किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग तथा सेल्स के लिए लोगों की जरूरत होती है लेकिन कई लोगों को इसका तरीका पता नही होता की कैसे वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे जिससे उनकी Conversion ज्यादा हो। तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से हैं जो अपने बिजनेस के लिए लोगों को खोज रहे हैं या Lead Generate करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें मैं आपको Lead Generation Kya Hota Hai और Lead Generate Kaise Kare के बारे में बताऊंगा जिससे आप Quality Leads Generate कर पाएंगे।
Lead Generation Kya Hota Hai
इसको आप इस तरह से समझिए मान लीजिए आप किसी कंपनी के मालिक हैं और आपकी कंपनी में महिलाओं के लिए Beauty Products बनते हैं जिसकी मार्केटिंग के लिए आप टीवी या न्यूजपेपर में एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन क्या आप टारगेटेड कस्टमर को ही यह एडवर्टाइजमेंट दिखाते हैं? नहीं, क्योंकि टीवी और न्यूजपेपर तो सब देखते हैं बच्चे भी, पुरुष भी, बुजुर्ग भी लेकिन आपका टारगेट कस्टमर तो सिर्फ महिलाएं हैं जिनके लिए आप Beauty Products बनाते हैं तो फिर सभी को एडवर्टाइजमेंट दिखाने की क्या जरूरत, ऐसे में तो आपका ज्यादा खर्च हो रहा है। तो फिर ऐसा क्या किया जाए जिससे सिर्फ जरूरत के कस्टमर को ही टारगेट किया जाए? इसी को बोलते हैं Lead Generation इसमें आपका पैसा भी कम खर्चा होता है और आप अपने टारगेट कस्टमर तक भी पहुंच जाते हैं।
दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Lead Generation Kya Hota Hai? अब बात आती है की Lead Generation Kaise Kare? लेकिन उससे पहले Lead Generation Sources के बारे में जान लीजिए
Lead Generation Sources
- Internal Sources
- External Sources
Internal Sources
इसमें आपको Lead Generate करने के लिए कोई भी पैसा खर्च नही करना पड़ता क्योंकि इसमें पहले से ही आपके पास लोग होते हैं जैसे आपके Social Media Followers, Email List, YouTube Subscribers, Blogging Subscribers इत्यादि। इन्हे आप जब चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं।
External Sources
इसमें आपके पास कोई लीड्स नही होते बल्कि Leads बनाने पड़ते हैं इसके लिए Paid Service का इस्तेमाल करना होता है जैसे Google Ads, Facebook Ads, SEO या फिर किसी Social Media Influencer से संपर्क करके जिससे वह आपके प्रोडक्ट को प्रोमोट करे। लेकिन इन सभी तरीकों में पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
दोस्तों इन दो तरीके से आप Lead Generate कर सकते हैं External Sources में तो आप पैसे देकर अपनी Product की एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं लेकिन अगर आपको Quality Leads चाहिए यानी सिर्फ Targeted Audience तक जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Organic Lead Generate करना होगा। तो चलिए अब जान लेते हैं Organic Lead Generate Kaise Kare? जिससे टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचा जा सके और Quality Leads Generate कर सकें।
Organic Lead Generate Kaise Kare
Organic Lead Generate करने के दो तरीके हैं
- Prospecting
- Marketing
Prospecting
प्रोस्पेक्टिंग वह तरीका है जिसमें आप डायरेक्ट लोगों तक Reach out करते हैं और उन्हें अपने बिजनेस के लिए Convince करते हैं।
प्रोस्पेक्टिंग करने के लिए आप Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, LinkedIn इत्यादि। यहां आपको करोड़ों यूजर्स मिल जाएंगे जिनसे आप संपर्क करके उन्हे अपने बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।
Marketing
मार्केटिंग वह तरीका है जिसमें आप अपने Content के माध्यम से Attraction Marketing करते हैं जिससे लोग खुद आपके पास आते हैं। आपको लोगों को अप्रोच करने की जरूरत नही पड़ती।
Content Marketing करने के लिए आप Blogging, YouTube, Instagram तथा Pinterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां पर आप अपना Content बना सकते हैं जिससे खुद लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे, आपको उनके पास जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
Benefits of Lead Generation
- Lead Generation से आपके पैसे बच जाते हैं क्योंकि यदि आप अपनी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग के लिए Advertisement करेंगे तो उसमे ज्यादा Coast लग जाता है।
- इससे आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब से ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।
- आपकी प्रोडक्ट या सर्विस की सेल होने का Conversion Rate बढ़ जाता है क्योंकि आपके पास टारगेटेड ऑडियंस होता है।
- अन्य लोगों की तुलना में आपके प्रोडक्ट के रेट कम रहेंगे क्योंकि Advertisement में लगने वाला पैसा आपका बचा हुआ है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Lead Generation Kya Hota Hai और Lead Generate Kaise Kare के बारे में। इसमें मैने आपको Organic Lead Generate करने के दो तरीके बताए Prospecting और Marketing, इन दो तरीके से आप अपने बिजनेस के लिए क्वालिटी Leads Generate कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकी अन्य लोग भी Lead Generation Kya Hota Hai और Lead Generate Kaise Kare के बारे में सीख सकें।