दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Network Marketing Ko Job Ke Sath Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
नेटवर्क मार्केटिंग को हर कोई फुल टाइम या पार्ट टाइम के रूप में कर सकता है और इसके पोटेंशियल को देखते हुए बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो इसे अपने प्रमुख काम के साथ साथ इसे पार्ट टाइम के रूप में भी करते हैं जिनमें जॉब करने वाले लोग भी शामिल हैं। लेकिन जॉब करने वालों के साथ एक प्रॉब्लम आती है की वे अपने टाइम को सही से मैनेज नहीं कर पाते हैं जिससे वे नेटवर्क मार्केटिंग में टाइम नही दे पाते, तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से हैं जो जॉब के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग को कर रहे हैं और इसमें कामयाब होना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को चार ऐसी टिप्स बताऊंगा जिससे आप अपने जॉब के साथ नेटवर्क मार्केटिंग को भी कर पाएंगे और इसमें सफल हो सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग को जॉब के साथ में कैसे करें? How to Do Network Marketing With Job
1. अपना Why क्लियर रखें
नेटवर्क मार्केटिंग को जॉब के साथ करने का कुछ ना कुछ कारण जरूर होता है, हो सकता है आपको किसी बॉस के अंडर रहकर जिंदगी भर काम नही करना, हो सकता है आपको अपने लाइफ में जल्दी फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए, हो सकता है आपको पैसिव इनकम कमाना हो या फिर कोई भी कारण हो सकता है। लेकिन जिस भी वजह से आप इस बिजनेस में आए थे, वह कारण आपको पता होना चाहिए, आपका why क्लियर होना चाहिए की क्यों आपने इस बिजनेस को ज्वाइन किया था। जब आपका Why स्ट्रॉन्ग होगा तो उसे हासिल करने के लिए आपके अंदर एक जुनून रहेगा जिससे आपको इस बिजनेस को करने में मोटिवेशन मिलेगा।
2. दिनभर का Sedule बनाएं
ज्यादातर लोग किसी काम को टाइम से नही कर पाते क्योंकि उनको अपने दिनभर का सेड्यूल ही पता नही होता की मुझे आज क्या क्या करना है। किसी भी काम को करने के लिए उसके लिए टाइम प्रबंध करना बहुत जरूरी होता है। दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को अपने जॉब के साथ कर रहें हैं तो सबसे पहले अपने पूरे दिन का sedule बनाइए की आपको कितने टाइम तक जॉब में टाइम देना है, और कितने टाइम नेटवर्क मार्केटिंग में फोकस करना है।
3. अपने Sedule के हिसाब से काम करें
आपने Sedule तो बना लिया, अब आपको रोज उस सेड्यूल के अनुसार काम करना है, जॉब करने वालों के पास ज्यादा एक्स्ट्रा समय नही होता तो हो सकता है आप दो घंटा या चार घंटा ही नेटवर्क मार्केटिंग को दे पाएं। ऐसे में एक दिन में सब काम करना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आप रोज का sedule बना लीजिए की किस दिन आपको प्लान दिखाना है, किस दिन आपको फॉलो अप करना है, किस दिन मीटिंग करनी है, कब इन्विटेशन करना है। इस तरह से जब आपके पास रोज का sedule रहेगा तो उस दिन सिर्फ उसी काम को करें। ऐसा नहीं की उस दिन दोस्तों के साथ घूमने चले गए या मूवी देखने लगे। जो आपने sedule बनाया है उसपर रोज काम भी करें।
4. नेटवर्क मार्केटिंग को Priority के साथ करें
दोस्तों अगर आप जॉब में हैं तो बेशक उसपे काम करें लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग पर भी फोकस करें, कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ जॉब में ही ज्यादा फोकस करते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग को सीरियस नहीं लेते और फिर बाद में जब पैसा नही कमा पाते तो निगेटिव होकर छोड़ देते हैं। लेकिन दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाना है और इस बिजनेस में कामयाब होना है तो इसको Priority तो देना ही पड़ेगा। आपको निरंतर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए काम करना होगा चाहे भले उस दिन आपको जॉब में छुट्टी लेना ही क्यों न पड़ जाए। अगर आपका Why क्लियर है या जो भी नेटवर्क मार्केटिंग से हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए काम भी करना पड़ेगा। इसलिए इस बिजनेस में फोकस करें और सीरियस होकर काम करें, जब आप निरंतर नेटवर्क मार्केटिंग में काम करते जाएंगे तो आपको इस बिजनेस में सफल होने से कोई नही रोक सकता।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Ko Job Ke Sath Kaise Kare के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूरी शेयर करें ताकी वे भी Network Marketing Ko Job Ke Sath Kaise Kare के बारे में सीख सकें।