नेटवर्क मार्केटिंग में इन्विटेशन कैसे करें? 6 बेहतरीन टिप्स | Network Marketing Me Invitation Kaise Kare

दोस्तों अगर आप जानना चाहते की Network Marketing Me Invitation Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए Invitation Skill आना बहुत जरूरी है क्योंकि तभी आप लोगों को अपने बिजनेस में इनवाइट कर पाएंगे और एक बड़ी टीम बना पाएंगे, आज इस आर्टिकल में मैं आपको इन्विटेशन करने के 8 टिप्स बताऊंगा जिससे आप लोगों को इन्वाइट कर सकते हैं।

Network Marketing Me Invitation Kaise Kare

  1. मोबाइल से बात करें

जब भी किसी को इन्वाइट करना हो तो उससे कॉल पे ही बात करें क्योंकि अगर आप फेस टू फेस बात करेंगे तो जाहिर से बात है वह कुछ सवाल करेगा की कौनसा काम है, क्या काम है, क्या करना है इत्यादि। चूंकि आप उससे फेस टू फेस बात कर रहें हैं तो उसे वहीं पर बताना पड जाएगा लेकिन अगर आप उसे कॉल पे बात करेंगे और वह आपसे कुछ सवाल पूंछे तो आप उसे बोल सकते हैं की मिलकर बात करेंगे इसको मैं कॉल पे नही बता सकता आपको एक मीटिंग में आना होगा और इस तरह से आप उसे अपने सेमिनार या वेबीनार में इनवाइट कर सकते हैं।

  1. ज्यादा जानकारी ना दें

इन्विटेशन का मतलब ही होता है सिर्फ इनवाइट करना, इन्विटेशन करते समय आपको उसे अपनी कंपनी, प्रोडक्ट या बिजनेस प्लान के बारे में नही समझाना नही है अगर वह कुछ भी पुंछता है तो उसे सीधे बोलिए की मिलकर बात करेंगे वहां आप अच्छे से समझ पाएंगे।

  1. उत्साहित रहें और कॉन्फिडेंस के साथ बात करें

जब भी इन्विटेशन के लिए बातचीत करें तो आपकी आवाज में कॉन्फिडेंस होना चाहिए ऐसा नही की आपकी आवाज में आलसपन हो और आपको खुद ही पता ना हो की आप क्या बात कर रहें हैं, ऐसे में वह आपकी बातों पे इंटरेस्ट नहीं लेगा और मीटिंग में भी नही आएगा। आपको उसके मन में Curiosity पैदा करनी होगी उसे अहसास दिलाएं की उसके लिए एक बेस्ट Opportunity है और उसे जानने के लिए मीटिंग में आना होगा। जब आप उत्साहित होकर और कॉन्फिडेंस के साथ बात करेंगे तो जरूर वह आपकी बातों पे इंटरेस्ट लेगा और उसे जानने के लिए मीटिंग में भी आएगा।

  1. Form Formula का इस्तेमाल करें

इन्विटेशन करने के लिए आप Form फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं।

F – Family
O – Occupation
R – Recreation
M – Money

F – बातचीत करने के लिए आप फैमिली से शुरू कर सकते हैं जैसे और विकास(Prospect) कैसे हो, आपके घर में सब कैसे करें, अंकल कैसे हैं, आंटी कैसी हैं, भईया कैसे हैं इत्यादि।

O – उसके Occupation के बारे में पूछें जैसे और विकास आप क्या करते हो, अगर वह कोई जॉब या बिजनेस करता है तो उसके बारे में पूछ सकते हो की आपका जॉब कैसा चल रहा है।

R – Recreation उससे मनोरंजन से संबंधित बातचीत कर सकते हो जैसे खेल, फिल्म जगत, पॉलिटिक्स इत्यादि। की आप किस खेल में रुचि रखते हो, आपका फेवरेट एक्टर कौन हैं, आपको कौनसी मूवी अच्छी लगती है।

M – Money पैसों तथा ड्रीम से संबधित बात कीजिए जैसे आपका ड्रीम क्या है, आप अपने लाइफ में क्या क्या पाना चाहते हैं, आपका ड्रीम कार कौनसा है, आप किस जगह घूमने के लिए जाना चाहते हैं, आप अपने लाइफ में कितना पैसा कमाना चाहते हैं, क्या क्या पार्ट टाइम काम करके एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, अगर वह हां बोले तब आप उसे अपने मीटिंग के लिए इन्वाइट कर सकते हैं।

  1. टाइमिंग की च्वाइस दें

जब आप उसको आने के लिए बोलते हो तब उसको बोल सकते हो की आप किस टाइम आना पसंद करेंगे सुबह 10 बजे या शाम को 8 बजे। उसे हमेशा दो टाइमिंग दीजिए क्योंकि अगर आप एक ही टाइम देंगे और उसे उस समय कोई जरुरी काम होगा तो वो मना कर देगा लेकिन उसके पास दो च्वाइस रहेगा तो एक टाइम जरूर चुनेगा।

  1. प्रेजेन्टेशन से 24-48 घंटे पहले कॉल कर लें

जिस दिन प्लान दिखाना होगा या वेबीनार में बुलाना होगा उससे एक या दो दिन पहले उसे कॉल कर लें जिससे उसको याद हो जाएगा की उसे मीटिंग में जाना हैं क्योंकि कई बार लोग एक बार बताने से भूल जाते हैं और उनको ध्यान नहीं रहता इसलिए मीटिंग से पहले एक बार रिमाइंड जरूर कराएं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Network Marketing Me Invitation Kaise Kare के बारे में जाना, दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Network Marketing Me Invitation Kaise Kare के बारे में सीख सकें।