नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आज ही जान लें ये बात | Network Marketing Me Safal Kaise Ho

How To Become Successful in Network Marketing in Hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Network Marketing Me Safal Kaise Ho के बारे में।

आप अपना समय कहां देते हो उसी से आपकी लाइफ को दिशा मिलती है। आप कामयाब होंगे या नहीं ये इस बात पर निर्भर करेगा की आप अपना ज्यादातर समय कहां देते हैं। लोग कहते हैं की हम जिंदगी बदलना चाहते हैं। अब आपको सोचना है की आप बदलना क्या चाहते हो? आप अपनी इनकम बदलना चाहते हो? टीवी बदलना है? या फिर आपको कार बदलना है? आपको उस चीज पर फोकस करना है जिसे आप बदलना चाहते हो।

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे होवें? Network Marketing Me Safal Kaise Ho

सबसे पहले 3P(Profile, Product, Plan) के बारे में पता होना चाहिए। प्रोस्पेक्ट को इन्विटेशन कैसे करें? प्रेजेंटेशन कैसे दें? फॉलो अप कैसे करें? आदि की प्रैक्टिस करें।

आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में हो क्या आपके प्रोडक्ट ऐसे हैं जिनको अगर आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नही होते तो भी इस्तेमाल कर रहे होते? अगर हां तो कंपनी के प्रोडक्ट के बेस्ट यूजर बनें।

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपको उस कंपनी पर और उस कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास होना चाहिए। जितना ज्यादा आपको उस कंपनी और प्रोडक्ट पर विश्वास होगा उतना ही जल्दी आप कामयाब होंगे।

आप किसी कंपनी में लाखों रुपए कमाने वाले को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उसको उस कंपनी पर कितना ज्यादा विश्वास होता है। 

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कंपनी के प्रोडक्ट की बुराई करते हैं, ऐसे लोग जल्दी असफल भी हो जाते हैं। उनके मन में शंका होती है की पता नही वे सफल होंगे भी या नही।

अगर आप खुद कन्वेंस नहीं है तो आप दूसरों को क्या ही बता पाएंगे।

जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होते हैं वे बहुत उत्साहित होते हैं। सब उत्साह का ही खेल है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको बहुत जानकारी होती है लेकिन उनके उत्साह नहीं होता। 

जब हम उत्साह के साथ किसी को बताते हैं तो हमारा बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपको सफल होना है तो एक बात हमेशा याद रखनी है की कभी भी आपको किसी भी प्रोस्पेक्ट से बहस नही करनी है। कुछ लोग बहस में लग जाते है और अंत में होता ये है वो बहस तो जीत जाते हैं लेकिन वह उस व्यक्ति को खो देते हैं।

वह व्यक्ति उनके साथ कभी ज्वाइन नही करता। हालांकि हम उसके सामने सही जानकारी दे रहे होते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता की कोई उसे गलत साबित करे। इसलिए हमें बहस से बचना चाहिए। अगर संभव हो तो हमे बहस को शुरू होने से पहले ही खत्म कर देना चाहिए।

आपको नेटवर्क मार्केटिंग पर, खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास होना चाहिए। और हैं तैयार हो जाओ सुनने के लिए क्योंकि लोग आपको और आपके बिजनेस को रिजेक्ट करेंगे। क्योंकि आपने इस बिजनेस को समझा है उन्होंने नहीं।

आपके दोस्त आपके रिश्तेदार आपको चिढ़ाने वाले हैं, आपके कुछ दोस्त आपके लिए नई नई प्रॉब्लम ला सकते हैं लेकिन आपको अपने आप पर विश्वास रखना होगा।

जब आप कामयाब होंगे तो वही लोग कहेंगे हमे तो पता था की तुम कर लोगे। रोजाना नए लोगों से मिलो, नए दोस्त बनाओ, उनके साथ रिलेशनशिप बिल्ड करो। आपको जिंदगी में सफल होने के लिए बाहर तो निकलना ही पड़ेगा।

बिल गेट्स ने 1500 लोगों को अपना बिजनेस प्लान दिखाया था तो केवल 54 लोगों ने इसे सीरियस लिया था। जब बिल गेट्स जैसे बड़े लोग नेगेटिविटी को देखा और आगे बढ़े तो आप क्यूं रुके हुए हो।

आपके सपनों को पूरा होने से 10-15 लोग नहीं रोक सकते। आप बस चीरते हुए आगे बढ़ जाओ, कुत्ते तो भोकेंगे ही लेकिन आपको यह डिसीजन लेना है की आप कुत्ते से लड़ेंगे या अपना काम करेंगे।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Network Marketing Me Safal Kaise Ho के बारे में। अब आप समझ गए होंगे की आपको क्या करना चाहिए और नही।