दोस्तों अगर आप Kibho Coin के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Kibho Coin Kya Hai in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको Kibho Coin के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Kibho Coin Kya Hai, यह काम कैसे करता है, इससे पैसे कैसे कमाएं, यह लीगल है फ्रॉड, Kibho Login कैसे करते हैं, इसकी वेबसाइट का क्या नाम है, Kibho Company का मुख्यालय कहां है तथा इसका मालिक कौन है इत्यादि।
तो दोस्तों अगर आप Kibho Company Details के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Kibho Coin Kya Hai
Kibho Cryptocurrency प्लान पर चलने वाली एक एमएलएम कंपनी है, इसका ऑफिशियल नेम Bmmu and Kibho Technologies Pvt Ltd है यह कंपनी 28 मई 2020 को MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम वेंकटराव किलाफर्टी और निर्मला किलपर्थी है।
Kibho Company का अपना खुद का एक क्रिप्टो कॉइन है जिसको Kibho Coin बोला जाता है, वर्तमान में एक Kibho Coin की कीमत 250 रुपए है हालांकि यह हर समय बदलता रहता है।
इसके आलावा Kibho Company के पास और भी अन्य डिजिटल प्रोडक्ट मौजूद हैं जैसे की K Wallet तथा Exchange इत्यादि।
Kibho Live & Upcoming Projects
Kibho Coin
Exchange
K Wallet
Kibho Crypto Bank
K TV
K Mobile
K OTT
K Dish (DTH)
My Need
Kibho City
Upcoming 290+ Project
Kibho Company Details
Company Name | BMUU AND KIBHO TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED |
Directors | VENKATARAO KILAPHARTY, NIRMALA KILAPARTHI |
Registered Address | D.NO. 39-33-99, PLOT NO MIG-287, PHASE-II, MADAVADARA, VUDA COLONY VISAKHAPATNAM Vishakhapatnam AP 530018 IN |
Date of Incorporation | 28/05/2020 |
CIN | U28999AP2020PTC114616 |
Registration Number | 114616 |
ROC Code | RoC-Vijayawada |
Website | www.kibho.in |
Kibho Coin से पैसे कैसे कमाएं?
Kibho Coin से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Kibho Company में इसके मेंबर के रूप में ज्वाइन करना होगा जो की आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट kibho.in में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं फिर आपको 500 रुपए से इसमें अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी, अब आपको अन्य लोगों को भी Kibho Company में अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और उन्हे भी इसमें 500 रुपए लगाकर इसमें सेविंग अकाउंट ओपन कराना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा। इसके अलावा इसमें जब Kibho Coin के दाम में बढ़ोतरी होती है तो इससे भी आपको ब्याज के रूप में बोनस मिलता है।
Kibho Business Plan in Hindi
Kibho Plan की बात करें तो यह MLM प्लान पर काम करता है यानी की जब आप इसमें ज्वाइन करते हैं और अन्य लोगों को भी अपने साथ Kibho Company में अपने डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन कराते हैं तब आपको कमीशन मिलता है हालांकि यह सीधे तौर पर नही मिलता बल्कि Kibho Coin के रूप में मिलता है जो की वर्तमान में एक Kibho Coin लगभग 250 रुपए के बराबर है और इस तरह से आप जितना भी Kibho Coin अर्न करते हैं उन्हे बाद में आप रुपए में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपना कमीशन बना सकते हैं। हालांकि इस Kibho Coin की कीमत बढ़ती रहती है और इससे भी आपको ब्याज के रूप में प्रॉफिट होता रहता है।
Kibho कंपनी में मेंबर बनने के लिए पहले इसमें सेविंग अकाउंट ओपन कराना होता है जिसके लिए 500 रुपए देने पड़ते हैं जिसके बदले आपको 2 Kibho Coin मिलता और इस Kibho Coin को आपको कम से कम 100 दिन तक होल्ड करके रखना होता है उसके बाद ही आप इसका प्रॉफिट ले सकते हैं यानी की एक तरह से आप इसे एक इन्वेस्टमेंट स्कीम भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें पहले आपको 500 रुपए इन्वेस्ट करने होते हैं जिसको आपको कुछ दिन होल्ड करके रखना होता है फिर उसी का आपको ब्याज मिलता है।
हालांकि जब आप अन्य लोगों को इसमें ज्वाइन कराते हैं और उन्हें भी Kibho Company में 500 रुपए इन्वेस्ट कराते हैं तब आपको ज्यादा होल्ड करना नही पड़ता और इसका आपको जल्दी कमीशन मिल जाता है लेकिन जो आपको शुरू में 2 Kibho Coin मिलता है उसे आपको 100 दिन होल्ड करना होगा उसके बाद ही आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
Kibho Coin Saving Account ओपन करने पर Male और Female के लिए अलग अलग लाभ दिए गए हैं जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।
Kibho Coin Saving Account Self Benefits
Account Type & Discription | Male | Female |
Purchase Coin Worth | Rs. 500 /- | Rs. 500 /- |
Purchased Coin | Current Value Coin | Current Value Coin |
Extra Bonus Coin | Nill | 150 Coins |
Staking Period of Purchased Coin | 100 Days | 100 Days |
Daily Ad View Coin | 2 Coins | 2 Coins |
Release of Bonus Coin Per Year | 1.66% of Bonus Coin + Ad View Coin | 1.66% of Bonus Coin + Ad View Coin |
Release of Refferal Mining Coin | 1.66% of Total Refferal Coin | 1.66% of Total Refferal Coin |
For Age Groups | For All Age Groups | For All Age Groups |
500 रुपए से सेविंग अकाउंट ओपन करने पर तुरंत 2 Kibho Coin प्राप्त होता और 2 Kibho Coin प्रत्येक दिन मिलता है जिसमे Female को 150 Coin एक्स्ट्रा मिलते हैं। इन कॉइन को 100 दिन तक होल्ड करके रखना होता है जिससे बाद में 1.66% का प्रोफिट मिलता है।
Kibho Coin Income Plan in Hindi
Kibho Company से आप 4 प्रकार का इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
1. Refferal Income
यह इनकम Kibho Company में आपके डायरेक्ट Refferal और लेवल के आधार पर मिलता है।
यानी की जब आप Kibho Company में 500 रुपए लगाकर ज्वाइन करते हैं और अपनी आईडी से अन्य लोगों को भी रेफर करते हैं और वे लोग भी 500 रुपए लगाते हैं तब आपको उससे कमीशन मिलता है जो की Kibho Coin के रूप में प्राप्त होता है।
इस इनकम को आप 25 लेवल तक प्राप्त कर सकते हैं और जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।
Account Type / Level | Savings Account |
Purchase Coin Worth | Rs. 500 /- |
Purchased Coin | Current Value |
Level 1 | 30 Coins | 45 Coins | 60 Coins |
Level 2 | 15 Coins | 22.5 Coins | 30 Coins |
Level 3 | 15 Coins | 22.5 Coins | 30 Coins |
Level 4 | 12 Coins | 18 Coins | 24 Coins |
Level 5 | 8 Coins | 12 Coins | 16 Coins |
Level 6 to 25 | 5 Coins | 7.5 Coins | 10 Coins |
पहले लेवल से आपको 30 Kibho Coin प्राप्त होता है और यदि आप दूसरे District के लोगों को रेफर करते हैं तब इससे आपको 45 Kibho Coin प्राप्त होता और यदि दूसरे राज्य के लोगों को रेफर करते हैं तो इससे आपको 60 Kibho Coin प्राप्त होता है। इस तरह से आप 25 लेवल तक इस इनकम को ले सकते हैं।
2. Ad View Income
यह इनकम Ad देखने पर मिलता है यानी की जब आप Kibho Company में ज्वाइन करते हैं और इसकी वेबसाइट में जाकर रोज Ad पर क्लिक करते हैं तब आपको 2 Kibho Coin प्राप्त होता है और इस तरह से आप महीने में 60 Kibho Coin सिर्फ एड देखकर प्राप्त कर सकते हैं।
3. Awards & Rewards
Kibho Company की तरफ से कई सारे Awards & Rewards भी दिए जाते हैं जो की Level Achievement करने पर मिलता है।
Activation Account | Voucher | Rewards |
66 | Voucher 1 | Smartphone |
132 | Voucher 2 | Bike |
1584 | Voucher 3 | Car |
Kibho Company में जब आप अपनी आईडी से 66 लोगों का सेविंग अकाउंट ओपन करा देते हैं तब आपको Voucher 1 रिवार्ड के तौर पर दिया जाता है।
जब आप अपनी आईडी से 132 लोगों का सेविंग अकाउंट ओपन करा देते हैं तब आपको Voucher 2 रिवार्ड के तौर पर दिया जाता है।
जब आप अपनी आईडी से 1584 लोगों का सेविंग अकाउंट ओपन करा देते हैं तब आपको Voucher 3 रिवार्ड के तौर पर दिया जाता है।
4. Additional Bonus
Kibho Company में कई सारे Aditional Bonus भी मिलते हैं जो की आपके लेवल और ज्वाइनिंग के आधार पर मिलता है।
जब आप अपने 1st लेवल में डायरेक्ट 25 लोगों को ज्वाइन करा देते हैं तब आपको 800 बोनस Kibho Coin मिलता है।
जब आपके 25 लेवल पूरे हो जाते हैं तब आपको 800 बोनस Kibho Coin मिलता है।
Coupon Activation के माध्यम से 3 Kibho Coin मिलता है।
तो दोस्तों ये थी Kibho Income Plan जिससे आप इन चार प्रकार की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
Kibho कंपनी में ज्वाइन कैसे करें? (Kibho Ragistration Process)
Kibho कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले Kibho Company की ऑफिशियल वेबसाइट kibho.in जाएं और Saving Account Ragistration पर क्लिक करें।
Step 2 – रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Sponsor Details, Associate Details और Adress की जानकारी देना है।
Step 3 – Sponsor Details में अपने अपलाइन (जिसके नीचे आप Kibho Company में ज्वाइन करना चाहते हैं) का स्पॉन्सर आईडी डालना है और उसका नाम डालना है।
Step 4 – Associate Details में अपना टाइटल सेलेक्ट करना है, अपना फुल नेम डालना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना जेंडर सेलेक्ट करना है।
Step 5 – Adress में सबसे पहले अपना हाउस या अपार्टमेंट नंबर डालना है, फिर अपने गांव या शहर का नाम डालना है, लैंडमार्क देना है, अपना राज्य तथा जिला सेलेक्ट करना है, अपने शहर का नाम देना है, अपने एरिया का पिन कोड देना है, फिर अपने MLA और MP Constituency डालना है।
Step 6 – इतना जानकारी भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर लें की कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भर गया है अगर गलत हो तो उसे सुधार लें, सब जानकारी सही होने के बाद अब Submit बटन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड का मैसेज आ जाएगा जिससे अब आप Kibho Login कर सकते हैं।
Kibho में आईडी एक्टिवेट कैसे करते हैं? (Kibho ID Activation)
Kibho Company में अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 500 रुपए देने होंगे जो की आप अपने अपलाइन (जिसकी स्पॉन्सर आईडी से आपने Kibho Company में ज्वाइन किया है) को देकर उनसे अपनी आईडी को एक्टिवेट करा सकते हैं।
Kibho Login कैसे करते हैं?
Kibho में लॉगिन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Kibho Company की ऑफिशियल वेबसाइट kibho.in में जाना है और लॉगिन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Kibho Login Page ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आप Kibho के अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Kibho Login कर सकते हैं और इसमें अपना प्रोफाइल बना सकते हैं।
Kibho कंपनी लीगल है या फ्रॉड? (Kibho Fake or Real in Hindi)
Kibho एक लीगल कंपनी है जो की MCA में रजिस्टर्ड है लेकिन इसका एमएलएम प्लान डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है और यह एक तरह से मनी सर्कुलेशन स्कीम के माध्यम से चल रही है जिसमे लोगों से पहले पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं फिर जब वे अन्य लोगों को भी इसमें इन्वेस्ट कराते हैं तब उनको कमीशन मिलता है यानी की लोगों का पैसा ही लोगों में सर्कुलेट कर दिया जाता है और इस तरह से इसका बिजनेस लोगों के ज्वाइनिंग पर टिका हुआ है यानी की जबतक लोग इसमें ज्वाइन करते रहेंगे तब तक यह कंपनी चलती रहेगी लेकिन जिस दिन लोग इसमें ज्वाइन करना बंद कर देंगे उस दिन इसमें पैसा आना भी बंद हो जाएगा, इस कंपनी में ऐसे कई लोग है जो ज्वाइन तो कर लिए हैं लेकिन अभी तक एक रुपए भी नहीं कमा पाएं हैं लेकिन वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इस कंपनी से महीने के लाखों रुपए तक कमा रहें हैं लेकिन यह कंपनी कब तक चलेगी यह कोई नहीं जानता।
Kibho Company FAQ
Kibho Company के मालिक कौन हैं?
Kibho कंपनी के मालिक का नाम नाम वेंकटराव किलाफर्टी और निर्मला किलपर्थी है इन्होंने इस कंपनी को सन् 2020 में शुरू किया था।
Kibho कहां की कंपनी है?
Kibho एक भारतीय एमएलएम कंपनी है इसका मुख्यालय आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में स्थित है।
Kibho Coin क्या है?
Kibho कंपनी का अपना एक खुद का Cryptocurrency कॉइन है जिसको Kibho Coin बोला जाता है, वर्तमान इस कॉइन की कीमत 1 Coin = 250 रुपए है।
Kibho कंपनी में ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Kibho कंपनी में ज्वाइन करने का पैसा नही लगता इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन Kibho में अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको 500 रुपए से इसमें अपन सेविंग अकाउंट ओपन कराना होगा जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी।
Kibho कंपनी से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Kibho कंपनी में किसी भी तरह का कोई फिक्स सैलरी या इनकम नही मिलता है बल्कि जब आप लोगों को Kibho Company में अपने साथ ज्वाइन कराते हैं और 500 रुपए से उनकी आईडी को एक्टिवेट कराते हैं तब आपको कमीशन मिलता है, और इस तरह से आप इससे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन अगर लोगों को ज्वाइन नहीं करा पाएंगे तो इससे आपको एक रुपए भी नही मिलेगा यानी की इसमें सिर्फ के ज्वाइनिंग के आधार पर ही कमाई होती है।
Kibho Coin Price in India
भारत में 1 Kibho Coin की प्राइस 250 रुपए है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Kibho Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Kibho Coin Kya Hai यह काम कैसे करता है, इससे पैसे कैसे कमाएं, यह लीगल है या फ्रॉड इत्यादि। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Kibho Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।