नेटवर्क मार्केटिंग में कई तरह के मार्केटिंग प्लान होते हैं लेकिन बहुत सारे लोग एक मार्केटिंग प्लान के अधूरे ज्ञान की वजह से पूरी नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के मार्केटिंग प्लान को अंदाजा लगाने लगते है, ये ठीक इसी तरह से है जिस तरह से एक कुएं का मेंढक उस कुएं को ही पूरी दुनिया समझने लगता है और जब उसको कोई बताए बाहर की दुनिया के बारे में तो उसको बाहर की दुनिया पर विश्वास नही होता।
ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी जब आप किसी को इस बिजनेस की मार्केटिंग प्लान दिखाते हैं तो कई बार कुछ लोग ये ऑब्जेक्शन कर देते हैं की ये वही 2 के नीचे 2 लगाने वाला काम तो नही है? लेकिन समस्या ये नही है की उसने ऑब्जेक्शन किया, समस्या ये है की कई लोग इस ऑब्जेक्शन को हैंडल नही कर पाते जिसके वजह से वे एक पोटेंशियल प्रोस्पेक्ट को खो देते हैं। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं इस ऑब्जेक्शन को कैसे हैंडल किया जाता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में मैं आप सभी को इस ऑब्जेक्शन को हैंडल करने का तरीका बताऊंगा।
2 के नीचे 2 लगाने वाला काम तो नही है? Network Marketing Objection Handling
तो जब आपका प्रोस्पेक्ट ये ऑब्जेक्शन करे तो सबसे पहले तो आपको उसे इस बिजनेस के प्रति Educate करना है, नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री की Potential को समझाना है क्योंकि ज्यादातर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी नहीं होती और वे सुनी सुनाई बातों में आकर इस बिजनेस को जज करने लगते हैं जिसके वजह से वे ऑब्जेक्शन करते हैं।
असल में जो व्यक्ति ये ऑब्जेक्शन कर रहा है इसके पीछे का लॉजिक उसको भी पता नहीं होगा, या ये भी हो सकता है की उसे इस बिजनेस की आपसे ज्यादा जरूरत हो लेकिन फिर भी वो इस बिजनेस में आने से मना कर रहा है क्योंकि उसे इस बिजनेस की पोटेंशियल के बारे में नही पता, तो यह आपका काम है की उसे एजुकेट करना और इस बिजनेस की पोटेंशियल को समझाना।
जब आपसे कोई यह सवाल करे की 2 के नीचे 2 लगाने वाला काम तो नही है तो आप उसे बजाय जवाब देने के उल्टा उससे ही जवाब कर सकते हो की ये क्या होता है, क्या आप इसके बारे में डिटेल में बता सकते हैं। तो बोलेगा वही मेंबर बनाने वाला काम, चैन बनाने वाला काम, तब आप उसको बोल सकते हैं की मेंबर बनाने में क्या गलत काम है, आजकल तो हर कोई मेंबर बना रहा है जिम में, सैलून में, Resturant में, अगर मेंबर नही बनेगा तो ये दुनिया कैसे चलेगी, हर काम में मेंबर बनाना पड़ता है। इतना बोल देंगे तो वो खुद डाउट में पड़ जाएगा क्योंकि उसके इस आब्जेक्शन का कोई लॉजिक ही नही बनता।
हो सकता है वो यहां पर दूसरा आब्जेक्शन कर दे की ऐसा काम मेरे एक दोस्त ने भी किया था और छोड़ दिया। क्योंकि उसके पहले ऑब्जेक्शन का खुद उसके पास कोई लॉजिक नही है और वो सुनी सुनाई बातों से यह ऑब्जेक्शन कर रहा है, तो अगर वह दूसरा आब्जेक्शन करता है की मेरे दोस्त ने भी किया था तब आप उसको बता सकता हैं की क्या आप वाकई में इस बिजनेस के बारे में सही जानकारी लेना चाहते हैं, अगर आपको इस बिजनेस की सही जानकारी चाहिए तो उन लोगों से पूछिए जो इस बिजनेस से पैसा कमा रहे हैं और अपने लाइफ में कामयाब हैं, उनसे नही जो छोड़ चुके हैं, क्योंकि किसी भी काम की सही जानकारी हमें उनसे मिलती है जो उस काम को कर रहे होते हैं।
यहां पर आप उसको इस बिजनेस की फैक्ट्स बताने हैं की क्या गलत है और क्या सही, इस बिजनेस की पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो प्वाइंट रखने हैं। अगर वह इस बिजनेस की पोटेंशियल को समझ जाएगा तो खुद ही ज्वाइन कर लेगा, आपको उसे कन्विंस करने की जरूरत नही पड़ेगी। बस उसको सही और गलत की पहचान करानी है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना 2 के नीचे 2 लगाने वाला काम तो नही है? Network Marketing Objection Handling के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस ऑब्जेक्शन को हैंडल करना सीख सकें।