club12 Crore : 12 Crore0.5%

Deputy Chairman Club Bonus 2% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 30-30 Lakh BP की Matching करना होगा।

Bronze Chairman Club Bonus 2% मिलता है लेकिन इसको पाने के लिए आपको अपने दोनो लाइन से 60-60 Lakh BP की Matching करना होगा।

ठीक इसी तरह जैसे जैसे BP की Matching बढ़ती जाएगी वैसे ही सारे Chairman Club Bonus जुड़ते जाएंगे और जब आप आपके दोनो लाइन से 12-12 Crore BP की मैचिंग हो जाती है तब आपको 0.5% Chairman Diamond Club Bonus मिलने लग जाता है।

तो दोस्तों ये थी Keva Industries Business Plan इसमें आप महीने के लाखों करोड़ों रुपए तक भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा BP जनरेट करना होगा और इसके लिए आपको एक बड़ी टीम की जरूरत पड़ेगी। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Keva Industries में टीम बनाकर काम कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं।

Keva Industries में ज्वाइन कैसे करें? (Keva Login)

Keva Company में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Keva Distributer से संपर्क करना होगा जिनके नीचे आप ज्वाइन करना चाहते हैं उनका Sponsor Id लेकर उनके नीचे साइन अप कर सकते हैं साइन अप करने के बाद आपकी आईडी और पासवर्ड बन जाएगी फिर आप Keva Login पेज में जाकर लॉगिन कर सकते हैं। जुड़ने के बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स लगाने होंगे जैसे पैनकार्ड, आधारकार्ड इत्यादि। फिर इसके बाद आप इसमें शॉपिंग कर सकते हैं जिससे आपको Keva ID Card मिल जाएगी और आप एक आत्मनिर्भर Keva Distributer बन जाएंगे।

FAQ

क्या Keva फ्रॉड कंपनी है?

नही, Keva एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की MCA में रजिस्टर्ड है और भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग नियम का भी पालन करती है। इसके प्रोडक्ट भी ISO Certified हैं।

Keva कंपनी के मालिक कौन हैं?

Keva Industries के मालिक Dr. Karan Goel जी हैं, जो की इस कंपनी के MD भी हैं। इन्होंने सन् 2009 में Keva Company की स्थापना की थी।

Keva Industries में जुड़ने के लिए कितना पैसा लगता है?

Keva Company में जुड़ने के लिए कोई भी पैसा नही लगता है इसमें आप फ्री में साइन अप कर सकते हैं लेकिन अगर आपको डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना हो तो आपको कम से कम 1000 रुपए का Keva Products खरीदने होंगे।

Keva Company से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Keva से आप जितना मर्जी चाहें कमाई कर सकते हैं इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती है यह काम के ऊपर होता है की आप कितना कमा सकते हैं। आप चाहें तो इससे हजारों भी कमा सकते हैं, लाखों भी कमा सकते हैं पर यह आपकी टीम और सेल्स पर निर्भर करता है।

Keva Customer Care Number

Keva कंपनी का कस्टमर केयर नंबर है  +911615207000

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Keva Industries Business Plan in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने Keva Products प्रोफाइल और बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Keva Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।