दोस्तों हाल ही में मैं अपने घर के लिए 30 रुपए में 9 वॉट का एक एलईडी बल्ब लेकर आया था और यह बल्ब मैने एक रोड किनारे लगे दुकान में लिया था, दोस्तों वहां पर मैने एक बात सोंची की जो बड़ी बड़ी कंपनियां होती हैं वे हमें 100 से 150 रुपए में एलईडी बल्ब बेचती हैं तो फिर यह रोड किनारे दुकान वाला 30 रुपए में क्यों बेच रहा है और ये 30 रुपए में बेच रहा है तो जाहिर सी बात है इस बल्ब का मेकिंग कॉस्ट 30 रुपए तो नहीं होगा इससे कम ही होगा तभी यह 30 रुपए में बेच रहा है और इसको कुछ न कुछ प्रॉफिट हो रहा होगा, तो घर आकर मैंने एलईडी बल्ब बिजनेस के बारे में रिसर्च किया तो दोस्तों मेरा तो सर ही चकरा गया, दोस्तों मैं आपको बता दूं की एलईडी बल्ब बिजनेस में जबरदस्त प्रॉफिट मार्जिन होता है क्योंकि दोस्तों एलईडी बल्ब का मेकिंग कॉस्ट बहुत ही कम होता है और इसे आप महंगे दाम में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे की बड़ी बड़ी कंपनियां करती हैं लेकिन दोस्तों अगर आप चाहें तो इसे अपने घर पर ही बना सकते हैं और इसे बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी बिजनेस के बारे में बताऊंगा की कैसे आप भी एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चर करके बेच सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चर बिजनेस के बारे में मैं आपको बताऊं इससे पहले मैं आपको इस इंडस्ट्री के बारे में थोड़ा और जानकारी दे देता हूं जिससे आपको कॉन्फिडेंस हो जाएगा की आपको यह बिजनेस करना चाहिए या नहीं? तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको एलईडी बल्ब का फुल फॉर्म बता दूं दोस्तों एलईडी का फुल फॉर्म होता लाइट एमिटिंग डायोड और इसकी बेनिफिट की बात करें तो एलईडी बल्ब अन्य बल्ब की तुलना में बहुत ही कम बिजली खपत करता है और यह ज्यादा गर्मी भी प्रोड्यूस नहीं करता तथा इस बल्ब में जो भी मेटेरियल यूज होते हैं उनको फिर से रिसाइकल किया जा सकता है और इसके अलावा भी कई सारे बेनिफिट होते हैं जिसके वजह से सरकार भी इस बल्ब को बढ़ावा देती है है यानी की दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से लोन और सब्सिडी भी आसानी मिल सकता है क्योंकि सरकार खुद इस बिजनेस को प्रमोट करती है जिसके वजह से सरकार ने कुछ साल पहले उजाला नाम से एक स्कीम निकाली थी जिसका मकसद था हर घर तक एलईडी बल्ब पहुंचाना और बहुत ही कम दाम में एलईडी बल्ब प्रोवाइड किए जा रहे थे, तो दोस्तों आप खुद ही सोच सकते हैं की जिसको सरकार प्रोमोट कर रही है तो उस बिजनेस में कितना ज्यादा पोटेंशियल है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी अपने घर से एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मेटेरियल: दोस्तों एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको 7 तरह का रॉ मटेरियल खरीदना होगा – डिफ्यूजर, ट्राइबर, बी 22 कैप, डीयूवी प्लेट, आईसी, हीट सिंक प्लेट और हीट सिंक कंपाउंड, इसके अलावा आपको पैकिंग मटेरियल भी खरीदना होगा जिसमें आप एलईडी बल्ब पैक करके बेचेंगे। इन सभी रॉ मटेरियल को आप बाहर से मंगवा सकते हैं।
मशीन : आपको तीन मशीनों की जरूरत पड़ेगी – पंचिंग मशीन, प्रेसिंग मशीन और सोल्ड्रिंग मशीन, इसके अलावा आपको कुछ डाई खरीदनी पड़ेगी और अन्य कुछ छोटे मोटे उपकरण की भी जरूरत होगी।
जगह : आपके पास कम से कम 100 से 200 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर रॉ मेटेरियल तथा मशीन को रखेंगे और बल्ब मैन्युफैक्चरिंग का काम करेंगे।
इतना आएगा लागत
दोस्तों एक एलईडी बल्ब बनाने के लिए जितने भी रॉ मटेरियल लगते हैं वो सभी आपको 10 रुपए में मिल जाएंगे यानी की अगर आप 500 एलईडी बल्ब बनाना चाहते हैं तो आपको लगभग 5 हजार रुपए का रॉ मटेरियल खरीदना होगा इसके अलावा जो मैने बताया है वे तीनों मशीन आपको लगभग 10 हजार रुपए में मिल जाएंगे तथा रूम सेटअप करने, फर्नीचर इत्यादि बनवाने और छोटे मोटे खर्चों को मिलाकर आपको लगभग 10 हजार रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 25 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इतना होगा कमाई
दोस्तों एक एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको मात्र 10 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 30 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में बेच सकते हैं, मान लीजिए अगर आप 30 रुपए में ही बेचते तो एक बल्ब पर आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा 20 रुपए और दिन का अगर आप 50 एलईडी बल्ब भी बेच देते हैं तो आपकी कमाई हो जाएगी 1,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 30,000 रुपए, हालांकि आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं यहां पर मैने आपको सिर्फ उदाहरण के तौर पर बताया है।
तो दोस्तों ये थी एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस जिससे आप हर महीने मिनिमम 30,000 रुपए आराम से तो कमा ही सकते हैं।