Business Idea : आज के टाइम में 10 में से 6 लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हे Nail Art करवाना पसंद होता है और वे अपनी पसंद को पूरा करने के लिए ऐसे ऐसे नेल आर्ट करवाती है फिर उसके लिए उन्हें कितने भी पैसे क्यों न लग जाए तभी तो आज के टाइम में ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक की तरह Nail पर मेडिक्योर कराना या डिजाइन कराना एक फैशनेबल बिजनेस बन गया है और आज मार्केट में आपको ऐसे कई सारे ब्यूटी पार्लर और मेडिक्योर सेंटर मिल जाएंगे जो नेल को साफ करके अपने हाथों से उसपर आर्ट क्रिएट करने का काम करते हैं और अगर कोई महिला इस आर्टिकल को पढ़ रहीं हैं तो वे खुद जानती होंगी की जो हाथों से आर्ट बनाया जाता है वो उतना परफेक्ट नही बनता है जितना वे एक्सपेक्ट करती है, तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी का सॉल्यूशन बताने वाला हूं और वही आपका बिजनेस आइडिया होगा तो वह सॉल्यूशन है Nail Art Printing Machine. ये एक ऐसी मशीन है जो एक नॉर्मल प्रिंटर की तरह ही होता है लेकिन इसमें पेपर पर इस्तेमाल होने वाले इंक की जगह नेल में इस्तेमाल होने वाली इंक का इस्तेमाल होता है और इस मशीन की मदद से आप अपने नेल पर बिल्कुल परफेक्ट 3D आर्ट प्रिंट कर सकते हैं जैसा आप चाहते हैं, चाहे कोई डिजाइन बनवाना हो, किसी की फोटो लगवाना हो, किसी कंपनी का लोगों लगाना हो या कुछ भी डिजाइन बनवाना हो इस मशीन में आपको बस उसका फोटो अपलोड करना है और ये मशीन बिलकुल एक्जैक्ट डिजाइन नेल पर 3D मे प्रिंट कर देता है, तो इसलिए अगर कोई महिला चाहें तो अपना खुद का एक मेडिक्यूटर सेंटर ओपन कर सकते हैं और इस मशीन की मदद से नेल पर 3D आर्ट प्रिंट करने का काम कर सकती हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
इस बिजनेस को क्यों करें?
हो सकता है आपके मन में यह सवाल आ रहा हो की जब Nail Art Printing Machine की मदद से अपने नेल पर 3D आर्ट प्रिंट किया जा सकता है तो लोग आपके पास क्यों आएंगे, वे खुद इस मशीन को खरीदकर इस्तेमाल करेंगे और अपने नेल पर खुद से 3D आर्ट प्रिंट लेंगे तो अगर आपका भी यही सवाल है तो इसके दो जवाब हैं।
पहला तो ये की यह मशीन महंगा आता है जिसके वजह से हर कोई अपने पर्सनल यूज के लिए इस मशीन को नही खरीद सकते बल्कि वे यही चाहेंगे की कम पैसों से उनका काम हो जाए इसलिए वे आपके पास आएंगे ताकी वे अपने नेल पर 3D आर्ट बनवा सकें।
दूसरा ये की मशीन से नेल आर्ट प्रिंट करने के लिए उसमें जो दूसरे खर्चे होते हैं जैसे की मशीन में नेल डालने से पहले उसके ऊपर कोटिंग करनी होती है ताकि डिजाइन अच्छे से प्रिंट हो सके और ये कोटिंग मेटेरियल शुरुआत में तो मशीन के साथ ही मिल जाता है लेकिन जब ये खतम हो जाता है तो फिर से इसे मंगवाना पड़ता है और इसलिए कोई नही चाहेगा की वे इन ताम झाम में पड़े और अपना समय बर्बाद करे बल्कि वे यही सोचेंगे की इससे अच्छा आपके पास जाएं और दो मिनट में अपना काम करा लें इसलिए अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कस्टमर जरूर मिलेंगे।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको Nail Art Printing Machine खरीदना होगा जो की आपको 85 हजार रुपए में मिल जाएगा, इसे आप Indiamart की वेबसाइट से मंगवा सकते हैं।
रॉ मटेरियल : नेल आर्ट प्रिंटिंग मशीन की मदद से नेल पर आर्ट प्रिंट करने से पहले नेल के ऊपर सफेद पेंट और ट्रांसपेरेंट जेल से कोटिंग किया जाता है इसे Nail Cortridge Ink भी कहा जाता है तो इसको भी आपको खरीदना होगा जो की आपको वहीं से मिल जाएगा जिससे आप मशीन को खरीदेंगे।
जगह : इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 100 से 200 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर आप नेल मेडिक्योरर सेंटर ओपन करेंगे और नेल पर आर्ट प्रिंट करने का काम करेंगे। जगह आप शहर में रेंट पर ले सकते हैं।
इस तरह करें नेल पर आर्ट प्रिंटिंग
नेल आर्ट प्रिंटिंग मशीन की मदद से नेल पर आर्ट प्रिंट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले नेल पर सफेद पेंट लगाना होगा और जब वह सूख जाए तो फिर उसके ऊपर ट्रांसपेरेंट जेल जगाना होगा और जब वह भी सूख जाए तब आपको नेल को मशीन के अंदर रखना जिससे ये मशीन ऑटोमैटिक ही नेल पर 3D प्रिंट कर देगा जो भी प्रिंट आप करना चाहते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
नेल आर्ट प्रिंटिंग मशीन आपको 85 हजार रुपए का पड़ेगा जिसके साथ में आपको रॉ मेटेरियल भी मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं और 15 रुपए आपके महीने का रेंट है तो आपको कम से कम 3 महीने का डिपोजिट जमा करना होगा जिसके लिए आपको 45 हजार रुपए लग जाएगा इसके अलावा कम से 20 हजार रुपए अपने जगह को सेटअप करने के लिए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
अधिकांस जगहों पर इस मशीन की मदद से नेल पर 3D आर्ट प्रिंट करने के लिए 200 से 300 रुपए चार्ज किया जाता है लेकिन अगर आप शुरुआत में सिर्फ 150 रुपए ही चार्ज करते हैं और दिन का आपको 20 कस्टमर भी मिल जाता है तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 3,000 रूपये और महीने की हो जाएगी 90,000 रुपए जिसमे से अगर आप 30 हजार रुपए रूम रेंट, बिजली बिल और रॉ मटेरियल का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 60 हजार रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।