दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे New Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जो की इंडिया में हाल फिलहाल में बहुत ज्यादा प्रचलन में है तो दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलास कर रहें हैं जिसे आप एक बार इन्वेस्ट करके शुरू कर सकें और उससे आने वाले कई सालों तक पैसे कमा सकें तो दोस्तों आज का यह बिजनेस आइडिया आपके लिए है, तो दोस्तों वह बिजनेस है Laser Hair Removal का बिजनेस। लेजर हेयर रिमूवल एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से शरीर के बालों को हमेशा के लिए रिमूव किया जा सकता है और यही वजह है की आजकल यह बिजनेस ट्रेंड में है क्योंकि जो लोग अपने शरीर के अवांछित बालों को हटाना चाहते हैं जैसे की पैरों के बाल, हाथों के बाल, अंडर आर्म या प्राइवेट पार्ट के बाल तो वे लेजर तकनीक से अपने शरीर के बालों को हमेशा के लिए रिमूव करा सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप चाहें तो अपने शहर में Laser Hair Removal का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी दूंगा की अगर आप लेजर हेयर रिमूवल का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, कितना इन्वेस्टमेंट आएगा और इससे आप कितना पैसे कमा सकते हैं।
Laser Hair Removal Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
लाइसेंस और सर्टिफिकेट : भारत में लेजर हेयर रिमूवल बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको ब्यूटी थेरेपी और कॉस्मेटोलॉजी एसोसिएशन, राज्य चिकित्सा परिषद, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और आपके राज्य में स्वास्थ्य विभाग या नियामक प्राधिकरण जैसी संस्थाओं से लाइसेंस और सर्टिफिकेट लेना होगा।
ट्रेनिंग : आपको इसका ट्रेनिंग लेना होगा की किस तरह से लेजर हेयर रिमूवल का प्रोसेस किया जाता है।
मशीन और उपकरण : लेजर हेयर रिमूवल बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Diode Hair Removal Laser Machine और दूसरा है ND Yag Hair Removal Laser Machine. इसके अलावा आपको कुछ और भी छोटे मोटे चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे की लेजर प्रोटेक्शन चस्मा, दस्ताने, मास्क इत्यादि।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपके पास कम से कम 200 से 250 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर आप अपना क्लीनिक ओपन करेंगे।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
डायोड हेयर रिमूवल लेजर मशीन आपको 3.5 लाख रुपए का पड़ेगा, एनडी याग हेयर रिमूवल लेजर मशीन आपको 2.5 लाख रुपए का पड़ेगा, छोटे मोटे उपकरण के लिए आपको 10 हजार रुपए लग जाएगा, क्लीनिक सेटअप करने के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा और अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं तो वहां आपको डिपोजिट जमा करना होगा तो मान लीजिए अगर आप 30 हजार रुपए महीने के हिसाब से रेंट पर जगह लेते हैं तीन महीना का डिपोजिट जमा करते हैं तो उसमें आपको 90 हजार रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 7.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों इस बिजनेस में आपकी कमाई बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे की आप किस जगह पर अपना क्लीनिक ओपन करते हैं, आपके पास कस्टमर कितना आते हैं, आप कितना उनसे कितना प्राइस चार्ज करते हैं इत्यादि। लेकिन फिर भी मैं आपको मोटा मोटी बता सकता हूं की अगर आप इस बिजनेस को किसी अच्छे शहर में ओपन करते हैं तो हर महीने कम से कम 2 से 3 लाख रुपए तो आसानी से कमा सकते हैं, कई लोग तो इससे महीने का 5 से 6 लाख रुपए कमा रहे हैं इसलिए आप शुरुआत में कम से कम 2 से 3 रुपए महीना तो कमा ही सकते हैं।