नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स | Network Marketing Me Team Banane Ke Tips

How to make team in network marketing in hindi

दोस्तों अगर आप Network Marketing Me Team Banane Ke Tips के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Network Marketing Me Team Kaise Banaye तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को नेटवर्क बनाने का तरीका बताने वाला हूं जिसमे मैं आपको 10 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिनको अगर फॉलो करेंगे तो यकीनन आप एक अच्छी टीम बना लेंगे। तो चलिए दोस्तों अब सीधे प्वाइंट पे आते हैं और उन्हें हैं नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने का तरीका के बारे में।

नेटवर्क बनाने का तरीका (Network Marketing Me Team Banane Ke Tips)

1.हमेशा खुश और उत्साहित रहें

अगर आप एक अच्छी टीम बनना चाहते हैं तो आपको हमेशा खुश और उत्साहित दिखना होगा भले ही आपके लाइफ में कितनी ही टेंशन क्यों न हो, क्योंकि आप खुस और उत्साहित रहेंगे तो जो आपके साथ रहेंगे वो भी खुश और उत्साहित रहेंगे और अपना काम पूरे जोश के साथ करेंगे। और तो और कोई भी नया व्यक्ति अपनी प्रॉब्लम्स और डाउट्स बिना किसी झिझक के आपके सामने रख पाएगा जिससे आप जान पाएंगे की सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है।

2. आपके पास हर सवाल का जवाब होना चाहिए

अपनी टीम बनाने से पहले आपको हर चीज की तैयारी रखनी होगी जैसे अगर आप किसी नए व्यक्ति से मिलने वाले हों तो पहले से आपको तैयार रहना होगा की जैसे आपका बिजनेस प्लान क्या है, कैसे प्रेजेंटेशन देना है, कितनी देर में खतम करना है, कौन कौन से बातें पे विशेष ध्यान देना है आदि।

3. झूठ या गलत कमिटमेंट का सहारा न लें

सामने वाले को प्लान देते समय किसी भी तरह की झूठ या गलत कमिटमेंट न करें, क्योंकि आप उसे अभी भले ही ज्वाइन करवा लेंगे लेकिन बाद में उसे सच्चाई तो पता चल ही जाएगी, तब आप पर से उसका भरोसा उठ जाएगा और वो दुबारा कभी भी आप पर यकीन नही करेगा, हो सकता है वो कंपनी भी छोड़ दे और बाहर जाकर लोगों को नेगेटिव करे।

4. पूरे आत्मविश्वास के साथ प्लान दें

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में एक चीज गांठ बांध लें की इसमें आपको 90% नेगेटिव रिजल्ट मिलता है पर इससे कभी भी अपना आत्मविश्वास काम न होने दें क्योंकि जो 5-10% पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है वही काम का होता है और उसी से हम सफल होते हैं।

5. दोस्त बने, बॉस नही

आप चाहे कितने भी सीनियर या बड़े लीडर हों, अपने डाउनलाइन के साथ हमेशा दोस्ताना व्यवहार रखें, उन्हे भरोसा दिलाएं की उन्हे जब भी आपकी जरुरत होगी आप उनकी मदद करेंगे, चाहे किसी को प्लान देने के लिए हो या टीम बनाने के लिए।

6. डाउनलाइन को अपने काम में शामिल करें

अगर आपके डाउनलाइन आपके साथ हैं तो उसे अपने काम में जरुर शामिल करें, जैसे की आप किसी को प्लान दे रहें हैं, या किसी ग्रुप मीटिंग में स्पीच दे रहें हों तो उसमे उसे भी शामिल करें, उसे भी बोलने दें क्योंकि आगे उसे भी यही काम करना है, इससे वो अपने आप को स्पेशल फील करेगा, उसके मन में ये भावना आएगी की आप उसे महत्व देते हैं।

7. सक्सेसफुल लोगों का उदाहरण दें

जब आप किसी को प्लान दे रहें हों तो उसे अपनी कंपनी के सक्सेसफुल लोगों के बारे बताएं, उनके बैकग्राउंड के बारे में बताएं, उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताएं और उन्हें विश्वास दिलाएं की वो भी इसमें सफल हो सकते हैं।

8. उसे सक्सेस दिखाएं, visualize कराएं

आप या आपकी टीम के जो भी लोग सक्सेस हुए हैं उनके बारे में सिर्फ बताएं ही नही, बल्कि उसकी visual यानी फोटो भी दिखाएं, क्योंकि visual या फोटो को दिमाग जल्दी रजिस्टर करता है, उस फोटो में वो अपने आप को visualize करेगा, जबतक वो अपने आप को सक्सेस होते हुए visualize नही करेगा उसके अंदर सक्सेस के प्रति जोश, जुनून नही आएगा, इसलिए उसे visualize करने दें की वो भी एक दिन इस फोटो में हो सकता है।

9. अपने सीनियर और साथ काम करने वालों से मिलाएं

आप जिसे ज्वाइन कराना चाहते वो अगर तैयार हो जाए या थोड़ा सा भी कन्वेंस हो जाए तो उसे अपने सीनियर और साथ काम करने वालों से जरुर मिलाएं, इससे उसपर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा की उस जैसे बहुत से लोग यही काम कर रहे हैं, इसका एक फायदा ये भी है की अगर आपको लगता है की आप अपने डाउनलाइन के किसी सवाल का जवाब नही दे पाते तो अपने सीनियर के सामने उस बात को रखें शायद आपके सीनियर उस बात को अच्छे से क्लीयर कर दे जो आप नहीं कर पाए, पर हां हो सके तो आप अपने सीनियर को पहले ही उस व्यक्ति के बारे में बता दें की आप उसे मिलाने वाले हैं, साथ ही अपने सीनियर को उस व्यक्ति का बैकग्राउंड भी बता दें ताकि सीनियर को बात करने और समझने में आसानी हो।

10. बात को पॉजिटिव पॉइंट पर खतम करें

आपने जिनको प्लान दिया उनसे विदा लेते वक्त कभी भी नेगेटिव बातें न बोलें जैसे – तो आप ज्वॉइन करेंगे न?, क्या आप कल आओगे ? इस तरह की नेगेटिव बातें कभी न बोलें और उसके साथ फोन कॉल, वॉट्सएप, फेसबुक के जरिए संपर्क में रहें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Network Marketing Me Team Kaise Banaye के बारे में जाना, जिसमे मैने आपको 10 टिप्स बताए नेटवर्क बनाने का, इन टिप्स को फॉलो करके आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छी टीम बना सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी Network Marketing Me Team Banane Ke Tips के बारे में जान सकें।