दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Miracle 4 i’S के बारे में। दोस्तों जब कभी हमारा काम खतम हो जाता है और हम खाली बैठे होते हैं, उस समय हम सोचते हैं अब खाली बैठकर क्या करें अब तो कोई काम ही नही है, अब खाली बैठकर ऐसा कौनसा काम किया जा सकता है तो उस समय आपको 4 i’S का उपयोग करना चाहिए। यह एक ऐसा Miracle पॉवर होता है अगर हम इसको अपने लाइफ में रोज इस्तेमाल करते हैं तो हमारे जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
Miracle 4 i’S
1. Investigation जांच
जब आपका पूरे दिन काम का काम खतम हो जाता है तब आपको रात में सोने से पहले 10 मिनट के लिए एकांत खाली बैठना है और सोचना है की आज पूरे दिन में आपने क्या किया है, आपको पूरे दिन का investigation करना है सुबह उठने से लेकर अभी तक आपने पूरे दिन में क्या क्या काम किया है और उसको एक डायरी में लिखना है। ऐसा रोज करने से आपको अनुभव हो जाएगा की आपने अपने पूरे दिन का किस तरह से उपयोग किया है और कौनसा समय आपका व्यर्थ गया है।
2. Incubation आंच
जब आप अपने पूरे दिन का जांच कर लेते हो फिर आपको देखना है को आपने पूरे दिन ऐसा कौनसा काम है जिसको अच्छे से किए हो, ऐसा कौनसा काम है जो आपके लिए अच्छा रहा फिर उसमे आपको incubation करना है मतलब उस काम को और आंच देना है, उस काम को और improve करना है।
3. Illumination रोशनी
जब आप दोनो काम कर लेते हो फिर आपको illumination करना है मतलब जिस काम को आपने आंच दिया है उसमे और रोशनी डालनी है उसको और ज्यादा तेज करने की जरुरत है।
4. Illustration चित्रण
जब आप पूरा काम कर लेते हो फिर आपको अपने पूरे दिन का illustration करना है, मतलब चित्रण करना है। अपने पूरे दिन का एक डायग्राम बनना है और देखना है की आप पूरे दिन में क्या क्या काम करते हो, कौनसा काम आपके लिए अच्छा रहता है, किस काम को आप अच्छे से कर सकते हो सभी का चित्रण करना है, अपने पूरे दिन का एक रूपरेखा बनानी है।
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना Miracle 4 i’S के बारे में। दोस्तों अगर आप इस काम को रोज रोज अपने जीवन में उपयोग करते हो तो यकीनन आपके लाइफ में बदलाव दिखने लगेगा और आपका काम और improve होगा। जिससे आप कामयाबी की ओर बढ़ते चलेंगे।