Live Good Company क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों अगर आप Live Good के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Live Good Company Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Live Good Company के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिससे आप जानेंगे की Live Good Company Kya Hai, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसका बिजनेस प्लान क्या है, इस कंपनी में प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप Livegood Compensation Plan की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Live Good Company क्या है?

लाइव गुड एक अमेरिकन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की जून 2022 में अमेरिका में शुरू हुआ था और ग्लोबली इसको दिसंबर 2022 में लांच किया गया था, इस कंपनी के मालिक तथा CEO का नाम Ben Glinsky है, इसके अलावा इस कंपनी में तीन अन्य डायरेक्टर हैं जिनके नाम Ryan Goodkin (Director of Product Development), Lisa Goodkin (Director of Product Education) और Nauder Khazan (Director of Network Marketing) है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Live Good MLM Company में इसके एफिलिएट मेंबर के रूप में ज्वाइन हो सकता है और इसमें लोगों को अपने साथ रेफर करके अर्निंग कर सकता है।

Live Good Company का एफिलिएट मेंबर बनने के लिए इसका मेंबरशिप खरीदना होता है, इसके लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट livegood.com में $40 पे करके साइन अप कर सकते हैं।

लाइव गुड कंपनी में आपको दो तरह का मेंबरशिप प्लान मिलता है, पहला मेंबरशिप के लिए हर महीने $9.95 पे करने होते हैं यानी की इस मेंबरशिप को आप पहले महीने के लिए टोटल $49.95 में खरीद सकते हैं हालांकि बाद में आपको हर महीने सिर्फ $9.95 ही पे करने होंगे।

दूसरा मेंबरशिप है $139.95 का यानी की $40 साइन के लिए और साल में एक बार $99.95 पे करने होते हैं।

तो दोस्तों ये थीं Live Good Company का मेंबरशिप प्लान जिनको आप खरीद सकते हैं तथा लोगों को इसमें रेफर करके इससे कमीशन अर्न कर सकते हैं, इसके अलावा आप Live Good Products को सेल करके भी रिटेल कमीशन अर्न कर सकते हैं।

लाइव गुड में टोटल 6 प्रकार का कमीशन मिलता है जिसके बारे में आगे हम Livegood Compensation Plan में विस्तार से जानेंगे।

Live Good Company Profile

Company NameLive Good
Owner/CEOBen Glinsky
Director of Product DevelopmentRyan Goodkin
Director of Product EducationLisa Goodkin
Director of Network MarketingNauder Khazan
Head Office1201 Jupiter Park Dr. Unit 5
Jupiter, FL 33458
Email[email protected]
Websitewww.livegood.com

Live Good Company Products

लाइव गुड एक प्रोडक्ट बेस अमेरिकन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो की हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट बनाती है इसके अलावा भी इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जैसे की स्किन केयर, ब्यूटी केयर इत्यादि।

Live Good Company के पास लगभग 25 प्रोडक्ट मौजूद हैं और इसके सभी प्रोडक्ट मेंबर प्राइस और रिटेल प्राइस में उपलब्ध होता है।

जो लोग लाइव गुड कंपनी का मेंबरशिप लेते हैं उन्हे इसका प्रोडक्ट मेंबर प्राइस में मिलता है जो की रिटेल प्राइस से कम दाम पर होता है जिसके वजह से इसके मेंबर Live Good Products को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Example

Product NameMember PriceRetail Price
Bio-Active Complete$9.95$17.95

Live Good Products Categories

  • Health Care
  • Wellness Products
  • Nutritional
  • Skin Care
  • Beauty Care
  • Garments
  • Accessories

Live Good Business Plan in Hindi

Live Good कंपनी से आप 6 प्रकार का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

1.Weekly Fast Start Commission

यह इनकम आपको सप्ताह में मिलता है, इसे आप डायरेक्ट रेफरल कमीशन भी बोल सकते हैं क्योंकि जब आप किसी को लाइव गुड में अपने अपनी आईडी से रेफर करते हैं और उसे लाइव गुड कंपनी का मेंबरशिप खरीदवाते है तब आपको इससे डायरेक्ट कमीशन मिलता है।

मान लीजिए आपने किसी को अपने डायरेक्ट में रेफर किया और उसने $49.95 की मेंबरशिप प्लान खरीदा तो इससे आपको $25 का डायरेक्ट कमीशन मिलेगा।

और यदि उसने भी किसी को अपने डायरेक्ट में रेफर किया तो उससे भी आपको कमीशन मिलेगा और इस तरह से 10 लेवल तक आप इस इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
150%50%50%50%50%50%
210%10%10%10%10%
35%5%5%5%
45%5%5%5%
53%3%3%
62%2%2%
72%2%
81%1%
91%
101%

अगर कोई आपके दिए हुए रेफर आईडी से एफिलिएट के रूप में साइन अप करता है तो आपको $20 मिलता है और मेंबरशिप लेता है तो आपको $5 मिलता है और यदि एफिलिएट और मेंबरशिप दोनो के रूप में ज्वाइन करता है तो आपको $25 मिलता है।

2.Matrix Commission

लाइव गुड कंपनी में यदि आप किसी को रेफर नही करते हैं तो भी आपको ऑटोपुल के माध्यम से कमीशन मिलता है जिसको मैट्रिक्स कमीशन बोला जाता है, दरअसल इसमें ऑटोमैटिक लोग आपके नीचे ज्वाइन होते जाते हैं और प्रत्येक मेंबर से 2.50% का कमीशन मिलता है।

मान लीजिए आपके नीचे एक व्यक्ति ज्वाइन हुआ और उसने $9.95 वाली मेंबरशिप प्लान लिया तो इससे आपको इसका इसका 2.50% यानी की $0.25 आपको मिलेगा।

मैट्रिक्स कमीशन में दो का मैट्रिक्स बनता है और 12 लेवल तक का आप इस इनकम को ले सकते हैं यानी की 12 लेवल में 2 के मैट्रिक्स से कुल 8192 लोग जुड़ जाते हैं जिससे आपको 8192×0.25 =$2047 आपको मिलता है।

इसके बाद फिर आपके रैंक के आधार पर आपको कमीशन मिलता है जो की डायमंड रैंक पर सबसे अधिक यानी की 15 लेवल तक का कमीशन मिलता है।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
12.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
22.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
32.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
42.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
52.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
62.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
72.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
82.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
92.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
102.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
112.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
122.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
132.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
142.50%2.50%2.50%
152.50%
Total$2,047.50$4,095.50$4,095.50$8,191.50$8,191.50$16,383.50

3.Matching Bonus

Live Good Company में जब आपकी टीम मैट्रिक्स कमीशन से अर्निंग करते हैं तो उनकी अर्निंग से आपको भी कमीशन मिलता है जिसको मैचिंग बोनस बोला जाता है।

Rank1st Generation2nd Generation3rd Generation4th Generation 5th Generation
Personally Enrolled50%
Silver10%10%
Gold5%5%5%
Platinum5%5%5%5%
Diamond3%3%3%3%3%

मान लीजिए आपके पहले जेनरेशन से आपकी टीम ने $6000 की अर्निंग की तो इसका 50% यानी की $3000 आपको मिलेगा।

4.Retail Commission

जब आप Live Good Products को सेल करते हैं तब आपको रिटेल कमीशन मिलता है।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
150%50%50%50%50%50%
210%10%10%10%10%
35%5%5%5%
45%5%5%5%
53%3%3%
62%2%2%
72%2%
81%1%
91%
101%

लाइव गुड कंपनी में यदि आप Bronze Rank पर रहते हैं और पहले लेवल से आपकी टीम जितनी भी प्रोडक्ट खरीदारी करती है तो उसका 50% कमीशन आपको मिलता है तथा दूसरे लेवल से 10% का कमीशन मिलता है। और जब आप डायमंड रैंक पर रहते हैं तब आपको पूरे 10 लेवल तक का रिटेल कमीशन मिलता है।

5.Influencer Bonus

यह बोनस लाइव गुड कंपनी में आपके पर्सनल रिटेल वॉल्यूम के आधार पर मिलता है।

Total Retail Sales per MonthAdditional CommissionsTotal Commissions on Personal Customers
$250010%60%
$500020%70%
$1000030%80%
$2500040%90%
$5000050%100%

मान लीजिए आपने एक महीने में पर्सनल रिटेल से $2500 का बिजनेस किया और मेंबरशिप से $1700 का बिजनेस किया तो इनके बीच का अंतर $800 आएगा, अब इसका 50% यानी की $400 आपको रिटेल कमीशन के रूप में मिलेगा और 10% यानी की $80 Influencer Bonus के रूप में मिलेगा। दोनो को मिलाकर टोटल $480 हो जाएगा।

50%+10%=60%

$800%60 = $480

6.Diamond Bonus Pool

जब आप Live Good Company में डायमंड रैंक पर पहुंच जाते हैं तब आपको पूरी कंपनी टर्नओवर का 2% बोनस मिलना शुरू हो जाता है।

तो दोस्तों ये थी Live Good Plan in Hindi जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Live Good Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Live Good Company Kya Hai और इसका प्लान, प्रोफाइल व प्रोडक्ट्स क्या क्या हैं, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Live Good Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।