दोस्तों अगर आप Network Marketing Invitation Tips in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने के लिए लोगों को इन्वाइट करना बहुत जरूरी है लेकिन कई लोगों को इसका सही तरीका पता नही होता जिसके वजह से वे लोगों को इन्वाइट नही कर पाते, तो दोस्तों अगर आपको भी इन्विटेशन में समस्या आ रही है और आप Network Marketing Invitation Tips in Hindi के बारे में सर्च कर रहें तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में इन्विटेशन करने का 5 ऐसा बेहतरीन टिप्स बताऊंगा जिससे आपकी इन्विटेशन की समस्या खत्म हो सकती है और भी अच्छे से इन्विटेशन कर पाएंगे। तो कौनसी वो पांच टिप्स है चलिए उसके बारे में जानते हैं
Network Marketing Invitation Tips in Hindi
1. अपने बातचीत को छोटा रखें
जब भी आप किसी को पहली बार इन्विटेशन के लिए कॉल करें तो उनसे ज्यादा बातचीत ना करें क्योंकि हो सकता है उनसे आप कई दिनों से बात ना किए हों और अचानक जब आप उनसे ज्यादा बात करने लगेंगे तो उनको शक हो जाएगा की आपको कुछ चाहिए या उनसे कुछ काम है, इसलिए उनसे 2-3 मिनट से ज्यादा बातचीत ना करें। नेटवर्क मार्केटिंग इतना बड़ा टॉपिक है की इसे आप पांच दस मिनट में नही समझा सकते इसलिए इन्विटेशन में उसे प्लान नही बताना है, प्रोडक्ट नही बताने हैं सिर्फ इन्विटेशन करना है और केवल बेसिक चीजों पर ही बार करें।
2. सवालों के जवाब सवालों से दीजिए
इन्विटेशन के दौरान यदि प्रोस्पेक्ट को कुछ डाउट हो जाता है और वह आपसे सवाल करे तो उसका सवालों का जवाब सवालों से दीजिए। जैसे अगर वह पूंछता है की यह नेटवर्क मार्केटिंग तो नही है? तब आपको हिचकिचाना नही है की बताऊं या ना बताऊं बल्कि सीधे यह बोल देना है की हां यह नेटवर्क मार्केटिंग ही तो है कमाल है आप तो पहले से जानते हैं, इस बिजनेस में आपका पहला Experience कैसा था। फिर वह अपना Experience के बारे में बताएगा जिससे आप समझ जाएंगे की वह नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कितना जानता है और उसे इस बिजनेस की सही जानकारी देकर आप उसे अपने साथ इन्वाइट कर सकते हैं।
3. Timing का विकल्प दें
जब भी आप किसी को आने के लिए इन्वाइट करें तो उनके सामने टाइमिंग का च्वाइस रखें, अगर आप उनको फिक्स टाइमिंग देंगे की संडे को आपको 11 बजे आना है और अगर वह बोल देगा की उस टाइम तो मैं बिजी रहूंगा नही आ सकता। तो फिर आपको बोलना पड़ेगा की आप ही बताइए आप फ्री कब होंगे, जिससे वो आपको अपने अनुसार टाइम बताएगा और वो टाइम कभी आएगा नही और ऐसे ही वो बहाना बना देगा। इसलिए आप शुरू में ही उसके सामने दो विकल्प रखिए, उसे बोल सकते हैं की आप संडे को 11 बजे आना पसंद करेंगे या मंडे को शाम को 8 बजे। जिससे वह एक ऑप्शन जरुर चुनेगा और जब आप किसी को टाइमिंग की च्वाइस देते हैं तो उनके आने की संभावना भी ज्यादा होती है।
4. दो दिन पहले उन्हे Remind कराएं
सिर्फ इन्विटेशन करना काफी नही होता, जिस दिन भी उनको बुलाना होगा उससे दो दिन पहले उनको जरूर याद दिलाए की दो दिन बाद मीटिंग है उसमें आपको आना है, जिससे उनको Reminder हो जाएगा की दो दिन बाद जाना है और वे उसके लिए टाइम निकाल लेंगे, Remind कराने से उनके आने का चांसेस बढ़ जाते हैं।
5. कोई Obligation ना करें
मीटिंग में आने से पहले ही उनको बता दें की मैं आपको इसमें इसलिए बुला रहा हूं की शायद आपको यह अच्छे लगे या आपके काम का हो, लेकिन यह आपकी इच्छा होगी की आप इसे करते हैं या नहीं। इस तरह से जब आप उसको बता देते हैं तो वह फ्री महसूस करता है क्योंकि उसको कोई प्रेसर नही रहता। और आपका इन्विटेशन पूरा हो जाता है क्योंकि आप तो उससे कुछ मांग ही नही रहें हैं जिससे उसको भी कोई डाउट नही रहता और वो भी सोचता है की एक बार जाके देख ही लेना चाहिए।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Invitation Tips in Hindi के बारे में, इसमें मैने आपको 5 टिप्स बताया अगर आप इस तरीके से इन्विटेशन करते हैं तो जरूर आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और लोगों के आने की संभावना की बढ़ जाएगी।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ में जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस Network Marketing Invitation Tips in Hindi के बारे में जान सकें।