Law of Attraction से नेटवर्क मार्केटिंग में किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के चार पॉवरफुल तरीके | Attraction Marketing For MLM

Law of attraction in network marketing

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं How To Attract Prospect in Network Marketing तो यह आर्टिकल आपके लिए। इस आर्टिकल में मैं आपको Law of Attraction in Hindi के बारे में बताऊंगा जिससे अगर आप इस टिप्स को फॉलो करके नेटवर्क मार्केटिंग में काम करेंगे तो लोग आपकी तरफ खिंचा चले आएंगे, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Law of Attraction Hindi के बारे में।

Law of Attraction Kya Hai

लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कला ही Law of Attraction कहलाता है।

हर किसी की इच्छा होती है की वो लोगों को अपने ओर आकर्षित करे, खांसकर की विपरीत लिंग वालों को, एक नेटवर्कर तो अपना पूरा जी जान लगा देता है लोगों को कन्वेंस करने के लिए, लेकिन ज्यादातर नकारात्मक परिणाम ही मिलते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे हम कभी न कभी अपने जीवन में मिलते हैं जो काफी आकर्षक होते हैं और अपनी बातों से वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं, तो अंखिर ऐसा क्या फर्क होता है हमारे और उनके आकर्षित करने के तरीके में इसके लिए हमे law of attraction को समझना होगा। लॉ ऑफ अट्रैक्शन कहता है की लोगों के बीच अपने आप को आकर्षक दिखाने के लिए चार महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए 

1.लोगों के बीच अपनी मौजूदगी का अलग अहसास कराएं

इसका मतलब ये नही है कि आप जब आएं तो ढिंढोरा पीटते हुए आएं, आपकी ड्रेसिंग, ग्रूमिंग और फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि जबतक आप अपने में अच्छे नही दिखेंगे, अपने आप में अच्छा नहीं महसूस करेंगे, तब तक आप लोगों को भी अच्छा नहीं लगेंगे। स्पष्ट शब्दों में कहें तो आप स्वस्थ और अच्छे दिखने चाहिए।

2. Positive रहें

लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनने के लिए जितना ज्यादा हो सके खुद को पॉजिटिव रखें। आपकी सकारात्मक सोच और शालीनता ही आपको जीवन में आगे लेके जाएगी। आपसे हर कोई मिलना और बात करना चाहेगा। क्योंकि अच्छे और सकारात्मक लोग नेगेटिव सोच वाले लोगों से दूर रहते हैं। सकारात्मक और शालीनता से आपकी पर्सनेलिटी डेवलप होती है और इससे आपके साथ रहने वाले लोग भी सकारात्मक रहते हैं।

3. खुद को ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर कीजिए

आप चाहे कितना भी शर्मीले क्यों न हो अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपको अपना शर्मुलापन छोड़कर लोगों से बात करनी ही होगी। अपना एक सोशल सर्कल बनाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रोफेसनल चीजों पे फोकस करें इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको पहचानेंगे। हर मिलने वाले पर्सन से ‘first impression is the last impression’ के तर्ज पर सकारात्मक और उत्साहपूर्ण ढंग से बात करें। 

4. अपने काम के बारे बेहतरीन तरीके से प्रेजेंटेशन दें

जब भी हम किसी से मिलते हैं तो सबसे पहले नॉर्मल बातों का आदान प्रदान होता है जैसे – कैसे हो, क्या करते हो, कहा से हो इत्यादि। यहां आपको एक चीज दिमाग में बैठा लेना है की ये सामने वाला व्यक्ति मेरा टारगेट है इसे मुझे अपनी कंपनी में लाना है चूंकि आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में हैं तो सीधे सीधे उनको ये मत बताइए की आप एक नेटवर्कर हैं या MLM में हैं। आप उनसे ये कह सकते हैं की आप लोगों को फिट रहने में मदद करते हैं आप एक स्वस्थ सलाहकार हैं साथ ही आप लोगों को पार्ट टाइम अर्निंग करने का जरिया भी बताते हैं जिससे लोग अपनी साइड इनकम कर सकें, बस यहीं से ही प्रफुल्ल हो जाएंगे और इसके बारे में और डिटेल में जानना चाहेंगे तो यहां से आप उनको अपने प्लान के बारे अच्छे से बता सकते हैं और वो विस्तार से जानना चाहेंगे।

तो दोस्तो ये थे वो law of attraction के चार प्वाइंट्स जिनका इस्तेमाल करके आप किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Attraction Marketing in Hindi के बारे में बताया। और लोगों को अट्रैक्ट करने के चार उपाय बताए, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Attraction Marketing For MLM के बारे में जान सकें।