नेटवर्क मार्केटिंग में Need Identification करने के दो तरीके | 2 Powerfull Ways of Need Identification in Network Marketing

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Network Marketing Me Need Identification Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Network Marketing Me Need Identification Kaise Kare, Need Identification in Network Marketing

दोस्तों क्या आपको पता है ज्यादातर लोग अपने लाइफ में Tough Decision तब लेते हैं जब वे किसी परेशानी में होते हैं या जब वे लाइफ में Uncomfortable होते हैं तब वे डिसीजन लेते है और एक्शन परफॉर्म करते हैं। तो आज का यह आर्टिकल इसी के ऊपर है, इसमें मैं आप सभी को 2 ऐसे पॉवरफुल तरीके (2 Powerfull Ways of Need Identification in Network Marketing) बताऊंगा जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में अपने प्रोस्पेक्ट या टीम की Need को Identify कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में Need Identification कैसे करें?

1. Search on Internet

दोस्तों आज का टाइम एक डिजिटल युग है आप कुछ भी गूगल में सर्च कर सकते हैं वहां से आपको समाधान मिल जाता है।

मान लीजिए आपको एक इंजीनियर के बारे में जानना है की एक इंजीनियर की जॉब में क्या क्या प्रॉब्लम होती है या इंजीनियर की पढ़ाई में क्या क्या समस्याएं आती हैं तो इसे आप सिंपल गूगल में सर्च करेंगे तो आपको पता लग जाएगा।

या आपको किसी डिजिटल मार्केटर की प्रॉब्लम को जानना है की डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई में क्या क्या चैलेंजेस आती है या डिजिटल मार्केटिंग की जॉब में क्या क्या प्रॉब्लम  होती है तो इसे आप गुगल से पता लगा सकते हैं।

जब आप प्रोस्पेक्ट की Problems को जान लेते हैं तो फिर यह आसान हो जाता है उन्हे Solution देने में, क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में काम ही है लोगों की मदद करने का। अगर आप अपने प्रोस्पेक्ट की Need Identification कर लेते हैं तो फिर आप उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल के बारे में समझा सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बिना लोगों की Problems के Exist ही नही करता। अगर लोगों के पास कोई प्रॉब्लम ना रहे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की कभी जरूरत ही नही पड़ेगी। लेकिन ऐसा होना असंभव है की लोगों के पास कभी प्रॉब्लम ना आए, अक्सर लोगों को जॉब में समस्या होती है, बिजनेस में समस्या आ जाती है, घर में फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो सकती है या पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं होता। ऐसे हजारों प्रॉब्लम लोगों के पास होती है जिससे आप उनके Need को Identify कर सकते हैं और उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग में आने की Opportunity दे सकते हैं।

2. Ask Questions

आप लोगों से सवाल करके भी Need Identification कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उनसे सवाल करने का एक तरीका होना चाहिए, जिस तरह से Journalist लोगों के पास सवाल शुरू करने के लिए कुछ words होते हैं जैसे – Who, What, Where, When, Why, How. अब आप इनको इस तरह से इस्तेमाल कर सके हो
Who – आप कौन हैं
What – आजकल आप क्या कर रहे हो
Where – आप कहां से बिलोंग करते हो
When – आपने पढ़ाई कब पूरी की, आपने जॉब कब छोड़ी या आप जॉब कब से कर रहे हैं
Why – आप ऑनलाइन बिजनेस क्यों करना चाहते हैं, आप पार्ट टाइम काम क्यों करना चाहते हैं
How – आप पढ़ाई के साथ ऑनलाइन जॉब को कैसे मैनेज करेंगे, या जॉब के साथ, या बिजनेस के साथ

दोस्तों यह जरूरी नहीं की आप यही सवाल करें यहां पर मैंने आपको समझाने के लिए बताया है, लेकिन इस तरह से आपके पास सवाल करने के बहाने होने चाहिए। अगर आप प्रोस्पेक्ट से सही सवाल नहीं कर पाएंगे तो फिर उनसे सवाल करने का कोई मतलब नही होगा। इसलिए आप उनसे एक तरीके से सवाल करें ताकी उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकें और उनकी Need Identification कर सकें।

तो दोस्तों इन दो तरीके से आप Need Identification कर सकते हैं। पहला आप उनके प्रॉब्लम के बारे जान सकते हैं और दूसरा उनसे सवाल करके जिससे आप उनके Motivational Factor के बारे में जान सकते हैं, क्योंकि लोग दो कारण से ही काम करते है या तो किस Problem के वजह से या किसी चीज से Motivate होकर।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Need Identification Kaise Kare के बारे में। इसमें मैने आपको Need Identification करने के दो तरीके बताए (2 Powerfull Ways of Need Identification in Network Marketing) मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी Network Marketing Me Need Identification Kaise Kare के बारे में सीख सकें।