दोस्तों अगर आप Netsurf के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Netsurf Network in Hindi या Netsurf Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Netsurf Company के बारे में पूरी जानकारी दूंगा की नेटसर्फ क्या है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इसका बिजनेस प्लान क्या है, Netsurf Products क्या क्या हैं इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप नेटसर्फ बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Netsurf Kya Hai
Netsurf का पूरा नाम Netsurf Communication Private Limited है, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2000 में MCA के अंतर्गत भारत में रजिस्टर्ड हुई थी, इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है तथा इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः संजय मालपानी, सुजीत सोहनलाल जैन और केतन चंद्रकांत गणु है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति नेटसर्फ कंपनी में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ सकता है और Netsurf Products की सेलिंग करके इससे कमीशन प्राप्त कर सकता है। नेटसर्फ कंपनी में जुड़ने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर को दो प्रमुख काम करने होते हैं लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना और उनसे Netsurf Products की खरीदारी कराना जिससे उन्हे कमीशन मिलता है।
Netsurf Company Profile
Company Name | NETSURF COMMUNICATIONS PRIVATE LIMITED |
Directors | SANJAY MALPANI, SUJIT SOHANLAL JAIN, KETAN CHANDRAKANT GANU |
Registered Address | Sr No. 107 Emirus Bldg. E 4th,7th,8th &Terrace Floor, Baner PUNE Pune MH 411045 IN |
Date of Incorporation | 15/03/2000 |
CIN | U74110PN2000PTC142615 |
Registration Number | 142615 |
info@netsurfnetwork.com | |
Customer Care Number | 08069192222 |
Website | www.netsurfnetwork.com |
Netsurf Products
नेटसर्फ एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जिसमे Health Care, Personal Care और Agriculture समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं, इसकी प्रोडक्ट MRP में होते हैं लेकिन यदि कोई नेटसर्फ कंपनी में इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन करता है तो उन्हे इसका प्रोडक्ट DP (डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस) पर मिलता है जो की MRP से कम कीमत पर होते हैं जिससे वे Netsurf Products को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमाते हैं। नेटसर्फ में प्रोडक्ट रेंज ज्यादा होने के कारण इसके डिस्ट्रीब्यूटर के पास Netsurf Products की खरीदारी और बिक्री के लिए अधिक विकल्प होते हैं जिससे उनकी खरीदारी और बिक्री में भी बढ़ोतरी होता है।
इसे देखें – Netsurf Products List
Netsurf Brands
Naturamore
Herbs & More
Biofit
Clean & More
Rang De
Netsurf Rank Promotion
E-tailer – नेटसर्फ कंपनी में जब आप पहली बार प्रोडक्ट परचेज करके ज्वाइन करते हैं तब आपका रैंक E-tailer।
Prime E-tailer – E-tailer बनने के बाद जब आप 30 दिन के अंदर 20,000 का बिजनेस करते हैं तब नेटसर्फ कंपनी में आपका रैंक Prime E-tailer हो जाता है।
Rising Star E-tailer – Prime E-tailer बनने के बाद जब आप 90 दिन के अंदर 100000 का बिजनेस करते हैं तब नेटसर्फ कंपनी में आपका रैंक Rising Star E-tailer हो जाता है।
Star E-tailer – जब आप लगातार 4 बार Rising Star E-tailer स्टेटस को अचीव कर लेते हैं तब नेटसर्फ कंपनी के आपका रैंक Star E-tailer हो जाता है।
Netsurf Business Plan in Hindi
Netsurf Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे Netsurf Direct Seller के नेटवर्क के माध्यम से डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाया जाता है और फिर बाद में चलकर वह कस्टमर भी नेटसर्फ कंपनी का डायरेक्ट सेलर बन जाता है और वह अपना नेटवर्क बनाकर Netsurf Products की बिक्री करता है और इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है। नेटसर्फ में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद दो सबसे प्रमुख काम करना होता है पहला है अन्य लोगों को भी अपने साथ नेटसर्फ कंपनी में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराना, यह काम हर डायरेक्ट सेलर को करना होता है जिससे उनको कमीशन मिलता है और जैसे जैसे डायरेक्ट सेलर अपने नेटवर्क में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराते जाता है वैसे ही नेतसर्फ कंपनी में उसका रैंक अपग्रेड होते जाता है और उसे कमीशन भी ज्यादा मिलता है। अब चलिए Netsurf Commission Plan के बारे में जान लेते हैं की इसमें इनकम किन किन तरीकों से मिलता है।
Netsurf Income Plan in Hindi
नेटसर्फ कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 4 प्रकार से इनकम प्रदान करता है
1. Retail Profit
Netsurf कंपनी से आप 5% से लेकर 15% तक का रिटेल प्रॉफिट ले सकते हैं।
नेटसर्फ कंपनी में जब आपका रैंक E-tailer रहता है तब आपको 5% का रिटेल प्रोफिट मिलता है, जब आपका रैंक Prime E-tailer रहता है तब आपको 10% का रिटेल प्रोफिट मिलता है और जब आपका रैंक Rising Star E-tailer हो जाता है तब आपको 15% का रिटेल प्रोफिट मिलता है।
Example
मान लीजिए नेटसर्फ कंपनी में आपका रैंक E-tailer है और आप 1 लाख रुपए का बिजनेस करते हैं तो आपको 5% के हिसाब से 5 हजार रुपए का कमीशन मिलेगा। लेकिन वहीं यदि आपका रैंक Prime E-tailer रहेगा तो 1 लाख का 10% के हिसाब से 10 हजार का कमीशन मिलेगा और यदि आपका रैंक Rising Star E-tailer रहेगा तो 1 लाख का 15% के हिसाब से 15 हजार रुपए मिलेगा।
2. Welcome Bonus
नेटसर्फ कंपनी में 10% का Welcome Bonus मिलता है लेकिन यह सिर्फ Prime E-tailer के लिए है। इस बोनस को लेने के लिए Prime E-tailer को 30 दिन के अंदर मिनिमम 10,000 हजार का बिजनेस करना होता है।
Example
मान लीजिए नेटसर्फ कंपनी में आपका रैंक Prime E-tailer है और आप 30 दिन के अंदर 10,000 का बिजनेस करते हैं तो इससे आपको 5% Retail Profit तो मिलेगा ही लेकिन साथ में 10% Welcome Bonus भी मिलेगा। यानी की 10,000 का 15% के हिसाब से 1500 रुपए का कमीशन मिलेगा।
3. Retailer Bonus
यह बोनस नेटसर्फ कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के Retailing के आधार पर मिलता है।
जैसे मान लीजिए यदि आप 0 से लेकर 4999 रुपए तक का Retail करते हैं तब आपको 10% का Retailer Profit मिलता है।
5000 से लेकर 10,000 तक की Retailing पर 2% और जुड़ जाता है यानी की 10+2=12% का Retailer Profit मिलता है।
10,000 से अधिक का Retailing करने पर 5% और जुड़ जाता है यानी की 10+5=15% का Retailer Profit मिलता है।
4. Supertrack Bonus
यह बोनस नेटसर्फ कंपनी में लेवल के आधार पर मिलता है जैसे की यदि आप 20,000 तक का Retail करते हैं तब आपका लेवल R1 होता है और आपको 2000 रुपए Retail Profit और 500 रुपए Supertrack Bonus बोनस मिलता है।
इसी तरह नीचे टेबल में आप सभी लेवल की इनकम देख सकते हैं।
Levels | Retail Target | Retail Profits Target | Bonus | Bonus Percent Earned |
R1 | 20,000 | 2000 | 500 | 33% |
R2 | 25,000 | 2500 | 1000 | 40% |
R3 | 35,000 | 3500 | 1500 | 42% |
R4 | 45,000 | 4500 | 2000 | 44% |
R5 | 65,000 | 6500 | 3000 | 46% |
R6 | 85,000 | 8500 | 4000 | 47% |
Calculation : Example 1
मान लीजिए आप Netsurf Company में E-tailer के रुप में ज्वाइन करते हैं और एक महीने के अंदर 20,000 का बिजनेस करते हैं तब आप R1 Level अचीवर बन जाएंगे और आपकी कमाई इस प्रकार होगी –
Retail Profit – Rs. 1000
Welcome Bonus – Rs. 2000
Retailer Bonus – Rs. 600
Supertrack Bonus – Rs. 500
यानी की आपका टोटल कमाई हो गया 4100 रुपए।
Calculation : Example 2
यदि आप आप एक महीने के अंदर 85,000 का बिजनेस करते हैं तब आप R6 Level अचीवर बन जाएंगे और आपकी कमाई इस प्रकार होगी –
Retail Profit – Rs. 4200
Welcome Bonus – Rs. 8500
Retailer Bonus – Rs. 3850
Supertrack Bonus – Rs. 4000
यानी की आपका टोटल कमाई हो गया 20600 रुपए।
तो दोस्तों ये थी Netsurf Business Plan जिससे आप इन 4 तरह की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
Netsurf FAQ
Netsurf कंपनी का मालिक कौन है?
नेटसर्फ कंपनी के तीन डायरेक्टर्स हैं जिनके नाम चंद्रकांत गणु, सुजीत सोहनलाल और संजय मालपानी है।
Netsurf Business Plan कैसे काम करता है?
नेटसर्फ कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद अन्य लोगों को भी नेटसर्फ कंपनी में अपने डाउनलाइन के रुप में जोड़ना होता है और उनसे नेटसर्फ प्रोडक्ट की खरीदारी कराना रहता है जिससे डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है।
Netsurf Products क्या क्या हैं?
नेटसर्फ कंपनी के पास हेल्थकेयर, पर्सनल केयर, एग्रीकेयर तथा कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।
Netsurf Products List में कितने प्रोडक्ट शामिल हैं?
Netsurf Products List में 120 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमे अलग अलग कैटेगरी के कई प्रोडक्ट शामिल हैं।
Netsurf Agricultural Products कितने हैं?
नेटसर्फ कंपनी के पास 13 से भी ज्यादा Agricultural Products मौजूद हैं।
Netsurf Income किन किन तरीकों से मिलता है?
नेटसर्फ कंपनी से आप 4 प्रकार की इनकम कर सकते हैं – Retail Profit, Welcome Bonus, Retailer Bonus और Supertrack Bonus.
Netsurf Communication Pvt Ltd की स्थापना कब हुई थी?
नेटसर्फ कंपनी भारत में 15 मार्च 2000 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी।
Netsurf App कहां से डाउनलोड करें?
Netsurf Network App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Netsurf Login कैसे करते हैं?
Netsurf Login करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट में जाकर साइन अप करना होगा जो की आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं जब आपका इसमें रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा फिर आप इसके वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर सकते हैं।
Netsurf is Good or Bad
नेटसर्फ कंपनी से कई लोग सफल हुए हैं और लखपति बने हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनको असफलता के अलावा कुछ नही मिला इसलिए नेटसर्फ को हम एक एवरेज कंपनी मान सकते हैं।
Netsurf में जुड़ना चाहिए या नही?
नेटसर्फ एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर कमीशन देती है इसलिए यदि आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो नेटसर्फ बिजनेस को आप ना ही करें तो बेहतर होगा लेकिन यदि आप अपने काम के अनुसार इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है बाकी इसमें ज्वाइन करने से पहले इसके बारे में खुद से और अच्छे से रिसर्च कर लें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Netsurf Network Business Plan के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने नेटसर्फ कंपनी के बारे में विस्तार से जाना की नेटसर्फ क्या है, Netsurf Network Products कौन कौन से हैं, नेटसर्फ बिजनेस में कितने प्रकार से इनकम मिलता है इत्यादि। मुझे पूरा उम्मीद है अब आपको नेटसर्फ कंपनी की पूरी जानकारी मिल गई होगी, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Network Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।