नेटवर्क मार्केटिंग के लिए अंजान लोगों से बात कैसे करें? | Network Marketing Ke Liye Anjan Logo Se Baat Kaise Kare

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Network Marketing Ke Liye Anjan Logo Se Baat Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

जब हम किसी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर अपनी बस या ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं तो हमारे आसपास कई लोग बैठे होते हैं जो अपनी बस और ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं या जब हम सफर कर रहे होते हैं तो कई बार हमें अंजान लोग मिल जाते हैं जो हमारे बगल में बैठे होते हैं, हम सोचते हैं की सामने वाला व्यक्ति बातचीत शुरू करेगा और सामने वाला सोंचता है की हम बातचीत शुरू करेंगे और इसी मानसिक कसमकस में ना हम बात कर पाते हैं ना वो और अपने अपने मोबाइल में बिजी हो जाते हैं। तो आंखिर ऐसा होता क्यों हैं? क्या कारण है की हम अंजान व्यक्ति से बातचीत शुरू नही कर पाते, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल (Anjan Logo Se Baat Kaise Kare) में मैं इसी के बारे में बताऊंगा की वो कौनसी वजह है जिससे लोग अंजान व्यक्ति से बात नही कर पाते और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए हमें पहले क्या बात करना चाहिए।

Anjan Logo Se Ham Baat Kyu Nahi Kar Paate – अंजान लोगों से बात ना कर पाने के पीछे दो कारण होता है 1. शर्म 2. डर

  1. शर्म – हमें लोगों से बात करने में झिझक महसूस होती है की क्या बात करूं, कैसे बात करूं, पता नही जवाब देगा की नही देगा, सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग, हम सोचते हैं की सामने वाला मेरे बारे में क्या सोचेगा और सामने वाला सोंचता है की हम उसके बारे में क्या सोचेंगे और इसी शर्म की वजह से हम बातचीत की शुरुआत नही कर पाते हैं।
  2. डर – हमें Rejection का डर होता है हम बात शुरू करें और सामने वाला जवाब नही देगा तो हमारी Insulting होगी, और सामने वाला भी यही सोचता है।

इन दो मुख्य वजह से हम अंजान लोगों से बातचीत शुरू नही कर पाते।

यहां पर मैं आप लोगों को कुछ टिप्स दे रहा हूं जिससे आप किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत को शुरू कर सकते हो

Network Marketing Ke Liye Anjan Logo Se Baat Kaise Kare

1. स्माइल के साथ Hi बोलें

जब आप बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर बैठें हों या कहीं सफर कर रहें हों और यदि आपको अंजान लोगों से बातचीत करना हो तो सबसे पहले तो उनकी तरफ देखकर थोड़ा सा स्माइल कीजिए और Hi बोलिए, और आप पूंछ सकते हैं की आप कहां तक जाएंगे या कहां उतरेंगे वो कुछ न कुछ जवाब जरूर देगा, फिर आप उससे पूंछ सकते हैं की आप क्या करते हो इत्यादि।

दोस्तों आपको मैं एक फॉर्मूला बता रहा हूं जिससे आप किसी भी अंजान व्यक्ति से अपनी बातचीत को आगे बढ़ा सकते हो और वो है Form फॉर्मूला।

F – Family, O – Occupation, R – Recreation, M – Money

Family – उनके फैमिली के बारे में पूंछ सकते हो जैसे आपके फैमिली में कौन कौन हैं, आपके पिताजी क्या करते हैं इत्यादि।

Occupation – उनके व्यवसाय या पढ़ाई के बारे में पूंछ सकते हैं जैसे आप क्या करते हैं, अगर कोई जॉब या बिजनेस करता होगा तो उसके काम के बारे में पूंछ सकते हैं की कैसा काम होता है, आपका कौनसा पोस्ट है, कितने घंटे की ड्यूटी होती है इत्यादि। और अगर वह स्टुडेंट है तो उसकी पढ़ाई के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

Recreation – Recreation मतलब मौज मस्ती की बातें फिल्म जगत की बाते, क्रिकेट की बाते, पॉलिटिक्स की बातें या GF, Bf की बाते कर सकते हैं।

Money – पैसों से संबंधित बाते कीजिए जैसे आपका फेवरेट बाइक कौनसी है, आपका फेवरेट कार कौनसा है, आपको ड्रीम प्लेस कौनसा हैं, आप कहां घूमने जाना चाहते हैं इत्यादि।

2. तारीफ करके बातचीत को शुरू करें

अगर आप किसी शादी या पार्टी में गए हैं और आपको किसी से बात करना है तो उसकी कुछ अच्छी चीज की तारीफ करें जैसे आपका Hairstyle बहुत अच्छा है, आपकी घड़ी बहुत अच्छी है, आपको यह सूट बहुत जच रहा है। फिर वो जरूर आपको Thank You बोलेगा, उसके बाद आप उसी से जुड़ा एक और सवाल कर सकते हैं जैसे आपने घड़ी कहां से लिया था आपको बहुत जच रहा है तो फिर वह कुछ न कुछ जरूर बताएगा और इस तरह से आप बातचीत को शुरू कर सकते हैं क्योंकि अपनी सच्ची तारीफ सुनना हर किसी को पसंद होता तभी तो हम जब फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपनी फोटो डालते हैं तो बार बार चेक करते हैं की कितने लोगों ने लाइक किया, कितने लोगों ने कमेंट किया और जब कोई अच्छा सा कमेंट किया होता है तो हमें बहुत अच्छा लगता है। ठीक इसी तरह आप फेस टू फेस सामने वाले की तारीफ करके बातचीत को शुरू करें जब आप उसकी तारीफ करेंगे तो वह जरूर आपसे बात करेगा।

3. एक अच्छा Listener बनिए

जब आप किसी से बात करते हैं और वो आपको कुछ बताते हैं तो उनकी बातों को भी गौर करें और उनकी बातों में भी रुचि लें क्योंकि अगर आप सिर्फ अपना ही सुनाएंगे उनकी बातों पे ध्यान नहीं देंगे तो वो भी आपकी बातों पे इंटरेस्ट नहीं लेगा।

और इस बात का भी ध्यान रखिए की उनकी Category के हिसाब से ही बात कीजिए।

जैसे अगर कोई स्टूडेंट हैं तो उससे पढ़ाई से संबधित बातचीत कीजिए, अगर कोई Funny व्यक्ति है तो उससे मौज मस्ती की बाते कीजिए, Entertainment की बाते कीजिए। अगर कोई Professional व्यक्ति है या कोई जॉब या बिजनेस करता है तो उसके पोस्ट के अनुसार ही बात कीजिए इससे वह आपकी बातों पे इंटरेस्ट लेगा और बात भी करेगा।

और आप Form Formula का जरूर इस्तेमाल करें इससे आपको बातचीत करने के लिए प्वाइंट मिल जाएगा और ऐसे ही बातचीत आगे बढ़ता जाएगा।

4. Number Exchange कर लें

जब आपकी बातचीत खत्म हो जाए तब आप उनसे बोल सकते हैं आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा, आप मुझे अपना मोबाइल नंबर या वॉट्सएप नंबर दे दीजिए हमलोग बाद में जरूर बात करेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Ke Liye Anjan Logo Se Baat Kaise Kare के बारे में, इसमें मैने आपको कुछ टिप्स और Form फॉर्मूला के बारे में बताया जिससे आप किसी भी अंजान व्यक्ति से अपनी बातचीत शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी Network Marketing Ke Liye Anjan Logo Se Baat Kaise Kare के बारे में सीख सकें।