दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और वह बिजनेस आइडिया है मीठी सुपारी बनाके बेंचने का बिजनेस, दोस्तों ये बिजनेस देखने में भले छोटा लगता हो लेकिन इसी बिजनेस से लोग बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं क्योंकि आपने देखा होगा हर गली मुहल्ले और चौराहे में मीठी सुपारी बेचने वाले रहते हैं क्योंकि भारत में मीठी सुपारी खाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से हर जगह मीठी सुपारी की डिमांड बनी रहती है, तो दोस्तों अगर आप भी इस बिजनेस को करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से जानकारी दूंगा की मीठी सुपारी बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना लागत आएगा और इस काम से आप कितना पैसा कमा पाएंगे। तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
मीठी सुपारी बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : सुपारी कटर मशीन, पाउज पैकिंग मशीन।
रॉ मेटेरियल : सुपारी, ड्राईडेट्स, ग्लिसरीन, पैराफिन ऑयल, पिपरमिंट ऑयल, सचरिन।
जगह : मीठी सुपारी बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 500 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी।
डॉक्यूमेंटेशन : दोस्तों इस बिजनेस को लीगल रूप से चलाने के लिए आपको अपनी कंपनी को आरओसी के साथ रजिस्टर कराना होगा इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस और एफएसएसएआई लाइसेंस भी बनवाना होगा और साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूर करा लें।
इस बिजनेस में इतना आएगा लागत
सुपारी कटर मशीन आपको 1 लाख रुपए में मिल जाएगा, पैकिंग पैकिंग मशीन भी आपको 1 लाख रुपए में मिल जाएगा, सुपारी आपको 200 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, ड्राईडेट्स आपको 50 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा इसके अलावा आपको अन्य छोटे मोटे चीजें भी खरीदने होंगे जो की आपको 100 से 200 रुपए में मिल जाएगा और फिर आपको अपना फैक्ट्री सेटअप भी करना होगा जिसमे आपको 20 से 30 हजार रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को टोटल आप 2.5 लाख रुपए में शुरु कर सकते हैं।
इस बिजनेस से इतनी होगी कमाई
दोस्तों एक किलो सुपारी से आप लगभग एक एक रुपए के 500 पाउज मीठी सुपारी बना सकते हैं जिसमे आपको लगभग 300 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे आप होलसेल मार्केट में 350 से 360 रुपए में बेंच सकते हैं और यदि 500 पाउज मीठी सुपारी पर आपको 30 रुपए का भी प्रॉफिट हो रहा तो जो मैने आपको मशीन बताया है उससे आप 1 दिन में एक लाख से भी ज्यादा पाउज बना सकते हैं यानी की 1,00,000÷500×30=6000 रुपए आप रोज कमा सकते हैं और महीने का 6000×30=1,80,000 रुपए जिसमे से अगर आप 1 लाख रुपए बनाने का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 1 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा। और दोस्तों जैसे जैसे आपका बिजनेस बड़ा होते जाएगा वैसे ही आपका प्रॉफिट भी बढ़ते जाएगा।
तो दोस्तों ये थी मीठी सुपारी बनाने का बिजनेस जिससे आप रोज का 6000 रुपए कमा सकते हैं।