अगर कोई बोले नेटवर्क मार्केटिंग “मुझसे नही होगा” तो इस तरह कराएं उसे ज्वाइनिंग | I Can’t Do ‘Network Marketing Objection Handling

I Can't Do Network Marketing Objection Handling

इस आर्टिकल में आप जानेंगे अगर कोई कहता है की Network Marketing Mujhse Nahi Hoga तो उसे कैसे ज्वाइन करा सकते हैं।

जब आप किसी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की प्लान दिखाते हैं, तो कई बार कुछ लोग ये बोलने लगते हैं की ये ‘मुझसे नही हो पाएगा’ तो असल में वह आपको रिजेक्ट नही करता या इस बिजनेस को रिजेक्ट नही करता बल्कि उसे लगता है की ये काम वह नही कर पाएगा, उससे ये काम नही होगा उसे खुद में कॉन्फिडेंस नही हो पाता। इसका एक ही कारण है की आपने उसे सही से नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में एजुकेट नही किया जिसके वजह से उसे लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग बहुत कठिन काम है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा, अगर कोई प्रोस्पेक्ट बोले की Mujhse Network Marketing Nahi Hoga तो कैसे आप उसे एजुकेट कर सकते हैं और इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए मना सकते हैं।

I Can’t Do ‘Network Marketing Objection Handling’

तो दोस्तों अगली बार जब आप किसी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाएं और अगर वह बोले की ‘मुझसे यह नही होगा’ तो आपको उसे ये बताने की जरूरत नही है की आपकी कंपनी कितनी बड़ी है या आपका बिजनेस प्लान कितना पॉवरफुल है। क्योंकि असल में प्रॉब्लम ये नही है की उसे यह बिजनेस समझ में नही आया या उसे कंपनी पर भरोसा नही। बल्कि प्रॉब्लम तो यहां है की वो कह रहा है की उससे नही हो पाएगा, ये काम तो बढ़िया है लेकिन वह इसे नही कर पाएगा।

ये प्रॉब्लम उसके बिलीव सिस्टम है, उसे खुद पर भरोसा नही हो पा रहा है की वह इस बिजनेस को कर पाएगा या नहीं। हो सकता है उसे ये दिक्कत इसलिए आ रही हो क्योंकि वह खुद से फैसला नही ले पा रहा हो की मुझे ये करना चाहिए या नही।

तो अब यह आपकी जिम्मेदारी है की उसे एजुकेट करें और इस बिजनेस की पोटेंशियल के बारे में बताएं। ताकि वह सही फैसला ले सके।

कई लोग ऐसे होते हैं जो opportunity को समझ नही पाते और सही फैसला नही लेने के कारण उसे गवां देते है। एक बार की बात है एक बार एक महिला रिपोर्टर बिल गेट्स का इंटरव्यू ले रही थी, तब उस महिला रिपोर्टर ने बिल गेट्स से एक सवाल पूछा की आप दुनिया के सबसे आमिर सख्स कैसे बने? तो बिल गेट्स ने एक ब्लैंक चेक निकाला और उस पत्रकार के सामने रखे दिया और कहा आपको इस ब्लैंक चेक में जितना अमाउंट भरना होगा भर लो, इस पर महिला पत्रकार ने कहा नहीं सर मैं ये नहीं कर सकती आप बस इतना बता दीजिए की आप इतने अमीर कैसे बने। तो बिल गेट्स ने उससे कहा की मेरे आमिर होने का राज यही है की मैं ये नहीं करता जो अभी आपने किया। यानी opportunity को मिस नही करता। मैने अभी आपको एक ब्लैंक चेक दिया था जिससे आप दुनिया के सबसे अमीर महिला पत्रकार बन सकती थी लेकिन आपने वो opportunity मिस कर दी।

ठीक ऐसे ही कई लोगों को अमीर बनने का मौका मिलता है लेकिन वे सही फैसले नही ले पाने के कारण उस मौके को खो देते हैं।

तो नेटवर्क मार्केटिंग में अगर कोई प्रोस्पेक्ट सही फैसला नही ले पा रहा हो तो उसे आपको एजुकेट करना है, ताकि वह सही फैसला लेकर इस बिजनेस में आए, कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दस बीस हजार कमाने के चक्कर में प्रोस्पेक्ट को बोलने लगते हैं की अभी ही ज्वाइन करो और उसके पीछे ही पड़ जाते हैं जिसके वजह से वह प्रोस्पेक्ट इरेटेट हो जाता है और ज्वाइन नही करता।

अगर कोई प्रोस्पेक्ट बोलता है की मुझसे ये काम नही हो पाएगा तो वह इस बिजनेस के सही जानकारी के अभाव में ऐसा बोल रहा है तो उसे ज्वाइन कराने का एक ही तरीका है की उसे अभी ज्वाइन करने के लिए मत कहिए बल्कि उसे सिस्टम के साथ कनेक्ट कर दीजिए।

उसे आप बोल सकते हैं की ठीक है अभी मैं आपको ज्वाइन करने के लिए नही कह रहा हूं, बस आपको हमारे अगले ट्रेनिंग में आना होगा। और मैं आपको कुछ वीडियो भेज दूंगा उसे घर जाकर देख लीजिए।

यहां से आप उसे फॉलो अप करना स्टार्ट कर दीजिए, उससे  पूछिए की उसने वह वीडियो देखा है की नही देखा, और अगली बार जब वह ट्रेनिंग में आएगा तो उसे ऐसे लोगों के साथ मिलवाएं जो उसी के जैसे पहले इस बिजनेस में नही आ रहे थे लेकिन आज नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

जब वह ट्रेनिंग में आएगा, लोगों से मिलेगा, विडियोज देखेगा तो उसे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में और अच्छे से पता चलेगा और उसे इस बिजनेस में बिलीव होने लगेगा की जब इतने सारे लोग कर रहे हैं तो मैं क्यों नही कर सकता। और एक दिन ऐसा आएगा जब वो खुद कहेगा की मुझे नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना है।

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की अगर कोई बोले Network Marketing Mujhse Nahi Hoga तो उसे कैसे ज्वाइन कराएं के बारे में।

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके।